रीज़निंग एबिलिटी एक जटिल अनुभाग है। प्रत्येक उत्तीर्ण वर्ष के साथ, सभी संगठन उन प्रश्नों की जटिलता के स्तर को बढ़ा रहे हैं, जो किसी भी प्रारंभिक या मुख्य प्रश्न में पूछे जाते हैं। यह अंततः प्रश्न की संख्या को प्रभावित करता है जो आमतौर पर प्रयास कर सकता है। लेकिन यह सेक्शन तर्क पर आधारित है और नियमों को काफी अच्छी तरह से प्रैक्टिस किए जाने पर एकेड किया जा सकता है। इस महत्वाकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त करने का एकमात्र तरीका समर्पण के साथ निरंतर अभ्यास करना है। इसलिए आपको फाइनल के लिए सर्वश्रेष्ठ टूल के साथ तैयारी करने के लिए, आज की रीज़निंग क्विज़ स्टडी प्लान पर आधारित है और ठीक उसी तरह के प्रश्नों के पैटर्न हैं जो SBI Clerk Main 2019. में पूछी जा सकती हैं।
Directions (1-5):निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए तथा नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर दीजिए।
एक क्षैतिज सतह पर नौ डिब्बों को पश्चिम से पूर्व दिशा की ओर एक के बाद एक करके रखा गया है। वे या तो लाल या नीले रंग के हैं। समान रंगों के दो से अधिक डिब्बे एक दूसरे के निकट स्थान पर नहीं रखे हैं। A को किसी एक छोर पर रखा गया है। वह डिब्बा, जिसे बीच में रखा गया है, A के समान रंग का है। डिब्बा-I और डिब्बा-B के बीच तीन डिब्बों को रखा गया है लेकिन उनमें से कोई भी डिब्बा किसी भी छोर पर और A के निकट नहीं रखा गया है। अंतिम छोर पर रखे डिब्बे अलग-अलग रंगों के हैं। डिब्बा- F और I समान रंग के हैं लेकिन डिब्बा-B से अलग हैं। डिब्बा- G लाल रंग का है। डिब्बा-G और अंतिम छोर पर रखे डिब्बे (लेकिन A नहीं) के बीच केवल एक डिब्बा है, जो लाल रंग है। C और D के बीच तीन डिब्बे रखे हैं, जो डिब्बा C के पूर्व में है। डिब्बा-H और F एक दूसरे के निकट स्थान पर रखे हैं और उनमें से एक डिब्बा-A के निकट रखा है। डिब्बा-E, डिब्बा- B के पश्चिम में है। डिब्बा-B और डिब्बा-F के बीच चार डिब्बों से अधिक डिब्बे नहीं रखे हैं।.
Q1. इनमें से कौन-सा डिब्बा अंतिम छोर पर रखा हुआ है?
Q2. निम्नलिखित में से नीले रंग का डिब्बा कौन-सा है?
Q3. लाल रंग के डिब्बे का नीले रंग के डिब्बे का अनुपात कितना है?
Q4. डिब्बा- I और D के बीच कितने डिब्बे रखे हैं?
Q5. E के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
Directions (6-10): नीचे दिए गये प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथन दिए गये हैं. आपको निर्धारित करना है कि कथनों में दी गई जानकारी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है. सभी कथ्न्नो को ध्यान पूर्वक पढ़िए और निर्धारित कीजिये कौन सा संयोजन प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है. कम से कम कथनों के साथ उत्तर देने के लिए पर्याप्त विकल्प ही आपका उत्तर है
Q6. दी गई कूट भाषा में ‘boat’ को किस प्रकार लिखा जाएगा?
I. दी गई कूट भाषा में ‘sink or under paper’ को ‘to ka na sa’ लिखा जाता है.
II. दी गई कूट भाषा में ‘you come paper sink’ को ‘ja ka ta sa’ लिखा जाता है.
III. दी गई कूट भाषा में ‘paper boat sink or under’ को ‘na ho ka sa to’ लिखा जाता है.
Code for ‘sink or under paper’ - to ka na sa
Code for ‘boat’ - ho
Q7. दी गई कूट भाषा में ‘boat’ को किस प्रकार लिखा जाएगा?I. दी गई कूट भाषा में ‘sink or under paper’ को ‘to ka na sa’ लिखा जाता है.
II. दी गई कूट भाषा में ‘you come paper sink’ को ‘ja ka ta sa’ लिखा जाता है.
III. दी गई कूट भाषा में ‘paper boat sink or under’ को ‘na ho ka sa to’ लिखा जाता है.
Q8. डैनी किस वर्ष में पैदा हुआ था?
I. डैनी, भास्कर से 6 वर्ष बड़ा है.
II. भास्कर का भाई 1947 में पैदा हुआ था.
III. भास्कर अपने भाई से दो वर्ष छोटा है.
Q9. L, T, G और F में से सबसे छोटा कौन है?
I. G, F से छोटा है लेकिन L और T से बड़ा है.
II. F सबसे बड़ा है.
III.L, T से बड़ा है.
Q10. P, Q, R, S और T में यदि सभी का उत्तर की ओर उन्मुख हाँ तो इनमें से कौन P के दायें से तीसरे स्थान पर खड़ा है?
I. Q, T और R के मध्य खड़ा है.
II. S, P और T के मध्य खड़ा है.
III. Q, T के दायें खड़ा है.
Directions (11-15):निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए तथा दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक निश्चित कूट भाषा में‘tap cloth to care’ को ‘V2 E4 V3 E5’ के रूप में लिखा जाता है
‘nap many in required’ को ‘P2 O5 K3 T9’ के रूप में लिखा जाता है और
‘pens demand free’ को ‘R5 F7 H5’ के रूप में लिखा जाता है
Q11. दी गयी कूट भाषा में, निम्नलिखित में से किस शब्द को ‘G5’ के रूप में कूटबद्ध किया जा सकता है?
(i) The first letter of the code represents the second next letter (according to the alphabetical series) of the first letter of the word.
(ii) The second part i.e. the numerical part of the code represents the total number of letter in the word plus one if the total numbers of letters in the word is even and the total number of letters minus one, if the total number of letters in the word is odd.
Q12.दी गयी कूट भाषा में, ‘coach’ के लिए क्या कूट है?
(i) The first letter of the code represents the second next letter (according to the alphabetical series) of the first letter of the word.
(ii) The second part i.e. the numerical part of the code represents the total number of letter in the word plus one if the total numbers of letters in the word is even and the total number of letters minus one, if the total number of letters in the word is odd.
Q13. दी गयी कूट भाषा में, निम्नलिखित में से किस शब्द को ‘U5’ के रूप में कूटबद्ध किया जा सकता है?
(i) The first letter of the code represents the second next letter (according to the alphabetical series) of the first letter of the word.
(ii) The second part i.e. the numerical part of the code represents the total number of letter in the word plus one if the total numbers of letters in the word is even and the total number of letters minus one, if the total number of letters in the word is odd.
Q14. दी गयी कूट भाषा में ‘safety’ के लिए क्या कूट है?
(i) The first letter of the code represents the second next letter (according to the alphabetical series) of the first letter of the word.
(ii) The second part i.e. the numerical part of the code represents the total number of letter in the word plus one if the total numbers of letters in the word is even and the total number of letters minus one, if the total number of letters in the word is odd.
Q15. दी गयी कूट भाषा में ‘Prooved’ के लिए क्या कूट है?
(i) The first letter of the code represents the second next letter (according to the alphabetical series) of the first letter of the word.
(ii) The second part i.e. the numerical part of the code represents the total number of letter in the word plus one if the total numbers of letters in the word is even and the total number of letters minus one, if the total number of letters in the word is odd.
- Check the Study related Articles Here
- Study Notes for All Banking Exams 2018
- Bankers Adda Daily Questions for SBI PO, IBPS PO Clerk & Bank Exams