Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk Mains Exam Analysis 2024...

SBI Clerk Mains Exam Analysis 2024 (25 February) – SBI क्लर्क मेन्स परीक्षा विश्लेषण 2024, शिफ्ट 2

SBI Clerk Mains Exam Analysis 2024

भारतीय स्टेट बैंक ने 25 फरवरी को SBI क्लर्क मेन्स परीक्षा 2024 शिफ्ट 2 (SBI Clerk Mains Exam 2024 Shift 2) सफलतापूर्वक आयोजित की है. SBI क्लर्क मेन्स परीक्षा विश्लेषण 2024 उन सभी उम्मीदवारों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता जो आगामी किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे है. हमारी टीम ने परीक्षा समाप्त होने के बाद एग्जाम देकर केंद्रों से बाहर निकलने वाले छात्रों से SBI क्लर्क मेन्स परीक्षा की दूसरी शिफ्ट का Review लिया है. इस आर्टिकल में हमने SBI क्लर्क मेन्स परीक्षा विश्लेषण 2024 के गुड एटेम्पट, अनुभाग-वार विश्लेषण और परीक्षा का कठिनाई स्तर दिए हैं.

SBI Clerk Mains Exam Analysis 2024: Difficulty Level

एसबीआई क्लर्क मेन्स परीक्षा शिफ्ट 2 (SBI Clerk Mains Exam Shift 2) का कठिनाई स्तर परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर प्रदान किया जाता है. एसबीआई क्लर्क मेन्स परीक्षा शिफ्ट 2 (SBI Clerk Mains Exam Shift 2) का ओवरआल कठिनाई स्तर Moderate to Difficult था. यहां उम्मीदवार एसबीआई क्लर्क मेन्स परीक्षा शिफ्ट 2 (SBI Clerk Mains Exam Shift 2) के सेक्शन-वाइज कठिनाई स्तर चेक कर सकते हैं.

SBI Clerk Mains Exam Analysis 2024, Shift 2, 25 February: Difficulty Level
Section Difficulty Level
Reasoning Ability & Computer Moderate-Difficult
Quantitative Aptitude Moderate-Difficult
General Awareness (Financial) Moderate-Difficult
English Language Moderate
Overall Moderate-Difficult

SBI Clerk Mains Exam Analysis 2024: Good Attempts

SBI क्लर्क मेन्स परीक्षा 2024 के Overall गुड एटेम्पट 95-107 हैं. गुड एटेम्पट की गणना कई कारकों के आधार पर की जा रही है जैसे कि रिक्तियों की संख्या, परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवारों की संख्या, कठिनाई स्तर आदि. यहां हमने आज की एसबीआई क्लर्क मेन्स परीक्षा शिफ्ट में सेक्शन के अनुसार गुड एटेम्पट की संख्या प्रदान की है.

SBI Clerk Mains Exam Analysis 2024, Shift 2, 25 February: Good Attempts
Section Good Attempts
Reasoning Ability & Computer 29-32
Quantitative Aptitude 18-21
English Language 30-33
General/Financial Awareness 18-21
Overall 95-107

SBI Clerk Mains Exam Analysis 2024 in Hindi, Shift 1 (25 February)

SBI Clerk Mains Exam Analysis 2024: Section Wise

हम जानते है कि आप उन विषयों को जानना चाहते होंगे SBI क्लर्क मेन्स परीक्षा में जिनसे प्रश्न पूछे गए हैं, इसलिए हम आपको नीचे SBI क्लर्क मुख्य परीक्षा के सभी सेक्शन में पूछे गए टॉपिक और प्रश्नों का विश्लेषण प्रदान कर रहे हैं.

SBI Clerk Mains Exam Analysis 2024: Quantitative Aptitude

एसबीआई क्लर्क मेन्स परीक्षा दूसरी शिफ्ट के क्वांट का समग्र स्तर Moderate to Difficult था. अंकगणित सेक्शन में प्रश्न औसत, लाभ और हानि, समय और कार्य, प्रतिशत आदि से थे. नीचे हमने एसबीआई क्लर्क मेन्स परीक्षा का अनुभाग-वार विश्लेषण प्रदान किया है-

 

SBI Clerk Mains Exam Analysis 2024, Shift 2, 25 February: Quantitative Aptitude
Topics No. of Questions
Data Sufficiency 5
Q1-Q2 5
Approximation 3
Number Series 2
Arithmetic(Profit & Loss, Partnership, Time & Work, Probability, Mixture, Boat & Stream) 12
Quadratic Equation 3
DI(Pie Chart) 5
DI(Missing Table) 5
DI (Line + Table) 5
Caselet DI(Boat & Stream) 5
Total 50

 

SBI Clerk Mains Exam Analysis 2024: English Language

The difficulty level of English in SBI Clerk Mains Exam 2024 Shift 2, 25 February was Moderate. The questions in the exam were of the following topics

SBI Clerk Mains Exam Analysis 2024, Shift 2, 25 February: English
Topics No. of Questions
Reading Comprehension 1 7
Reading Comprehension 2 8
Error Detection 5
 Single Fillers 5
Starters 4
Word Rearrangement 5
Para Jumbles 2
Idioms Usage 4
Total 40

SBI Clerk Mains Exam Analysis 2024: Reasoning Ability & Computer Aptitude

उम्मीदवारों से प्राप्त समीक्षा और हमारे विश्लेषण के अनुसार, इस रीज़निंग एबिलिटी सेक्शन का समग्र स्तर Moderate to Difficult था. यहां हमने दी गई तालिका में रीज़निंग एबिलिटी सेक्शन के प्रश्न-वार वेटेज की संख्या प्रदान की है-

SBI Clerk Mains Exam Analysis 2024, Shift 2, 25 February: Reasoning Ability & Computer
Topics No. of Questions
Month + Date Puzzle(4 Months, 2 Dates-9,26, Variable-Country) 5
 Linear Seating Arrangement(8 Persons, Facing North 5
Circle(6 Person, Facing Centre) 1
Puzzle(8 Person Given, 5 Condition Given, Variable-Color) 5
Logical Reasoning 10
 Step Based Series(5 Step) 4
Machine Input(Coding Based) 5
Coding Box Based-Condition 3
Coded Inequality 4
Number Based 1
Blood Relation(Passage Based) 4
Data Sufficiency(2 Statement) 3
Total 50

 

SBI Clerk Mains Exam Analysis 2024: General Awareness

सामान्य जागरूकता अनुभाग में 35 मिनट की अनुभागीय समय अवधि के साथ 50 प्रश्न शामिल थे। यहां हमने आज की एसबीआई क्लर्क मेन्स परीक्षा 2024 में पूछे गए सामान्य जागरूकता प्रश्न प्रदान किए हैं-

  • डिजिटल भुगतान सूचकांक आधार वर्ष
  • 16वाँ वित्त आयोग
  • कोच्चि-लक्षद्वीप अंडर सी इंटरनेट केबल
  • बैंक ऑफ बड़ौदा पर जुर्माना
  • पृथ्वी विज्ञान काल
  • एकीकृत लोकपाल योजना
  • एनएचएआई और एनआरएससी-हरित आवरण सूचकांक
  • महिला सम्मान बचत योजना-आंशिक निकासी प्रतिशत
  • दावा न किया गया जमा
  • कैम्पा कोला-रिलायंस
  • यूपीआई वॉल्यूम दिसंबर माह
  • सकल घरेलू उत्पाद में कृषि का प्रतिशत योगदान
  • सूचीबद्ध भुगतान बैंक
  • आदित्य एल1 मिशन कक्षीय अवधि

 

GA question Asked in SBI Clerk Mains Exam 2024 in Hindi

 

FAQs

SBI Clerk Mains Exam Analysis 2024 (

SBI Clerk Mains Exam Analysis 2024 (