Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk 2020 : बिना कोचिंग...

SBI Clerk 2020 : बिना कोचिंग के ऐसे करें क्रैक

SBI Clerk 2020 : बिना कोचिंग के ऐसे करें क्रैक | Latest Hindi Banking jobs_2.1

SBI देश का प्रतिष्ठित बैंक है जो प्रतिवर्ष विभिन्न पदों में उम्मीदवारों की भर्ती के लिए परीक्षाएं आयोजित करता हैं. जनवरी की शुरुआत में SBI ने SBI क्लर्क 2020 भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया था. उल्लेखित नोटिफिकेशन के अनुसार 8000 से भी अधिक उम्मीदवारों की भर्ती इस वर्ष क्लर्क के रूप में की जानी है. अगर आप उन उम्मीदवारों में है जो कोचिंग या अन्य कोई सुविधा के बिना सेल्फ स्टडी के माध्यम से सफलता प्राप्त करना चाहते हैं और इसे लेकर confuse हैं तो हम आपको बता दे कि आप सेल्फ स्टडी से भी SBI Clerk 2020 में सफलता प्राप्त कर सकते हैं बशर्ते कड़ी मेहनत और स्ट्रेटेजी के साथ आगे बढ़ें. हम आज यहाँ बताएँगे कि कैसे आप बिना किसी कोचिंग के सेल्फ स्टडी से SBI क्लर्क 2020 क्रैक कर सकते हैं?

जब आप किसी बैंकिंग परीक्षा को अपना टारगेट बनाते हैं तो आपको सबसे पहले  परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को समझना चाहिए. हम यहाँ SBI क्लर्क परीक्षा पैटर्न की विस्तृत चर्चा करेंगे जिससे आप पैटर्न को समझ सकें. SBI क्लर्क प्रक्रिया 2 चरणों में आयोजित की जाएगी प्रीलिम्स और मेन्स. मेंस परीक्षा के बाद भाषा प्रवीणता परीक्षा(LPT) का आयोजन भी किया जायेगा. फाइनल मेरिट लिस्ट मेंस परीक्षा के आधार पर तैयार की जाएगी. 

चरण-Iप्रीलिम्स परीक्षा 

प्रीलिम्स परीक्षा में 100 अंकों के वैकल्पिक प्रश्न पूछे जायेंगे| जिसके लिए अभ्यार्थी को कुल 1 घंटे का समयावधि दी जायेगा. प्रीलिम्स परीक्षा प्रश्नपत्र को 3 खण्डों में विभाजित किया गया है जिनमें से प्रत्येक खंड के लिए आपको 20 मिनट दिए जायेंगे.
क्र.सं.
खंड(विषय)
प्रश्नों की संख्या
कुल अंक
समयसीमा
1
English Language
30
30
20 मिनट
2
संख्यात्मक अभियोग्यता
35
35
20 मिनट
3
तार्किक योग्यता
35
35
20 मिनट

कुल
100
100
60 मिनट

चरण – IIमेंस परीक्षा 

मेंस परीक्षा का पैटर्न (वैकल्पिक):
क्र.सं.
खंड(विषय सूची)
प्रश्नों की संख्या
अंक
समयसीमा
1.
सामान्य और वित्तीय जागरूकता
50
50
35 मिनट
2.
General English
40
40
35 मिनट
3.
संख्यात्मक अभियोग्यता
50
50
45 मिनट
4.
तार्किक और कंप्यूटर योग्यता
50
60
45 मिनट

कुल
190
200
घंटे 40 मिनट



सुचना –
प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा दोनों पारिक्षाओं में गलत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्किंग है| प्रत्येक प्रश्न के लिएजिस पर एक गलत उत्तर दिया गया हैउस प्रश्न के लिए दिए गए अंकों में से एक-चौथाई अंक को आपके प्राप्त अंकों से घटा लिया लिया जायेगा| यदि कोई प्रश्न रिक्त छोड़ दिया जाता हैअर्थात उम्मीदवार द्वारा कोई उत्तर नहीं दिया जाता हैतो उस प्रश्न पर कोई नेगटिव मार्किंग नहीं की जाएगी


adda247 उम्मीदवारों की हर संभव मदद करने का प्रयास करता है.इसलिए आप अगर बिना किसी खर्च के खुद परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं, तो आप बैंकर्सअड्डा के जरिये हमारे साथ जुड़ सकते हैं. SBI क्लर्क परीक्षा का आयोजन संभवतः मार्च या अप्रैल में किया जा सकता है जिसके लिए आपको सबसे पहले एक योजना बनानी चाहिए. एक व्यवस्थित स्ट्रेटेजी के बिना आप SBI क्लर्क परीक्षा क्रैक नहीं कर सकते हैं. नए अपडेट से परिचित रहने के लिए बैंकर्सअड्डा साईट के साथ जुड़े रहें या adda247 app भी डाउनलोड कर सकते हैं. यह बहुत महत्वपूर्ण समय है जब आपको अपना बेस्ट देने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए. सभी उम्मीदवारों के पास बराबर समय है अब आप पर निर्भर करता है कि आप उस समय का उपयोग कैसे करते हैं. हम आपको यहाँ बता रहे हैं कि कैसे आप सफल हो सकते हैं.

सेल्फ स्टडी से ऐसे करें SBI Clerk 2020  क्रैक 



स्टडी प्लान –
सेल्फ स्टडी के लिए सबसे जरुरी है एक व्यवस्थित स्ट्रेटेजी जिसके साथ आप आगे बढ़ सकें. आपको अपनी तैयारी के लिए एक स्टडी प्लान बनाना चाहिए और उसका दृढ़ता से पालन करना चाहिए. आप Adda247 की मदद भी ले सकते है. हम उम्मीदवारों की तैयारी के लिए प्रत्येक परीक्षा का स्टडी प्लान समय पर लाँच करते हैं sbi क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा के स्टडी प्लान के लिए नीचे क्लिक करें.

SBI क्लर्क 2020 स्टडी प्लान : SBI Clerk क्रैक करें

उचित बुक्स का करें चुनाव : 
अगर आप सेल्फ स्टडी से SBI क्लर्क 2020 परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो सबसे जरुरी हो जाता है कि आप उचित बुक्स का चयन करें, इसलिए सबसे पहले मार्किट में उपलब्ध स्टडी मटेरियल की जाँच कर लें फिर उसका प्रयोग करें. इस सम्बन्ध में adda247 की मदद ले सकते हैं, adda247 बुक्स स्टोर मेंआपके लिए अपडेटेड सिलेबस  पर आधारित बेहतर अध्ययन सामग्री उपलब्ध की गई है.

इन्टरनेट का सही उपयोग :
इन्टरनेट से जानकारी प्राप्त करना आज के समय में बहुत आसन है और दुनिया भर  का ज्ञान उसमें उपलब्ध हैं, सरकारी बैंक परीक्षाओं के लिए स्टडी मटेरियल के PDF से लेकर क्विज, मॉक टेस्ट सभी आपको आसानी से ऑनलाइन उपलब्ध हो सकते हैं. सेल्फ स्टडी के लिए ऑनलाइन संसाधनों का उपयोग बहुत लाभदायक हो सकते हैं. ऑनलाइन अपडेटेड स्टडी मटेरियल और प्रश्नावली प्राप्त करने के लिए आप adda247 के साथ भी जुड़ सकते हैं. adda247 उम्मीदवारों की मदद के लिए दैनिक रूप से फ्री डेली क्विज उपलब्ध करता है जिसका लाभ आप उठा सकते हैं. 

फ्री यूट्यूब चैनल :
SBI क्लर्क भर्ती की तैयारी के लिए ऑनलाइन फ्री लाइव क्लासेज आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकती हैं. आप adda247 में समय के अनुसार क्लासेस ले सकते है साथ में doubt भी क्लियर कर सकते हैं, इसके अलावा, आपके पास रिकॉर्ड किए गए लेक्चर वीडियो कोर्स के रूप में खरीदने का विकल्प है जिसे आप अपनी सुविधा के अनुसार कभी भी देख सकते हैं. adda247 यूट्यूब चैनल आज ही सब्सक्राइब करें. 

मॉक टेस्ट का अधिक से अधिक अभ्यास :
अगर आप SBI क्लर्क 2020 में सफल होना चाहते हैं तो नियमित रूप से मॉक टेस्ट देने का प्रयास करें. क्योंकि किसी भी परीक्षा में सफल होने के लिए, मॉक टेस्ट एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इससे आपको वास्तविक परीक्षा का अनुभव तो प्राप्त होता ही है साथ में स्पीड और एक्यूरेसी बढ़ाने में भी मदद मिलती हैं. बैंकर्सअड्डा समय समय पर आपकी सुविधा के लिए आल इंडिया फ्री मॉक टेस्ट का आयोजन करता है जिसकी मदद आप ले सकते हैं इसके आलावा दैनिक रूप से क्विज से भी जुड़ सकते हैं.

समय समय पर मूल्यांकन खुद करें : 
अगर आप सेल्फ स्टडी से तैयारी कर रहे हैं तो आपको अपना मूल्यांकन खुद करना होगा, की आपकी तैयारी का क्या स्तर है, आपके कमजोर विषय कौन से हैं और कहाँ आपको अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है और कौन सा पक्ष आपका मजबूत हैं. तभी आप सफलता प्राप्त कर सकते हैं.

आत्मविश्वास होना जरुरी  :

मन के हारे हार है मन के जीते जीत 

अगर आप इन परिक्षओं में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो सबसे पहले खुद पर विश्वास करना होगा. जब खुद पर विश्वास होगा तभी आप बेहरत प्रदर्शन कर सकेंगे. साथ ही साक्षात्कार के लिए आत्म विश्वास होना बहुत आवश्यक है. यदि आप मेहनत कर रहें हैं तो भरोसा रखें कि आप सफल होंगे. यह विश्वास रखें की आपसे कोई भी आपका लक्ष्य नहीं छीन सकता हैं. 

मंजिलें उन्ही को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है .पंखो से कुछ नहीं होता हौसलों से उडान होती है !

अपने आस पास मौजूद नकारात्मक ऊर्जा को बहार निकाल कर फेंक दीजिये।

टाइम मैनेजमेंट :
टाइम मैनेजमेंट बैंकिंग परीक्षा को देखते हुए बहुत अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है. SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा में कुल 60 मिनट की समय सीमा है. जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाते हैं वहीँ मेंस परीक्षा में 200 प्रश्न होते हैं जिन्हें 160 मिनट में हल करना हैं, ऐसे में अगर आप बिना समय प्रबंधन के परीक्षा में बैठते हैं,तो आपको मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है. प्रश्नों को पढ़ने की स्पीड कितनी रखनी हैं और उसे कैसेहल करें इसके लिए समय प्रबंधन बहुत आवश्यक हो जाता है.

समस्याओं का समाधान करें:
यदि आपको किसी भी विषय के किसी टॉपिक में समस्या है तो सबसे पहले उसका समाधान करें. कभी भी प्रश्नों की समस्या को अधूरा न छोड़ें. ऐसा करने से आपको बाद में मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है. अपनी तैयारी का प्रत्येक कदम सम्हाल कर रखें और जब जान लें कि अब पैर मजबूती से रख लिया है तो ही अगला कदम बढायें, जब आप जल्दी बाजी करते हैं तो गिरने का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए प्रत्येक प्रश्न का doubt क्लियर जरुर करें.

SBI Clerk 2020 Pre | Maths | Wrong Number Series Tricks With Concepts
SBI Clerk 2020 Pre | English | Sentence Rearrangement Tricks for Bank Exams

TOPICS: