तार्किक क्षमता (रिजिनिंग)एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना मुश्किल हो जाता है. IBPS PO और बैंकिंग परीक्षाओंमें इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.
Q3. एक तस्वीर की ओर संकेत करते हुए राहुल कहता है कि, “ वह मेरे ग्रैंडफादर के इकलौती सन्तान की पत्नी है”, फिर राहुल उस तस्वीर से किस प्रकार सम्बन्धित है?
पुत्र
पति
पुत्री
निर्धारित नहीं किया जा सकता
पिता
Solution:
Q4. राहुल एक खाली सड़क पर चलता है और कुछ देर बाद उसने देखा कि उसकी परछाई उसके दायीं ओर पड़ रही है। राहुल किस दिशा में चल रहा है?
उत्तर
पश्चिम
दक्षिण
इनमें से कोई नहीं
या तो a या c
Solution:
There are two possible cases when the boy walking towards north and sun is in west direction than the shadow
Q5. पाँच छड़े अर्थात् A, B, C, D और E हैं, विभिन्न लम्बाई की हैं B की लम्बाई केवल D से बड़ी है। A की लम्बाई B और C से बड़ी है, लेकिन A सबसे लम्बी नहीं है, तो कौन-सी छड़ सबसे लम्बी है?
E
B
A
D
C
Solution:
As it is given that B is greater than only D (B >D). And A is greater than B and C but A is not the lengthiest, hence we can deduce the following results from the given statements
E > A > C > B > D
Directions (6-10): नीचे दिए गए पत्येक प्रश्न में, दो कथनों के बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है, भले ही वह सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों को पढ़िए तथा सर्वज्ञात तथ्यों की अवहेलना करते हुए निर्णय कीजिए कि दिया गया कौन-सा निष्कर्ष, दिए गए कथनों का तर्कसंगत रूप से अनुसरण करता है। Q6. कथन: कुछ कार बस हैं। कुछ बसें कैरॅवैन हैं कुछ कैरॅवैन ट्रक हैं निष्कर्ष: I. सभी कार बस हैं। II. कुछ कार कैरॅवैन नहीं हैं। III. सभी कैरॅवैन बस हैं। IV. कोई बस कैरॅवैन नहीं है।
केवल I अनुसरण करता है
केवल II अनुसरण करता है
केवल या तो I या III अनुसरण करता है
केवल या तो III या IV अनुसरण करता है
इनमें से कोई नहीं
Solution:
Q7. कथन: केवल पेन कॉपी हैं कुछ पेंसिल पेन हैं कोई पेंसिल स्टेशनरी नहीं है कुछ कॉपी स्टेशनरी हैं निष्कर्ष: I. कुछ कॉपी पेंसिल नहीं है II. कुछ स्टेशनरी के एक पेंसिल होने की सम्भावना है। III. सभी पेन के स्टेशनरी होने की सम्भावना है। IV. सभी कॉपी पेन हैं
केवल या तो I या III अनुसरण करता है
केवल II अनुसरण करता है
केवल I और IV अनुसरण करता है
इनमें से कोई नहीं
कोई अनुसरण नहीं करता है
Solution:
Q8. कथन: कुछ रूम कर्टेन हैं कुछ विंडो डोर हैं केवल डोर कर्टेन हैं कोई डोर वरांडा नहीं है निष्कर्ष: I. सभी विंडो वरांडा हैं II. कोई रूम वरांडा नहीं है III. कोई वरांडा विंडो नहीं है IV. कुछ रूम वरांडा नहीं है
केवल I और III अनुसरण करता है
केवल IV अनुसरण करता है
केवल I और IV अनुसरण करता है
इनमें से कोई नहीं
केवल IV और या तो I या III अनुसरण करते हैं
Solution:
Q9. कथन: केवल कॉफ़ी टी है। केवल टेस्टी टी है। कुछ कॉफ़ी सुगर हैं। कोई सुगर टेस्टी नहीं है। निष्कर्ष: I. कुछ सुगर टी हैं। II. कोई टी सुगर नहीं है। III. कुछ टेस्टी कॉफ़ी हैं। IV. कुछ टेस्टी टी हैं।
केवल I और III अनुसरण करता है
केवल IV अनुसरण करता है
केवल II, III और IV अनुसरण करता है
सभी अनुसरण करते हैं
केवल IV और या तो I या II अनुसरण करता है
Solution:
Q10. कथन: कुछ कीबोर्ड माउस हैं। सभी मोनिटर स्क्रीन हैं। कोई कीबोर्ड स्क्रीन नहीं है। निष्कर्ष: I.कुछ माउस मोनिटर नहीं है। II. कुछ कीबोर्ड मोनिटर हैं। III. सभी माउस के मोनिटर होने की सम्भावना है। IV. सभी मोनिटर के माउस होने की सम्भावना है।
केवल या तो I या III अनुसरण करता है
केवल II अनुसरण करता है
केवल I और IV अनुसरण करता है
इनमें से कोई नहीं
कोई अनुसरण नहीं करता
Solution:
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिए तथा प्रश्नों के उत्तर दीजिए। आठ अभिनेता- A, B, C, D, E, F, G, & H हैं, जो तीन विभिन्न स्टेज शो अर्थात्- डांस 3+, डी.आई.डी और आई.जी.टी के लिए अभिनय करते हैं और वे सभी अलग-अलग कपड़े अर्थात्- साड़ी, हनफू, किमोनो, हब्नोक, शेरवानी, टेम्बल हैट, सरोंग और थॉब पहनते हैं, लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हो। कम से कम दो या तीन से अधिक अभिनेता तीन से अधिक स्टेज शो के लिए अभिनय करते हैं। B, डी.आई.डी के लिए अभिनय करता है और साड़ी पहनता है। C, हब्नोक फंता है लेकिन डांस 3+ के लिए अभिनय नहीं करता है। आई.जी.टी में अभिनय करने वाला कोई भी व्यक्ति थॉब नहीं पहनता है। B के साथ समान स्टेज शो के लिए अभिनय करने वाला केवल अन्य व्यक्ति किमोनो पहनता है। E, थॉब पहनता है और F, हनफू पहनता है। H, किमोनो नहीं पहनता है और E के साथ समान स्टेज शो के लिए अभिनय करता है। A और G दोनों IGT के लिए अभिनय करते हैं। वह व्यक्ति जो आई.जी.टी के लिए अभिनय करता है वह टेम्बल हैट नहीं पहनता है। G, सरोंग नहीं पहनता है।
Q11. इनमें से कौन-सा कपड़ा G पहनता है?
सरोंग
शेरवानी
टेम्बल हैट
इनमें से कोई नहीं
निर्धारित नहीं किया जा सकता
Solution:
First of all, place all the given condition according to their actors. B plays for DID and wears Sari. C wears Habnok but do not play for Dance 3+. The only other person in same stage show with B, wears Kimono. E wears Thawb and F wears Hanfu. A and G both play for IGT.
Now, the only other person in same stage show with B, wears Kimono. That means, only two artist plays in DID. H does not wear Kimono and plays for the same stage show with E. Now, we know DID is full, we have only two option for H and E that is either Dance 3+ or IGT but there is a condition that at least two and not more than three actors play for the same stage show and No one from IGT wears Thawb. So, H and E plays in Dance 3+. C wears Habnok but do not play for Dance 3+ that means he plays for IGT. The one who plays for IGT does not wear Tembel Hat that means H wears Tembel Hat. G does not wear Sarong then A wears Sarong and G wears Sherwani. Now only one artist is left who plays for DID, is D.
Q12. कौन किमोनो पहनता है?
D
G
H
D या G
इनमें से कोई नहीं
Solution:
First of all, place all the given condition according to their actors. B plays for DID and wears Sari. C wears Habnok but do not play for Dance 3+. The only other person in same stage show with B, wears Kimono. E wears Thawb and F wears Hanfu. A and G both play for IGT.
Now, the only other person in same stage show with B, wears Kimono. That means, only two artist plays in DID. H does not wear Kimono and plays for the same stage show with E. Now, we know DID is full, we have only two option for H and E that is either Dance 3+ or IGT but there is a condition that at least two and not more than three actors play for the same stage show and No one from IGT wears Thawb. So, H and E plays in Dance 3+. C wears Habnok but do not play for Dance 3+ that means he plays for IGT. The one who plays for IGT does not wear Tembel Hat that means H wears Tembel Hat. G does not wear Sarong then A wears Sarong and G wears Sherwani. Now only one artist is left who plays for DID, is D.
Q13. कौन-सा स्टेज शो में आठ में से दो अभिनेता हैं?
डांस 3+
आई.जी.टी
डी.आई.डी
आई.जी.टी या डांस 3+
निर्धारित नहीं किया जा सकता
Solution:
First of all, place all the given condition according to their actors. B plays for DID and wears Sari. C wears Habnok but do not play for Dance 3+. The only other person in same stage show with B, wears Kimono. E wears Thawb and F wears Hanfu. A and G both play for IGT.
Now, the only other person in same stage show with B, wears Kimono. That means, only two artist plays in DID. H does not wear Kimono and plays for the same stage show with E. Now, we know DID is full, we have only two option for H and E that is either Dance 3+ or IGT but there is a condition that at least two and not more than three actors play for the same stage show and No one from IGT wears Thawb. So, H and E plays in Dance 3+. C wears Habnok but do not play for Dance 3+ that means he plays for IGT. The one who plays for IGT does not wear Tembel Hat that means H wears Tembel Hat. G does not wear Sarong then A wears Sarong and G wears Sherwani. Now only one artist is left who plays for DID, is D.
Q14. निम्नलिखित में से अभिनेताओं का कौन-सा समूह आई.जी.टी के लिए अभिनय करता है?
D, A, G
A, G, F
A, C, E
A, C, G
इनमें से कोई नहीं
Solution:
First of all, place all the given condition according to their actors. B plays for DID and wears Sari. C wears Habnok but do not play for Dance 3+. The only other person in same stage show with B, wears Kimono. E wears Thawb and F wears Hanfu. A and G both play for IGT.
Now, the only other person in same stage show with B, wears Kimono. That means, only two artist plays in DID. H does not wear Kimono and plays for the same stage show with E. Now, we know DID is full, we have only two option for H and E that is either Dance 3+ or IGT but there is a condition that at least two and not more than three actors play for the same stage show and No one from IGT wears Thawb. So, H and E plays in Dance 3+. C wears Habnok but do not play for Dance 3+ that means he plays for IGT. The one who plays for IGT does not wear Tembel Hat that means H wears Tembel Hat. G does not wear Sarong then A wears Sarong and G wears Sherwani. Now only one artist is left who plays for DID, is D.
Q15. निम्नलिखित में से स्टेज शो, अभिनेता और कपड़े का कौन-सा संयोजन सही है? (a) (b) (c) (d) (e)
आई.जी.टी – A – टेम्बल हैट
डी.आई.डी – B – किमोनो
डांस 3+ – H – साड़ी
डांस 3+ – G – शेरवानी
इनमें से कोई नहीं
Solution:
First of all, place all the given condition according to their actors. B plays for DID and wears Sari. C wears Habnok but do not play for Dance 3+. The only other person in same stage show with B, wears Kimono. E wears Thawb and F wears Hanfu. A and G both play for IGT.
Now, the only other person in same stage show with B, wears Kimono. That means, only two artist plays in DID. H does not wear Kimono and plays for the same stage show with E. Now, we know DID is full, we have only two option for H and E that is either Dance 3+ or IGT but there is a condition that at least two and not more than three actors play for the same stage show and No one from IGT wears Thawb. So, H and E plays in Dance 3+. C wears Habnok but do not play for Dance 3+ that means he plays for IGT. The one who plays for IGT does not wear Tembel Hat that means H wears Tembel Hat. G does not wear Sarong then A wears Sarong and G wears Sherwani. Now only one artist is left who plays for DID, is D.