Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Questions in Hindi for IBPS...

Reasoning Questions in Hindi for IBPS Clerk Mains 2017

 प्रिय पाठको,
Reasoning Questions in Hindi for IBPS Clerk Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Reasoning Questions for IBPS Clerk Mains 2017

रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है!  हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है.  Reasoning question for bank exams के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें. 


Directions (1-5): दिए गए प्रश्नों में एक प्रश्न और दो कथन संख्या I और II दिए गए हैं. आपको यह निर्णय करना है कि कथन में दी गई सामग्री उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं. दोनों कथनों को पढ़कर उत्तर दीजिये.

(a) यदि कथन I की सामग्री प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन II की सामग्री प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(b)  यदि कथन II की सामग्री प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन I की सामग्री प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(c) यदि कथन I की सामग्री या कथन II की सामग्री प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(d) यदि कथन I और II दोनों की सामग्री एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(e) यदि कथन I और II दोनों की सामग्री एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.


Q1. आठ मित्र A, B, C, D, E, F, G और H एक वृताकार मेज के चारो ओर केंद्र की ओर मुख करके बैठे है. A के विपरीत कौन है?
I. D, F के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है और E के विपरीत बैठा है. A, B और C का निकटतम पडोसी है.
II. G, E के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है, जोकि A के दायें से दुसरे स्थान पर है.

Q2. निम्नलिखित D, E, F, G, H और J में से किसने परीक्षा में सबसे अधिक अंक प्राप्त किये है?
I. D के अंक G और J से अधिक है.  E के अंक F से कम है.
II. E ने G से कम अंक प्राप्त किये है. J ने G और H से अधिक अंक प्राप्त किये है. किसी ने भी F और G या F और H के मध्य अंक प्राप्त नहीं किये है.

Q3. किस दिन कॉलेज उत्सव मनाया गया था?
I. कॉलेज उत्सव 3 जून या के बाद मनाया गया था.
II.कॉलेज उत्सव  25 वें फाउंडेशन दिवस पर मनाया गया.
Q4. S किस प्रकार E से सम्बंधित है?
I. W, X का पिता है और P, E का पोता है, जोकि W की पत्नी है.
II. G, S की माता है और W की बहूँ है.

Q5. निम्नलिखित पांच मित्रो P, Q, R, S और T की अलग-अलग लम्बाई है, इनमे से कौन सबसे लम्बा है?
I. R, केवल एक मित्र से लम्बा है. केवल एक मित्र T से लम्बा है. P सबसे छोटा नहीं है.
II. R केवल तीन व्यक्तियों से छोटा है. केवल एक व्यक्ति T से लम्बा है. P समूह में न तो सबसे लम्बा है न ही सबसे छोटा है. Q समूह में सबसे छोटा है.

Directions (6-15): दिए गए प्रश्नों में एक प्रश्न और दो कथन संख्या I और II दिए गए हैं. आपको यह निर्णय करना है कि कथन में दी गई सामग्री उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं. दोनों कथनों को पढ़कर उत्तर दीजिये.
(a) यदि कथन I की सामग्री प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन II की सामग्री प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(b)  यदि कथन II की सामग्री प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन I की सामग्री प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(c) यदि कथन I की सामग्री या कथन II की सामग्री प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(d) यदि कथन I और II दोनों की सामग्री एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(e) यदि कथन I और II दोनों की सामग्री एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.

 Q6. निम्नलिखित A, B, C, D और E में से किसकी उच्चाई सबसे कम है?
I. D, E से छोटा है परन्तु C से लम्बा है.
II. B, A जैसा लम्बा नहीं है.

Q7. क्या सभी पांच मित्र अर्थात, P, Q, R, S और T, जोकि एक वृत्त आकार में बैठे है, का मुख केंद्र की ओर है?
I. P, Q के बायें से दुसरे स्थान पर बैठा है. Q का मुख केंद्र की ओर है. R, P के दायें से दुसरे स्थान पर स्थित है.
II. S, T के बायें से तीसरे स्थान पर स्थित है. T का मुख केंद्र की ओर है. Q, S के ठीक बायें बैठा है परन्तु T, Q का निकटतम पडोसी नहीं है.

Q8. क्या T, Q की दादी है?
I. P, Q की माता है. Q, R का पुत्र है. R, T का पुत्र है.
II. L, N का पिता है और N, T की पुत्री है.

Q9. बिंदु P, बिंदु Q से किस दिशा की ओर स्थित है?
I. बिंदु P, बिंदु D के दक्षिण में स्थित है. बिंदु D, बिंदु H के पश्चिम में स्थित है. बिंदु D, बिंदु P और R के मध्य स्थित है. बिंदु Q, बिंदु R के दक्षिण में स्थित है.
II. बिंदु H जोकि बिंदु D के उत्तर में है. बिंदु P, बिंदु H के उत्तर में स्थित है. बिंदु R, बिंदु D के पूर्व में स्थित है और  बिंदु Q के उत्तर में स्थित है.

Q10. अनुराग के कितने भाई है?
I. शशि, अनुराग की माता है. शशि की केवल तीन संतान है.
II. नेहा, अनुराग की दादी है. नेहा की केवल एक पोती है.

Q11. एक कूट भाषा में ‘time’ को किस प्रकार कोडित किया गया है, जिसमे, ‘he made third centuries’ को ‘gift fat fit gat’ लिखा गया है?
I. एक कूट भाषा में ‘third time he pleased us’ को ‘kat kit mit git fit’ लिखा गया है.
II. एक कूट भाषा में ‘he made double centuries को ‘gat fat zat git’ और ‘give us time’ को ‘mat mit kit’ लिखा गया है.

 Q12. एक वृताकार मेज की बैठने की व्यवस्था में Q के सन्दर्भ में P की क्या स्थिति है (यदि सभी का मुख केंद्र की ओर उन्मुख है)?
I. सात व्यक्ति P, Q, R, S, T, U और V एक वृताकार मह के चारो ओर बैठे है जहाँ P, U और V के बीच में बैठा है, S, V के आसन्न बैठा है. R, S के आसन्न नहीं बैठा है.
II. T, U के ठीक दायें बैठा है.

Q13. V किस प्रकार T से सम्बंधित है?
I. N, V का पुत्र है, जोकि P का ससुर है.
II. Q, T की पुत्री है और P की पत्नी है.

Q14. श्री X की कितनी संतान है?
I. श्री X के आठ पुत्र है और प्रत्येक की एक बहन है.
II. श्री X  के पुत्रो की संख्या, श्री X की पुत्रियों की संख्या से आठ गुना ज्यादा है.
Q15. B किस प्रकार D से सम्बंधित है?
I.C, A का पुत्र है और D का पिता भी है.
II.B, C का भाई है और E, D की पत्नी है.