Latest Hindi Banking jobs   »   Bank of Baroda AO रीजनिंग क्विज...

Bank of Baroda AO रीजनिंग क्विज 2023 – 8th March

Topic: Seating Arrangement, Puzzle, Coding-Decoding

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए प्रश्नों का उत्तर दीजिए:
छह व्यक्ति एक त्रिभुजाकार मेज के चारों ओर बैठे हैं, जिनमें से तीन कोनों पर और शेष भुजा के मध्य में बैठे हैं। कोने पर बैठे व्यक्ति केंद्र से बाहर की ओर उन्मुख है और भुजा के मध्य में बैठे व्यक्ति केंद्र की ओर उन्मुख है। वे सभी अलग-अलग फल भी पसंद करते हैं। A, केला पसंद करने वाले व्यक्ति के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। C और D के बीच केवल दो व्यक्ति बैठे हैं। F, अंगूर पसंद करने वाले व्यक्ति के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। C, B के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। न तो F और न ही C केला पसंद करता है। आम पसंद करने वाला व्यक्ति, सेब पसंद करने वाले व्यक्ति के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। D भुजा के मध्य में बैठा है और संतरा पसंद करता है। न तो A और न ही E अमरूद पसंद करता है

Q1. निम्नलिखित में से कौन अमरुद पसंद करता है?
(a) B
(b) C
(c) D
(d) E
(e) F

Q2. निम्नलिखित में से कौन केला पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक दाएं बैठा है?
(a) A
(b) C
(c) अंगूर पसंद करने वाला व्यक्ति
(d) संतरा पसंद करने वाला व्यक्ति
(e) F

Q3. A के दाएं से गिनने पर, A और C के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) कोई नहीं
(b) दो
(c) तीन
(d) एक
(e) तीन से अधिक

Q4. F के संदर्भ में D का कौन-सा स्थान है?
(a) ठीक बाएं
(b) दाएं से तीसरा
(c) ठीक दाएं
(d) बाएं से तीसरा
(e) बाएं से दूसरा

Q5. निम्नलिखित पांच में चार एक समूह बनाते है, इनमें से कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a) F-आम
(b) A-अंगूर
(c) E-सेब
(d) B-संतरा
(e) D-केला

Directions (6-10): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
नौ डिब्बे एक स्टैक में एक के ऊपर एक करके रखे गए हैं. डिब्बा H और डिब्बा K के मध्य चार डिब्बे रखे गए हैं. डिब्बा K, डिब्बा H के ऊपर रखा गया है. डिब्बा H और डिब्बा L के मध्य एक डिब्बा रखा गया है. डिब्बा M और डिब्बा G के मध्य तीन डिब्बे रखे गए हैं. डिब्बा U और डिब्बा T के मध्य दो डिब्बे रखे गए हैं. डिब्बा Z, डिब्बा B के ऊपर रखा गया है. डिब्बा M, डिब्बा K के ठीक ऊपर या ठीक नीचे नहीं रखा गया है. डिब्बा M, डिब्बा H के ऊपर रखा गया है. डिब्बा K स्टैक के सबसे शीर्ष पर नहीं रखा गया है. डिब्बा B, डिब्बा M के ठीक ऊपर रखा गया है. डिब्बा T स्टैक के भूतल पर नहीं रखा गया है.

Q6. निम्नलिखित में से डिब्बा L के ठीक ऊपर कौन-सा डिब्बा रखा गया है?
(a) B
(b) M
(c) T
(d) H
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. डिब्बा B और G के मध्य कितने डिब्बे रखे गए हैं?
(a) चार
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) कोई नहीं

Q8. निम्नलिखित में से डिब्बा Z के ऊपर कितने डिब्बे रखे गए है?
(a) एक
(b) दो
(c) चार
(d) तीन
(e) कोई नहीं

Q9. निम्नलिखित पाँच में से चार एक निश्चित रूप से एक समूह पर आधारित हैं, ज्ञात कीजिए कि कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a) K-M
(b) B-L
(c) T-U
(d) Z-B
(e) G-T

Q10. यदि डिब्बा B और डिब्बा T के स्थान को आपस में प्रतिस्थापित किया जाता है, तो निम्नलिखित में से डिब्बा B के ठीक नीचे कौन-सा डिब्बा रखा गया है?
(a) M
(b) H
(c) L
(d) G
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वर्णों और अंकों/ प्रतीकों के एक समूह के बाद चार संख्या (a), (b), (c) और (d) दी गई हैं. आपको यह ज्ञात करना होगा कि संयोजनों में से कौन सा निम्नलिखित कोडिंग सिस्टम के आधार पर वर्णों के समूह का सही प्रतिनिधित्व करेगा और उस संयोजन की संख्या को उत्तर के रूप में चिह्नित कीजिए. यदि चार संयोजनों में से कोई भी वर्णों के समूह को सही रूप से प्रतिनिधित्व नहीं करता है, तो उत्तर के रूप में, (e) अर्थात् ‘इनमें से कोई नहीं’ चिह्नित करें.

Bank of Baroda AO रीजनिंग क्विज 2023 – 8th March | Latest Hindi Banking jobs_3.1
शर्ते:
(i) यदि पहला वर्ण एक स्वर है और अंतिम वर्ण एक व्यंजन है तो दोनों को व्यंजन के कूट के रूप में कूटित किया जाएगा.
(ii) यदि दोनों पहला और अंतिम वर्ण स्वर हैं, तो उनके कूटों को आपस में बदला जाएगा.
(iii) यदि समूह के दोनों पहला और अंतिम अंक सम संख्या है तो दोनों को पहले अंक के कूट के रूप में कूटित किया जाएगा.
(iv) यदि समूह का पहला अंक विषम है तो इसे अंतिम वर्ण के कूट के रूप में कूटित किया जाएगा.

Bank of Baroda AO रीजनिंग क्विज 2023 – 8th March | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Solutions:

Bank of Baroda AO रीजनिंग क्विज 2023 – 8th March | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Bank of Baroda AO रीजनिंग क्विज 2023 – 8th March | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Solutions (11-15):
S11. Ans. (d)
Sol. Condition II applied.
S12. Ans. (c)
Sol. Condition IV applied.
S13. Ans. (a)
Sol. No condition is applied.
S14. Ans. (a)
Sol. No condition is applied.
S15. Ans. (d)
Sol. Condition II is applied.

Bank of Baroda AO रीजनिंग क्विज 2023 – 8th March | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Bank of Baroda AO रीजनिंग क्विज 2023 – 8th March | Latest Hindi Banking jobs_8.1

FAQs

FILE

Bank of Baroda AO रीजनिंग क्विज 2023

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *