SBI Clerk Notification 2022: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, SBI क्लर्क अधिसूचना 2022 (SBI Clerk 2022 Notification) बहुत जल्द अपनी आधिकारिक वेबसाइट @https://sbi.co.in पर जारी करने वाला है. एसबीआई हर साल क्लर्क के पदों पर वैकेंसी निकालती है. इस साल भी जल्द ही नोटिफिकेशन जारी की जाएगी. हर साल एसबीआई क्लर्क भर्ती का नोटिफिकेशन जनवरी से अप्रैल महीने के बीच जारी किया जाता रहा है. लेकिन इस वर्ष इसे लेकर अगस्त माह तक कोई अपडेट नहीं आया है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट की माने तो अगस्त महीने के अंत तक या सितंबर के पहले सप्ताह तक जारी किया जा सकता है. हालांकि अभी तक एसबीआई की ओर से कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. इस आर्टिकल में उम्मीदवार एसबीआई क्लर्क भर्ती से जुड़े update देख सकते है.
SBI Clerk Notification 2022: New Update
वे सभी उम्मीदवार जो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एसबीआई क्लर्क भर्ती का इंतजार कर रहे और इस साल SBI भर्ती को टारगेट कर रहे है उनके लिए एक अच्छी खबर है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अगस्त महीने के अंत तक या सितंबर के पहले सप्ताह तक एसबीआई क्लर्क भर्ती 2022 (SBI Clerk Exam 2022) के लिए अधिसूचना जारी कर देगा. एसबीआई क्लर्क भर्ती 2022 (SBI Clerk Exam 2022) परीक्षा की तैयारी करने की सोच रहे हैं तो यहां हम कुछ आपको टिप्स बताएंगे जिसे फॉलो कर आप पहले अटेम्प्ट में ही या परीक्षा क्रैक कर सकते हैं.
SBI क्लर्क 2022: चयन प्रक्रिया (SBI Clerk 2022: Selection Process)
SBI क्लर्क 2022 चयन प्रक्रिया में दो चरण होंगे:
- प्रीलिम्स परीक्षा (Prelims Exam)
- मुख्य परीक्षा (Mains Exam)
SBI Clerk Notification 2022: SBI क्लर्क परीक्षा पैटर्न और सिलेबस 2022
सबसे पहले उम्मीदवार को एग्जाम पैटर्न और एग्जाम की पूरी सिलेबस जानकारी होनी चाहिए. आपको बता दें कि यह परीक्षा दो चरणों में कराई जाती है. सबसे पहले उम्मीदवारों को प्रीलिम्स परीक्षा (SBI Prelims Exam 2022) देनी होगी. प्रीलिम्स में सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवार मेंस परीक्षा देने के लिए पात्र होंगे. ध्यान रहे कि एसबीआई क्लर्क की परीक्षा में इंटरव्यू राउंड (No Interview in SBI Clerk Exam) नहीं होता है. उम्मीदवार आर्टिकल में SBI क्लर्क परीक्षा पैटर्न और सिलेबस (SBI Clerk Pattern in Hindi and SBI Clerk Syllabus in Hindi) की विस्तृत जानकारी देख सकते है.
एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2022
एसबीआई क्लर्क की प्रीलिम्स परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं. प्रत्येक प्रश्न एक नंबर का होता है यानी कुल 100 अंक का पेपर तैयार किया जाता है. इसमें इंग्लिश लैंग्वेज से 30 प्रश्न, क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड (QA) से 35 सवाल और रिजनिंग एबिलिटी से 35 सवाल पूछे जाते हैं. इस परीक्षा में उम्मीदवारों को 60 मिनट का समय मिलता है.
एसबीआई क्लर्क मेंस परीक्षा 2022
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया क्लर्क की प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को मेंस परीक्षा में शामिल होना होता है. मेंस परीक्षा में 4 विषय शामिल होते हैं. इसमें रिजनिंग एंड कंप्यूटर एप्टिट्यूड से 50 प्रश्न होते हैं और इस विषय से 60 अंकों का प्रश्न पूछा जाता है. इंग्लिश विषय से 40 प्रश्न पूछे जाते हैं और प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होता है. क्यू ए से 50 प्रश्न 50 अंकों के पूछे जाते हैं और फाइनेंशियल अवेयरनेस विषय से भी 50 प्रश्न पूछे जाते हैं. ऐसे में मेंस परीक्षा में कुल 190 प्रश्न पूछे जाते हैं और यह पेपर फुल 200 अंक का होता है. बता दें कि यह परीक्षा 2 घंटे 40 मिनट का होता है.
जानें कैसे करें एसबीआई क्लर्क 2022 की तैयारी
इस परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे पहले एक प्रॉपर स्टडी शेड्यूल बनाएं. परीक्षा की पूरी सिलेबस को समझें और सभी विषयों पर बराबर समय देते हुए एक स्टडी रूटीन बनाएं, इसके साथ ही बैंकिंग से जुड़ी सभी खबरों को ध्यान से पढ़ें. पुरानें पेपरों को जरूर सॉल्व करें ताकि आपको परीक्षा पैटर्न और प्रश्नों के सही लेवल का अनुमान मिल जाएगा.