Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Questions for RBI assistant mains...

Reasoning Questions for RBI assistant mains 2017

Reasoning Questions for RBI assistant mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1


Directions
(1-5):
निम्नलिखित जानकारी का
सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये
.
आठ मित्र अर्थात,  A, B, C, D, E, F, G और H एक सीधी रेखा में उत्तर की
ओर मुख करके बैठे है
. इनमे से प्रत्येक का जन्मदिन जनवरी, फरवरी, मार्च, अप्रैल, मई, जून, जुलाई और अगस्त में है
परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो
.
·        
G, मई में जन्म-दिन होने वाले मित्र के दायें से 
तीसरे स्थान पर बैठा है. वह मित्र जिसका जन्मदिन अगस्त में है, G के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. A और E एक-दूसरे के निकटतम  पडोसी है. न ही A न ही E का जन्मदिन या तो मई या
अगस्त में है
. न ही A न ही E, G के निकटतम  पडोसी है.
·        
H, जनवरी में जन्मदिन होने वाले मित्र के दायें
से तीसरे स्थान पर बैठा है
. न ही A न ही E का जन्मदिन जनवरी में है. H का जन्मदिन अगस्त में नहीं है.
·        
केवल दो व्यक्ति E और जुलाई में जन्मदिन बनाने वाले व्यक्ति के बीच
में बैठे है
. वह व्यक्ति जिसका जन्मदिन फ़रवरी में है, D के ठीक बायें बैठा है.
·        
E और B के बीच केवल एक व्यक्ति
बैठा है
. C का जन्मदिन जुलाई से पहले आता है. E का जन्मदिन अप्रैल के बाद आता है. G का जन्मदिन A के बाद आता है.

Q1. निम्नलिखित में से किस महीने में H का जन्मदिन आता है?
(a) अप्रैल
(b) जून
(c) जुलाई
(d) फरवरी
(e) मार्च
Q2. E और B के ठीक बीच में कितने
व्यक्ति बैठे है
?
(a) वह व्यक्ति जिसका जन्मदिन मई में है
(b) वह व्यक्ति जिसका जन्मदिन जनवरी में है
(c) D
(d) A
(e) वह व्यक्ति जिसका जन्मदिन अगस्त में है
Q3. दी गयी व्यवस्था में एक निश्चित आधार पर ‘H’ का सम्बन्ध जुलाई से है,. ‘B’ का सम्बन्ध जूनसे है, इसी प्रकार समान
पैटर्न के आधार पर
.
‘__________’
का सम्बन्ध मईसे है.
(a) F
(b) G
(c) A
(d) D
(e) C


Q4. D
के सन्दर्भ में कौन सा कथन
सत्य है
?
(a) केवल दो व्यक्ति D के बायें स्थित है.
(b) D, जुलाई में जन्मदिन होने वाले व्यक्ति के दायें
से दूसरे स्थान पर स्थित है
.
(c) E और B, D के निकटतम  पडोसी है.
(d) D का जन्मदिन मई में है.
(e) कोई भी सत्य नहीं है.
Q5. निम्नलिखित में से किसका जन्मदिन जून में है?
(a) F
(b) E
(c) G
(d) D
(e) C
Directions
(6-10):
निम्नलिखित जानकारी का
सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये
:
A, B, C, D,
E, G
और I सात मित्र है जोकि अलग-अलग तीन कक्षाओ में पढ़ते
है
, अर्थात 5वीं, 6वीं, 7वीं,  इनमे से
दो अधिक मित्र समान कक्षा में नहीं पढ़ते
. प्रत्येक मित्र का अलग-अलग
पसंदीदा विषय जैसे
, इतिहास, नागरिक शास्त्र, अंग्रेजी, मराठी, हिंदी, गणित और अर्थशास्त्र,
परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो
.
A को गणित पसंद है और वह पांचवी कक्षा में पढता है,
केवल एक मित्र के साथ जिसे मराठी पसंद है
. I, दो मित्रो के साथ पढता है. दोनों मित्र जो I के साथ पढ़ते है उन्हें भाषा विषय पढना पसंद है (यहाँ भाषा हिंदी,मराठी, और अंग्रेजी आती है). D, छठी कक्षा में केवल एक मित्र के साथ पढता है और उसे नागरिक शास्त्र पसंद
नहीं हैं
. E केवल एक मित्र के साथ पढता है. वह व्यक्ति जिसे इतिहास पसंद है वह पांचवी और
छठी कक्षा में नहीं पढता
. E को भाषा विषय पसंद नहीं है. C को अंग्रेजी, हिंदी या नागरिक शास्त्र पसंद नहीं
है
.
Q6. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म E के पसंदीदा विषय तथा जिस कक्षा में वह पढता है
का प्रतिनिधित्व करता है
?
(a) नागरिक शास्त्र और 7वीं
(b) अर्थशास्त्र और 5वीं
(c) नागरिक शास्त्र और 6वीं
(d) इतिहास और 7वीं
(e) अर्थशास्त्र और 7वीं
Q7. निम्नलिखित में से क्या I का पसंदीदा विषय है?
(a) इतिहास
(b) नागरिक शास्त्र
(c) मराठी
(d) या तो अंग्रेजी या मराठी
(e) या तो अंग्रेजी या हिंदी
Q8. निम्नलिखित में से कौन सातवीं कक्षा में पढता है?
(a) G
(b) C
(c) E
(d) D
(e) या तो D या B
Q9. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म बिलकुल सत्य है?
(a) I और हिंदी
(b) G और अंग्रेजी
(c) C और मराठी
(d) B और हिंदी
(e) E और अर्थशास्त्र
Q10. निम्नलिखित में से कौन सा विषय G को पसंद है?
(a) या तो गणित या मराठी
(b) या तो हिंदी या अंग्रेजी
(c) या तो हिंदी या नागरिक शास्त्र
(d) या तो हिंदी या मराठी
(e) या तो नागरिक शास्त्र
या अर्थशास्त्र
Directions
(11-15):
निम्नलिखित जानकारी का
सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये
:
बारह छात्र दो
समानांतर रेखा में प्रत्येक में छ: छात्र, इस प्रकार बैठे है कि प्रत्येक आसन्न
बैठे छात्रों के बीच समान दूरी है
. रेखा 1 में, P, Q, R, S, T और V बैठे है और सभी का मुख दक्षिण की ओर है. रेखा 2 में, A, B, C, D, E और F बैठे है और उनका मुख उत्तर
की ओर है
. इस प्रकार, दी गयी व्यवस्था में एक
रेखा का प्रत्येक छात्र दूसरी दूसरी रेखा के प्रत्येक छात्र की ओर मुख करके बैठा
है
.
A, D के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. न ही A न ही D अंतिम छोर पर बैठे है. T का मुख D की ओर है. V का मुख A की ओर नहीं है और V रेखा के किसी भी अंतिम छोर पर नहीं बैठा है. V, T का निकटतम  पडोसी नहीं है. B रेखा के एक अंतिम छोर पर स्थित है. केवल दो छात्र B और E के बीच में बैठे है. E का मुख V की ओर नहीं है. दो छात्र R और Q के बीच में बैठे है. R, T का निकटतम पडोसी नहीं है. C, का मुख V की ओर नहीं है. P, R का निकटतम पडोसी नहीं है.
Q11. निम्नलिखित में से कौन रेखा में अंतिम छोर पर
बैठे है
?
(a) B, E
(b) S, T
(c) P, R
(d) B, F
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12. निम्नलिखित में से किसका मुख A की ओर है?
(a) R
(b) T
(c) P
(d) Q
(e) S
Q13. T और S के बीच में कितने छात्र
स्थित है
?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) कोई नहीं
Q14. P का सम्बन्ध V से है इसी प्रकार C का सम्बन्ध F से है. निम्नलिखित में से कौन समान पैटर्न के आधार पर E से सम्बंधित होगा?
(a) B
(b) D
(c) C
(d) A
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15. F के सन्दर्भ में कौन सा कथन
सत्य है
?
(a) F, C के दायें से दूसरे स्थान पर स्थित है.
(b) F, A का निकटम पडोसी नही है.
(c) F, D के बायें से तीसरे स्थान स्थित है.
(d) F रेखा के एक छोर के अंत में बैठा है.
(e) F का मुख V की ओर है.




Reasoning Questions for RBI assistant mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Reasoning Questions for RBI assistant mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Reasoning Questions for RBI assistant mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1
Reasoning Questions for RBI assistant mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Reasoning Questions for RBI assistant mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_8.1