Latest Hindi Banking jobs   »   SBI PO 2019 Reasoning Quiz: 4th...

SBI PO 2019 Reasoning Quiz: 4th May

प्रिय उम्मीदवारों,


SBI PO 2019 Reasoning Quiz: 4th May



Reasoning Questions for SBI PO Prelims 2019:

तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है। प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है।  परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है और आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है।




Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

सात व्यक्ति A, B, C, D, E, F और G की रविवार से शनिवार तक एक समान हफ्ते में सात विभिन्न दिनों पर परीक्षा हैं.
E से पहले तीन से अधिक व्यक्तियों की परीक्षा है. G की परीक्षा D से पहले है और उनके मध्य केवल दो व्यक्तियों की परीक्षा है. C की परीक्षा A से ठीक पहले है और इनमें से किसी की भी सोमवार को परीक्षा नहीं है. B की परीक्षा F से ठीक पहले है. F और G में परीक्षा देने वाले व्यक्तियों की संख्या D और A के मध्य परीक्षा देने वाले व्यक्तियों से कम है.


Q1. सोमवार को किसकी परीक्षा है?

A
B
C
D
इनमें से कोई नहीं
Solution:

SBI PO 2019 Reasoning Quiz: 4th May | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q2. F के ठीक पहले किसकी परीक्षा है?

A
B
C
D
इनमें से कोई नहीं
Solution:

SBI PO 2019 Reasoning Quiz: 4th May | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q3. B और C के मध्य कितने व्यक्तियों की परीक्षा है?

A
B
C
D
इनमें से कोई नहीं
Solution:

SBI PO 2019 Reasoning Quiz: 4th May | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q4. शनिवार को किसकी परीक्षा है?

A
B
C
D
इनमें से कोई नहीं
Solution:

SBI PO 2019 Reasoning Quiz: 4th May | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q5. E के ठीक बाद किसकी परीक्षा है?

A
B
C
D
इनमें से कोई नहीं
Solution:

SBI PO 2019 Reasoning Quiz: 4th May | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Directions (6–10): नीचे दिए गए प्रश्न निम्नलिखित तीन अंक वाली पांच संख्याओं पर आधारित हैं:


369     717     922     625     434


Q6. यदि सभी संख्याओं को बाएं से दायें बढ़ते क्रम में व्यवस्थित किया जाए, तो नई व्यवस्था के मध्य वाली संख्या के पहले और अंतिम अंक का गुणनफल क्या होगा?

16
30
27
49
18
Solution:

exactly middle- 625 after arranging in the ascending order
Product of the first and the last digit of 625= 6x5= 30

Q7. यदि प्रत्येक संख्या में पहले और तीसरे अंक के स्थान को आपस में बदल दिया जाए तो दूसरी सबसे छोटी संख्या के अंकों का योग क्या होगा?

13
15
16
11
20
Solution:

434 is the second lowest number after arranging the first and last digit of each of the numbers
Sum of all digits= 4 + 3 + 4 = 11

Q8. यदि प्रत्येक विषम संख्या से एक घटाया जाए और प्रत्येक सम संख्या में दो जोड़ा जाए, तो सबसे छोटी संख्या के तीसरे अंक और पहले अंक के मध्य कितना अंतर होगा?

 शून्य
6
4
2
5
Solution:

288 is the lowest one
Required difference = 8 – 2 = 6

Q9. यदि सबसे बड़ी संख्या के पहले अंक को सबसे छोटी संख्या के तीसरे अंक से विभाजित किया जाए तो परिणाम क्या होगा?

0.5
1
2
2.2
इनमें से कोई नहीं
Solution:

first digit of the highest number = 9
Third digit of the lowest number = 9
So 9/9 = 1

Q10. यदि प्रत्येक संख्या में सभी अंकों को संख्या के भीतर बाएं से दायीं ओर घटते क्रम में व्यवस्थित किया जाए, तो नई व्यवस्था में निम्नलिखित में से कौन सी दूसरी सबसे बड़ी संख्या होगी?

369
717
922
625
इनमें से कोई नहीं
Solution:

922 is the second highest number after arranging the digits in descending order.

Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रश्नों में, यदि सभी कथन सत्य हैं. दिए गए तीन निष्कर्षों में से सत्य निष्कर्ष ज्ञात कीजिये और अपना उत्तर दीजिये. 


Q11.कथन: X ≥ A, X = L, Y<A
निष्कर्ष: I. A<L
II. L ≤ Y
III. Y>X

केवल I सत्य है
केवल I और II सत्य हैं 
 केवल I और III सत्य हैं
केवल II और III सत्य हैं 
कोई सत्य नहीं  है 
Solution:

(I) A < L (False) (II) L ≤ Y (False) (III) Y > X (False)

Q12.कथन:  E = H, T > C, E ≤ T 
निष्कर्ष: I. C < E
II. T ≥ H
III. C < H

 केवल I सत्य है
केवल III सत्य है
I और III सत्य हैं 
II और III सत्य हैं 
इनमें से कोई नहीं
Solution:

(I) C < E (False) (II) T ≥ H (True) (III) C < H (False)

Q13.कथन: G < T, G < R, Q  T
निष्कर्ष: I. R > T
II. R ≤ T 
III. Q < G

 केवल I सत्य है
या तो I या II सत्य है
या तो II या III सत्य है
कोई सत्य नहीं  है
केवल III सत्य है 
Solution:

(I) R > T (False) (II) R ≤ T (False) (III) Q < G (False)

Q14. कथन: M < R, A ≤ J, R > A 
निष्कर्ष: I. J > R 
II. M < A
III. M < J

 कोई सत्य नहीं  है
 केवल I सत्य है
केवल II सत्य है
II और III सत्य हैं 
I और II सत्य हैं
Solution:

(I) J > R (False) (II) M < A (False) (III) M < J (False)

Q15.कथन: N = K, J ≥ M, M < N 
निष्कर्ष: I. J > N 
II. J > K
III. K > M

 केवल I सत्य है
Only II is true
I and II are true
Only III is true
None of these
Solution:

(I) J > N (False) (II) J > K (False) (III) K > M (True)

               






You may also like to Read:

   SBI PO 2019 Reasoning Quiz: 4th May | Latest Hindi Banking jobs_9.1      SBI PO 2019 Reasoning Quiz: 4th May | Latest Hindi Banking jobs_10.1


Print Friendly and PDF