RRB PO and Clerk Exam 2017 के लिए बैठने की व्यवस्था के प्रश्न
A, B, C, D, E, F और G सात व्यक्ति हैं. वे सभी भिन्न वर्षों में पैदा हुए थे जैसे: 1947, 1960, 1972, 1987, 1993, 1998 और 2002 लेकिन इनका क्रम यही हो यह आवश्यक नहीं है. लेकिन इन सभी व्यक्तियों की तिथि और महीना समान है. वर्तमान वर्ष 2017 के सन्दर्भ में गणना की गयी है और महीनों और तिथियों को एक समान माना गया है.
A की आयु 5 के गुणज में है. A न तो सबसे वरिष्ठ है और न ही सबसे छोटा है. A और G की आयु के बीच का अंतर पूर्ण घन है. G, 1947 में पैदा नहीं हुआ था. G और B की आयु के बीच का अंतर C की आयु का आधा है. D वर्ष की विषम संख्या में पैदा हुआ था. E सबसे छोटा नहीं है.
Q1. G निम्नलिखित में से कौन से वर्ष में पैदा हुआ था?
(a) 1947
(b)1987
(c) 1993
(d) 1960
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2.कितने व्यक्ति A से छोटे हैं?
(a) चार
(b) तीन
(c) दो
(d)एक
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3.निम्नलिखित में से कौन सबसे वरिष्ठ है?
(a) A
(b)C
(c)D
(d) E
(e)इनमें से कोई नहीं
Q4. आज से तीन वर्ष के बाद B की आयु क्या होगी?
(a) 18 वर्ष
(b)33 वर्ष
(c) 61 वर्ष
(d)48 वर्ष
(e)इनमें से कोई नहीं
Q5. E की आयु क्या है?
(a) 19 वर्ष
(b) 57 वर्ष
(c) 45 वर्ष
(d) 24 वर्ष
(e)इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
नौ व्यक्ति– L, M, N, O, P, Q, R, S और T नॉएडा में एक नौ मंजिला ईमारत की अलग-अलग मंजिल पर रहते हैं. भूतल की संख्या 1, पहली मंजिल की संख्या 2 और इसी प्रकार शीर्ष मंजिल की संख्या 9 है.उनमें सभी भिन्न पेशे से सम्बंधित हैं जैसे: इंजिनियर, डॉक्टर, वकील,शिक्षक ,बॉक्सर, एडमिन, आर्किटेक्ट, बैंकर और पायलट लेकिन इनका क्रम यही हो यह आवश्यक नहीं है.
T,R के ठीक ऊपर रहता है. T वकील नहीं है. केवल दो व्यक्ति Q और व्यक्ति जो बॉक्सर है के बीच रहते हैं.वह व्यक्ति जो बॉक्सर है वह मंजिल जिसपर Q रहता है की नीचे वाली मंजिल पर है. N बैंकर है और मंजिल संख्या 8 पर रहता है. वह व्यक्ति जो इंजिनियर है न तो Q के ठीक ऊपर और न ठीक नीचे वाली मंजिल पर रहता है. S,P के ठीक ऊपर या ठीक नीचे वाली मंजिल पर नहीं रहता है. O जो पायलट है और वह N के ठीक ऊपर वाली मंजिल पर रहता है. M शिक्षक नहीं है. केवल पांच व्यक्ति P जिस मंजिल पर रहता है की ऊपर वाली मंजिलों पर रहते हैं. केवल एक व्यक्ति P और वह जो एडमिन है के बीच रहता है. L, व्यक्ति जो डॉक्टर है के ठीक नीचे रहता है. वह व्यक्ति जो डॉक्टर है एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है. वह व्यक्ति जो एडमिन है और वह व्यक्ति जो वकील है के बीच केवल तीन व्यक्तिरहते हैं.
Q6. M निम्नलिखित में से कौन सी मंजिल पर रहता है?
(a)पहली
(b)तीसरी
(c)पांचवीं
(d)सातवीं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7.इनमें से कौन मंजिल संख्या 7 पर रहता है?
(a) S
(b) Q
(c) M
(d) L
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8.निम्नलिखित में से कौन L के ठीक नीचे वाली मंजिल पर रहता है?
(a) N
(b) M
(c) P
(d) T
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. S का व्यवसाय क्या है?
(a) वकील
(b) शिक्षक
(c) एडमिन
(d) आर्किटेक्ट
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10.M और व्यक्ति जो इंजिनियर है जिन मंजिलों पर रहते हैं उन मंजिलों के बीच कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) कोई नहीं
(b) दो
(c) एक
(d) तीन से अधिक
(e) तीन
Directions (11-15): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए.
सात विद्यार्थी हैं– M, N, O, P, Q, R और S – जिनके पसंदीदा विषय हैं-hindi, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान , भौतिकी, रसायन और जैविकी लेकिन इनका क्रम यही हो आवश्यक नहीं है. वे सोमवार से शुरू होने वाल सप्ताह के भिन्न दिनों पर जिम जाते हैं. वे भिन्न फल भी पसंद करते हैं जैसे: केला, अंगूर, संतरा, सेब, आम, पपीता और अमरुद लेकिन इनका क्रम यही हो यह आवश्यक नहीं है.
N जो पपीता पसंद करता है बृहस्पति को जिम जाता है लेकिन उसका पसंदीदा विषय न तो हिंदी और न ही जैविकी पसंद करता है. N और R जिन दिनों पर जिम जाते हैं उन दिनों के बीच दो विद्यार्थी जिम जाते हैं.R सोमवार को जिम नहीं जाता. केवल एक विद्यार्थी M और O के बीच जिम जाता है. लेकिन O सोमवार या बुधवार को जिम नहीं जाता है. O अंगूर पसंद करता है और उसका पसंदीदा विषय हिंदी है. वह व्यक्ति जिसका पसंदीदा विषय गणित है रविवार को जिम जाता है और अमरुद पसंद करता है. M जिस दिन जिम जाता है, जिसे या तो आम या केला या सेब पसंद नहीं है, P उसके या तो ठीक पहले या ठीक बाद वाले दिन पर जिम नहीं जाता है.
S, O के ठीक बाद जिम जाता है और वह केला पसंद करता है.Q आम पसंद नहीं करता है और उसका पसंदीदा विषय रसायन है. M का पसंदीदा विषय न तो भौतिकी है और न ही विज्ञान है. वह विद्यार्थी जिसका पसंदीदा विषय अंग्रेजी है वह उस दिन के ठीक बाद जिम जाता है जिस दिन पर हिंदी विषय पसंद करने वाला विद्यार्थी जाता है. P जैविकी या विज्ञान पसंद नहीं करता.
Q11. निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन निश्चित ही गलत है?
(a)O – अंगूर – हिंदी
(b)M – अमरुद–जैविकी
(c)Q – सेब–रसायन
(d)R– अमरुद– गणित
(e)इनमें से कोई नहीं
Q12.निम्नलिखित में से कौन शुक्रवार को जिम जाता है?
(a) N
(b) O
(c) S
(d) R
(e)इनमें से कोई नहीं
Q13.किसका पसंदीदा विषय विज्ञान है?
(a)विद्यार्थी जो पपीता पसंद करता है.
(b)विद्यार्थी जो अमरुद पसंद करता है.
(c)विद्यार्थी जो आम पसंद करता है.
(d)विद्यार्थी जो संतरा पसंद करता है.
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14.यदि ‘N’ का सम्बन्ध ‘अंगूर’ से है और ‘S’ सम्बंधित है ‘अमरुद’ से तो M निम्नलिखित में से किससे सम्बंधित है?
(a)आम
(b)पपीता
(c)सेब
(d)अमरुद
(e)इनमें से कोई नहीं
Q15.किसका पसंदीदा विषय जैविकी है?
(a) M
(b) P
(c) Q
(d) R
(e)इनमें से कोई नहीं