Latest Hindi Banking jobs   »   RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग...

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023 -12th March

Topic – Practice Set

Q1. यदि “EXASPERATION” शब्द के पहले, तीसरे, पांचवें, सातवें और ग्यारहवें अक्षरों से एक अर्थपूर्ण शब्द बनाना संभव हो, तो उस अर्थपूर्ण शब्द का पहला अक्षर कौन सा होगा? यदि ऐसे एक से अधिक सार्थक शब्द बन सकते हैं तो आपका उत्तर ‘W’ है। यदि ऐसा कोई अर्थपूर्ण शब्द नहीं बनता है, तो ‘X’ आपका उत्तर है।
(a) W
(b) A
(c) P
(d) O
(e) X

Q2. यदि शब्द “SURROUNDING” के तीसरे, 7वें, 8वें, 9वें और 11वें अक्षरों से एक सार्थक शब्द बनाना संभव हो, तो उस अर्थपूर्ण शब्द का अंतिम अक्षर कौन-सा होगा? यदि ऐसे एक से अधिक सार्थक शब्द बन सकते हैं तो आपका उत्तर ‘W’ है। यदि ऐसा कोई अर्थपूर्ण शब्द नहीं बनता है, तो ‘X’ आपका उत्तर है।
(a) W
(b) D
(c) I
(d) G
(e) X

Q3. यदि “LOBORIUSNESS” शब्द के दूसरे, 5वें, 6वें, 8वें, 9वें, 11वें और 12वें अक्षरों से एक अर्थपूर्ण शब्द बनाना संभव हो, तो उस अर्थपूर्ण शब्द का छठा अक्षर कौन-सा होगा? यदि ऐसे एक से अधिक अर्थपूर्ण शब्द बन सकते हैं तो आपका उत्तर ‘Y’ है। यदि ऐसा कोई अर्थपूर्ण शब्द नहीं बनता है, तो ‘X’ आपका उत्तर है।
(a) S
(b) U
(c) I
(d) Y
(e) X

Q4. यदि “SEPTEMBER” शब्द के सभी व्यंजनों को उनके ठीक पहले वाले अक्षर से बदल दिया जाए और स्वरों को वर्णानुक्रम के अनुसार उनके ठीक बाद वाले अक्षर से बदल दिया जाए, तो नए पुनर्व्यवस्थित शब्द में कितने स्वर होंगे?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पांच
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q5. निम्नलिखित में से कौन सा अक्षर ठीक बीच का अक्षर होगा, यदि “VISHAKAPATNAM” शब्द के सभी अक्षरों को उल्टे वर्णमाला क्रम में दाएं से बाएं व्यवस्थित किया जाता है?
(a) M
(b) K
(c) I
(d) H
(e) इनमे से कोई भी नहीं

Q6. निम्नलिखित में से कौन सा अक्षर ठीक बीच का अक्षर होगा, यदि शब्द “PARALYSIS” में विषम स्थिति वाले अक्षरों को उनके बाद के अक्षर से बदल दिया जाए?
(a) M
(b) A
(c) Y
(d) T
(e) इनमे से कोई भी नहीं

Q7. शब्द “MELORA” में अक्षरों के ऐसे कितने युग्म हैं जिनके बीच उतने ही अक्षर हैं जितने वर्णानुक्रम श्रृंखला (आगे और पीछे दोनों दिशाओं में) में हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q8. शब्द “SMYTTEN” में अक्षरों के ऐसे कितने जोड़े हैं जिनके बीच उतने ही अक्षर हैं जितने वर्णानुक्रम श्रृंखला (आगे और पीछे दोनों दिशाओं में) में हैं?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) चार
Q9. शब्द “BLINKIT” में अक्षरों के ऐसे कितने जोड़े हैं जिनके बीच उतने ही अक्षर हैं जितने वर्णानुक्रम श्रृंखला (आगे और पीछे दोनों दिशा में) में हैं?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) चार
Q10. यदि शब्द ‘FASHION’ के प्रत्येक स्वर को उसके अगले अक्षर से बदल दिया जाए और प्रत्येक व्यंजन को अंग्रेजी वर्णानुक्रम के अनुसार उसके पिछले अक्षर से बदल दिया जाए, उसके बाद इस प्रकार बने अक्षरों को वर्णानुक्रम में बाएं से दाएं व्यवस्थित किया जाता है, तो कौन सा निम्नलिखित में बाएँ से पांचवां अक्षर होगा?
(a) P
(b) G
(c) M
(d) J
(e) इनमे से कोई भी नहीं

निर्देश (11-14): इनमें से प्रत्येक प्रश्न निम्नलिखित जानकारी पर आधारित है:
(i) A % B का अर्थ है A, B की पुत्री है।
(ii) A @ B का अर्थ है A, B की माता है।
(iii) A $ B का अर्थ है A, B का पिता है।
(iv) A * B का अर्थ है A, B का पुत्र है।
(v) A © B का अर्थ है A, B का भाई है।

Q11. निम्नलिखित में से कौन सा संबंध दर्शाता है कि S, Q की सिस्टर-इन-लॉ है?
(a) S @ T * A © R % P $ Q
(b) S % A @ T * R © Q $ P
(c) T @ S © R $ Q % P
(d) R % S $ P * Q
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. निम्नलिखित में से कौन सी इस संबंध में F की भतीजी है- ‘A $ D @ G % E © F’?
(a) A
(b) D
(c) G
(d) E
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता है

Q13. यदि उक्ति ‘P % R $ S © T @ W’ सत्य है, तो निम्न में से कौन सा सत्य है?
(a) P, T का भाई है।
(b) S , R की बेटी है।
(c) P , W की आंटी है।
(d) R. W की दादी है।
(e) कोई भी सत्य नहीं है।

Q14. यदि व्यंजक ‘A * D @ P % Q © E $ R’ सत्य है, तो निम्नलिखित में से कौन सा असत्य है?
(a) E , A के अंकल हैं।
(b) P, D की बेटी है।
(c) Q, R की आंटी है।
(d) E , D का ब्रदर in लॉ है।
(e) सभी सत्य हैं।

Q15. एक आदमी को मंच पर दिखाते हुए रीता ने कहा, “वह मेरे पति की पत्नी की बेटी का भाई है। मंच पर मौजूद आदमी का रीता से क्या संबंध है?
(a) बेटा
(b) पति
(c) कज़िन
(d) नेफ्यू
(e) नीस

Solutions

S1. Ans. (d)
Sol. 1st, 3rd, 5th, 7th and 11th letters of the given word are E, A, P, R, O. So, the word OPERA can be formed. Hence, ‘O’ will be the first letter of the word.

S2. Ans. (b)
Sol. 3rd, 7th, 8th, 9th and 11th letters of the given word are R, N, D, I and G. So, the word GRIND can be formed. Hence, Last letter of the word is ‘D’.

S3. Ans. (b)
Sol. 2nd, 5th, 6th, 8th, 9th, 11th and 12th letters of the given word are O, R, I, U, S, E and S. So, the word formed is SERIOUS. Hence, the 6th letter of the word is ‘U’.

S4. Ans. (a)
Sol. Consonants are replaced by their previous letter and vowels to their next letter i.e., RFOSFLAFQ. There are two vowels in the new rearranged word. Hence, option (a) is the answer.

S5. Ans. (b)
Sol. If we arrange the letters in reverse alphabetical order from right to left, then we would get the following word “AAAAHIKMNPSTV”. So, the middle letter is K.

S6. Ans. (a)
Sol. If we replaced odd positioned letters with their succeeding letters, then we would get the respective word “QASAMYTIT”. So, the middle letter will be M.

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023 -12th March | Latest Hindi Banking jobs_3.1

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023 -12th March | Latest Hindi Banking jobs_4.1

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023 -12th March | Latest Hindi Banking jobs_5.1

FAQs

FILE

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023