Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims:...

Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 10th November

प्रिय उम्मीदवारों,


Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 7th November

Reasoning Questions for IBPS Clerk 

तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है. IBPS PO और बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.







Directions (1-2): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:


एक खेल के मैदान में  दिनेश, कुणाल, नितिन, अतुल और प्रशांत नीचे दिए गए वर्णन के अनुसार, उत्तर की ओर मुख करके खड़े हैं।

(i) कुणाल, अतुल के दाएं ओर में 40 मीटर की दूरी पर है।
(ii) दिनेश, कुणाल के दक्षिण में 60 मीटर की दूरी पर है।
(iii) नितिन, अतुल के पश्चिम में 25 मीटर की दूरी पर है।
(iv) प्रशांत दिनेश के उत्तर में 90 मीटर की दूरी पर है

Q1. कुणाल के बाएँ ओर बैठे व्यक्ति के उत्तर-पूर्व में कौन सा व्यक्ति है?

दिनेश
नितिन
अतुल
या तो नितिन या दिनेश
इनमें से कोई नहीं
Solution:
 Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 10th November | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Atul is to the left of Kunal and Prashant is to the north-east of Atul.

Q2. यदि एक लड़का नितिन के स्थान से चलता है, वह अतुल से मिलता है उसके बाद कुणाल, दिनेश तथा फिर प्रशांत से मिलता है, तो वह कितने मीटर की दूरी तय करता है यदि वह पूरे रास्ते में सीधी रेखा में चलता है?

155 मीटर
185 मीटर
215 मीटर
245 मीटर
इनमें से कोई नहीं
Solution:

Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 10th November | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q3.एक बच्चों की पंक्ति में, नेहा बाएँ से नौवें स्थान पर है तथा कोमल दाएं से तेहरवे स्थान पर है। वे अपनी जगह आपस में बदल लेती हैं तथा तब नेहा बाएँ से सत्रहवे स्थान पर हो जाती है। पंक्ति के अंत से कोमल की दाएं ओर से नई स्थिति का पता लगाएं।

20वा
21वा
27वा
25वा
इनमें से कोई नहीं
Solution:

Neha’s new position is 17th from the left and 13th from the right.
So, number of children in the row = (16+1+12)
= 29.
Now, Komal’s new position is Neha’s earlier position which is 9th from the left.
Number of children to the right of Komal = (29-9)
= 20.
Hence, Komal’s new position is 21st from the right.

Directions (4–5): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
K, J का भाई है। J, Y की माता है। 
Y, T की बहन है। T का विवाह Q से हुआ है। S, J का पिता है।
S की केवल एक पुत्री है। S का विवाह R से हुआ है।  
K, D का भाई है। U, D का ससुर है।

Q4. D, Y से किस प्रकार सम्बंधित है?

निर्धारित नहीं किया जा सकता 
माता 
अंकल 
पिता 
आंट
Solution:

Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 10th November | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Q5. यदि U, C का पिता है, तब D, C से किस प्रकार सम्बंधित है?

कजिन
पति
पत्नी
 आंट
भाई
Solution:

Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 10th November | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Directions (6–10): इन प्रश्नों में, कथनों में विभिन्न तत्वों के बीच एक संबंध दर्शाया गया है। इन कथनों के बाद दो निष्कर्ष दिए गए हैं। दिए गए कथनों के आधार पर निष्कर्षों का अध्ययन कीजिये और उत्तर दीजिये-  

 Q6. कथन: 
A < B ≤ C = D, K ≥ J > C 
निष्कर्ष: 
I. C < K 
II. B ≤ D

यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है
यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है
यदि न तो निष्कर्ष I न II सत्य है
 यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है
यदि दोनों निष्कर्ष I और II सत्य हैं
Solution:

I. C < K (True) II. B ≤ D (True)

Q7. कथन
A < B ≤ C = D, K ≥ J > C 
निष्कर्ष
 I. A ≥ J 
 II. K > B

यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है

यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है
 यदि न तो निष्कर्ष I न II सत्य है
  यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है
 यदि दोनों निष्कर्ष I और II सत्य हैं
Solution:

I. A ≥ J (False) II. K > B (True)

Q8. कथन
B ≥ L > A ≥ N < K 
निष्कर्ष
 I. B > N 
II. L < K

 यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है

यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है
 यदि न तो निष्कर्ष I न II सत्य है
  यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है
 यदि दोनों निष्कर्ष I और II सत्य हैं
Solution:

I. B > N (True) II. L < K (false)

Q9. कथन
B ≥ L > A ≥ N < K 
निष्कर्ष
I. L > N 
II. L = N

 यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है

यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है
 यदि न तो निष्कर्ष I न II सत्य है
  यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है
 यदि दोनों निष्कर्ष I और II सत्य हैं
Solution:

I. L > N (True) II. L = N (False)

Q10. कथन
A > B > C ≤ D = E ≤ F 
निष्कर्ष
 I. C < F 
II. C = F

 यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है

यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है
 यदि न तो निष्कर्ष I न II सत्य है
  यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है
 यदि दोनों निष्कर्ष I और II सत्य हैं
Solution:

I. C < F (False) II. C = F (False) [Either I or II are true]

Directions (11-15): निम्नलिखित अक्षरों/संख्याओं /प्रतीकों के क्रम को पढ़े और निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर दें।  

Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 10th November | Latest Hindi Banking jobs_8.1

Q11. दी गई श्रृंखला में ऐसे कितने प्रतीक हैं जिनके बिल्कुल आगे एक अक्षर है और बिल्कुल पीछे एक संख्या है?  

एक
दो
तीन
चार
इनमें से कोई नहीं
Solution:

We have to look for number – symbol-letter sequence in the given series.

Q12. यदि श्रृंखला से सारे प्रतीक हटा दिए जाते हैं तो आपके बाएं ओर से पंद्रहवे अक्षर/संख्या के बाएं ओर ग्यारहवां अक्षर/ संख्या क्या होगी?

2
V
6
Z
इनमें से कोई नहीं
Solution:

11th element to the left of 15th element from the left ⇒ 4th element from the left after dropping all the Six symbols i.e. V.

Q13. यदि पहले और सोलहवें, दूसरे और सत्रहवें, और ऐसे ही आगे तक ग्यारहवें और छब्बीसवें तत्व को आपस में बदल दिया जाए, तो दाएं ओर से उन्नीसवें अक्षर/संख्या/प्रतीक से दाएं ओर सातवाँ अक्षर/संख्या /प्रतीक क्या होगा? 

#
E
V
U
इनमें से कोई नहीं
Solution:

7th to the right of 19th element from the right ⇒ 12th element from the right ⇒ (31-12) = 19th element from the left.

Now,
19th element from the left will be replaced by the fourth element (from the
left) in the original series. Hence the required element is ‘U’

Q14. यदि बाएँ ओर से वर्णात्मक रूप से क्रमबद्ध करने के बाद प्राप्त श्रृंखला में अक्षरों के क्रम को अक्षरों द्वारा ही बदल दिया जाता है, तो नई व्यवस्था में L के स्थान पर निम्न में से क्या अंकित होगा?  

L बाएँ से चौदहवां होगा
 L,  * और M के बीच होगा
L, दाएं से सत्रहवां होगा
दोनों (a) और (c)
इनमें से कोई नहीं
Solution:

After rearranging the letters according to the questions,It is obvious that L is fourteenth element from the left and seventeenth from the right.

Q15. उपर्युक्त क्रम में ऐसी संख्याओं की, ‘जिनके बिल्कुल बाद में एक अक्षर है’ और ऐसे प्रतीकों की ‘जिनके बिल्कुल बाद में अक्षर है’, दोनों की संख्या कुल मिलाकर कितनी है?

चार
पांच
तीन
छ:
इनमें से कोई नहीं
Solution:

We have to look for number-letter and letter-symbol sequences.

               



You may also like to Read:

Print Friendly and PDF

Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 10th November | Latest Hindi Banking jobs_12.1