Latest Hindi Banking jobs   »   SBI/IBPS PO रीजनिंग क्विज : 10th...

SBI/IBPS PO रीजनिंग क्विज : 10th October – Revision Test

 SBI/IBPS PO रीजनिंग क्विज : 10th October – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: Revision Test

Directions (1-5): निम्न जानकारी का अध्ययन कीजिये और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

 P, Q, R, S, T, U, V, W, X और Y नामक दस व्यक्ति हैं। उन्हें अलग-अलग महीनों यानी जनवरी, मार्च, अप्रैल, जून और जुलाई की 14 और 19 तारीख को नियुक्तियां मिलीं, लेकिन जरूरी नहीं कि समान क्रम में हो।

V को उस महीने में नियुक्ति मिली, जिसमें दिनों की विषम संख्या है लेकिन जनवरी में नहीं। V और W के बीच चार व्यक्तियों को नियुक्ति मिली। T को सम तिथि पर नियुक्ति नहीं मिली। V को W से पहले नियुक्ति मिली। X को उस महीने में नियुक्ति मिली, जिसमें दिनों की विषम संख्या है। S को महीने की सम तिथि पर एक नियुक्ति मिली, जिसमें T के बाद सम दिनों की संख्या है। P को T से ठीक पहले नियुक्ति मिली। X और Y के बीच केवल दो व्यक्तियों को नियुक्ति मिली। U को R के ठीक बाद नियुक्ति मिली, लेकिन अप्रैल और जनवरी में नहीं। Q और U के बीच केवल तीन व्यक्तियों को नियुक्ति मिली। T और U को एक ही तारीख पर लेकिन अलग-अलग महीनों में नियुक्ति मिली।

Q1. निम्नलिखित में से किसे 31 दिनों से कम वाले महीने में नियुक्ति मिली?

(a)T

(b)W

(c)Y

(d)U

(e)दोनों (b) और (c)

Q2. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और इसलिए वे एक समूह बनाते हैं। निम्नलिखित में से कौन सा एक उस समूह से संबंधित नहीं है?

(a) Q

(b) U

(c) S

(d) T

(e) W

Q3. निम्नलिखित में से कौन पहले और अंतिम दिन नियुक्ति प्राप्त करने वाले व्यक्ति हैं?

(a) R, X

(b) P, Y

(c) Q, U

(d) P, U

(e) V, P

Q4. T और Y के बीच कितने व्यक्तियों को नियुक्ति मिली?

(a) कोई नहीं

(b) चार से अधिक

(c) तीन

(d) चार

(e) दो

Q5. निम्नलिखित में से किसे 19 जून को नियुक्ति मिली? 

(a) S

(b) W

(c) T

(d) Y

(e) R

Directions (6-10): ये प्रश्न निम्नलिखित छह संख्याओं पर आधारित हैं।

412  646  734  255  536  876

Q6. यदि हम प्रत्येक संख्या के दूसरे अंक में 2 जोड़ते है और प्रत्येक संख्या के पहले अंक में से 1 घटाते है, तो दी गई संख्याओं में से कौन सबसे छोटी संख्या होगी? 

(a) 646

(b) 536

(c) 255

(d) 412

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q7. यदि प्रत्येक संख्या में सभी अंकों को संख्या से बढ़ते क्रम में लिखा जाता है, तो दी गई संख्या में से कौन सी संख्या दूसरी सबसे बड़ी होगी?

(a) 412

(b) 646

(c) 255

(d) 536

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q8. यदि प्रत्येक संख्या के पहले दो अंकों को आपस में बदल दिया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन सी संख्या सबसे बड़ी संख्या होगी?

(a) 734

(b) 536

(c) 646

(d) 412

(e) 876

Q9. प्रत्येक संख्या में, यदि हम पहले अंक में 1 घटाते हैं और अंतिम अंक में 1 जोड़ते हैं, तो इनमें से कौन सी संख्या दूसरी सबसे छोटी संख्या होगी?

(a) 734

(b) 255

(c) 876

(d) 412

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q10. यदि हम प्रत्येक संख्या के सभी विषम अंकों को शून्य से बदल दिया जाता है, तो निम्न में से कौन सी संख्या सबसे छोटी होगी?

(a) 734   

(b) 536

(c) 412

(d) 255

(e) 876

Q11. एक निश्चित कूट भाषा में ‘DOME’ को ‘8943’ के रूप में लिखा जाता है, और ‘MEAL’ को ‘4321’ के रूप में लिखा जाता है। तो कूट ‘38249’ के लिए वर्णों का कौन-सा समूह बनाया जा सकता है?

(a) EOADM

(b) MEDOA

(c) EMDAO

(d) EDAMO

(e) MEAOD

Q12. शब्द “PREVENTIVE” में वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक के बीच उतने ही वर्ण हैं जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला में हैं?

(a) कोई नहीं 

(b) एक 

(c) दो

(d) तीन 

(e) तीन से अधिक 

Q13. यदि शब्द ‘CURVATURE’ के पहले, तीसरे, पांचवें और नौवें वर्णों से केवल एक ही अर्थपूर्ण शब्द बनाना संभव है, तो शब्द का दूसरा वर्ण कौन सा होगा? यदि ऐसे एक से अधिक शब्द बन सकते हैं, तो उत्तर के रूप में X दीजिये। यदि ऐसा कोई शब्द नहीं बनाया जा सकता है, तो अपना उत्तर K दीजिये।

(a) R

(b) C

(c) X

(d) E

(e) K

Q14. शब्द SURROUND के प्रत्येक स्वर को अंग्रेजी वर्णमाला के अगले वर्ण से बदल दिया जाता है और प्रत्येक व्यंजन को अंग्रेजी वर्णमाला के पिछले वर्ण से बदल दिया जाता है। तो नई व्यवस्था में निम्नलिखित में से कौन दायें छोर से दूसरा होगा?

(a) M

(b) C

(c) V

(d) P

(e) R

Q15. संख्या 54378926 के पहले और दूसरे अंक के स्थान आपस में बदल दिए जाते हैं। इसी तरह, तीसरे और चौथे अंक के स्थान आपस में बदल दिए जाते हैं और इसी तरह आगे भी। निम्नलिखित में से कौन सा पुनर्व्यवस्था के बाद बायें छोर से छठा अंक होगा?

(a) 6

(b) 8

(c) 9

(d) 2

(e) 7

SOLUTIONS:


SBI/IBPS PO रीजनिंग क्विज : 10th October – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_4.1SBI/IBPS PO रीजनिंग क्विज : 10th October – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_5.1






Reasoning Ability Quiz For IBPS Clerk/NIACL AO Prelims 2021- 5th October_110.1

Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

Reasoning Ability Quiz For IBPS Clerk/NIACL AO Prelims 2021- 5th October_120.1

SBI/IBPS PO रीजनिंग क्विज : 10th October – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_8.1