Latest Hindi Banking jobs   »   SBI क्लर्क प्रीलिम्स मेमोरी बेस्ड Questions...

SBI क्लर्क प्रीलिम्स मेमोरी बेस्ड Questions 2020 : Quant, English and Reasoning से पूछे गए प्रश्न – Free PDF

SBI क्लर्क प्रीलिम्स मेमोरी बेस्ड Questions 2020 : Quant, English and Reasoning से पूछे गए प्रश्न – Free PDF | Latest Hindi Banking jobs_2.1


SBI Clerk Prelims Memory Based Question Paper: SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षाएं 22 फरवरी 2020 से शुरू हो गई है. प्रीलिम्स परीक्षा पहले दिन 4 शिफ्ट में आयोजित की गई. इस परीक्षा के माध्यम से  भारतीय स्टेट बैंक 8000+ Junior Associates या क्लर्क को देश के विभिन्न राज्यों में भर्ती करेगा. जो स्टूडेंट्स आगे SBI क्लर्क प्रीलिम्स या अन्य किसी बैंकिंग परीक्षा में बैठने वाले हैं, उन्हें मेमोरी बेस्ड पेपर से प्रैक्टिस जरुर करना चाहिए. इसकी मदद से आपका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा और लेटेस्ट पैटर्न को समझने में मदद मिलेगी. हम यहाँ 22 फरवरी 2020 को हुए SBI Clerk prelims Exam 2020 के चार शिफ्ट में हुई परीक्षाओं के मेमोरी बेस्ड का फ्री PDF हम यहाँ उपलब्ध करा रहे हैं.  


SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2020- परीक्षा में प्रश्नों का स्तर

SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2020 मध्यम स्तर की थी, जो बैंकिंग क्षेत्र की recruitment के conventional question pattern के लगभग समान ही था.


SBI क्लर्क प्रीलिम्स मेमोरी बेस्ड पेपर PDF क्या है?

बैंकिंग क्षेत्र की भर्ती परीक्षा के Trend के अनुसार पिछली SBI परीक्षाओं और हाल ही में आयोजित IBPS और RBI परीक्षाओं में देखा गया है कि विभिन्न शिफ्ट में पूछे जाने वाले Questions के Level और Types  थोड़ा बहुत बदलाव के साथ समान होते हैं. इस प्रकार देखने तो मेमोरी बेस्ड उन स्टूडेंट्स के लिए बहुत Imporatant है जो आगामी दिनों में SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा बैठने वाले हैं. हम यहाँ वो प्रश्न मेमोरी बेस्ड पेपर के माध्यम से उपलब्ध करा रहे हैं जो आज 22 फरवरी को SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा की विभिन्न शिफ्टों में पूछे गए थे.

SBI क्लर्क प्रीलिम्स English के Question Paper

अंग्रेजी भाषा अनुभाग में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार मध्यम स्तर के थे. सभी शिफ्ट में एक कहानी पर आधारित Reading Comprehension का केवल एक सेट था. अधिकृत प्रश्न vocabulary पर आधारित थे, जैसे  cloze test, fillers, word usage etc.

Shift 1 के अंग्रेजी भाषा अनुभाग में पूछे गए प्रश्नों के प्रकार नीचे दिए गए हैं:

टॉपिक्स  No. of Questions स्तर 
Reading Comprehension 10  आसान-मध्यम
Identify the correct sentence 05 आसान
Identify the incorrect word in a sentence 05 आसान
Cloze Test 05 आसान
Sentence Rearrangement (jumbled parts of a single sentence) 05 आसान
Total 30 आसान



SBI क्लर्क प्रीलिम्स क्वांट Question Paper

क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन का स्तर कठिनाई में मध्यम था और परीक्षा में प्रश्नों के type इस प्रकार थे – डेटा विश्लेषण, नंबर सीरीज, सरलीकरण और अनुमान, Arithmetic Word Problem.
Shift 1 के न्यूमेरिकल एबिलिटी सेक्शन में पूछे गए प्रश्नों के प्रकार नीचे दिए गए हैं.

टॉपिक्स  प्रश्नों के  प्रकार  स्तर 
Number Series (Missing) 05 आसान
Data Interpretation- Tabular 05 आसान-मध्यम
Quadratic Equations 05 Easy
Simplification 10 Easy
Arithmetic Word Problem 10 आसान-मध्यम
Total 35 आसान-मध्यम


SBI क्लर्क प्रीलिम्स रीजनिंग Question Paper

रीज़निंग अनुभाग में पज़ल्स और बैठने की व्यवस्था, रक्त संबंध, वर्णमाला, दिशा निर्देश, अल्फा-न्यूमेरिक-सिंबल सीरीज़, न्याय और असमानता के प्रश्न थे. प्रश्नों का स्तर मध्यम से आसान था ————-
Shift 1 के रीज़निंग एबिलिटी सेक्शन में पूछे गए प्रश्नों के प्रकार नीचे दिए गए हैं :

टॉपिक्स प्रश्नों के  प्रकार  स्तर 
Puzzles and Seating Arrangement 15  आसान-मध्यम
Direction Sense 05 आसान
Numeric Series 05 आसान
Syllogism 04 आसान
Inequality 03 आसान
Alphabet Based (Imported, Objects, Inheritance) 03 आसान
Total 35 आसान



22 फरवरी को आयोजित SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2020 के Question Paper और Solutions

यहां 22 फरवरी को आयोजित SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2020 परीक्षा में पूछे गए (memory based) प्रश्नों की पूरी PDF है. आप नीचे दिए गए लिंक में रजिस्टर करके  सीधे Question Paper और Solutions का PDF डाउनलोड करें.