Latest Hindi Banking jobs   »   SBI PO Prelims रीजनिंग क्विज 2022...

SBI PO Prelims रीजनिंग क्विज 2022 : 09th November – Blood Relation, Seating Arrangement

Topic – Blood Relation, Seating Arrangement

Directions (1-3): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

 

A, B का पिता है और C, A की माँ है। E, F की बहन है, F जिसकी पुत्री G है। S, G का ग्रैंडफादर है, S जो C का पति है । S की केवल दो सन्तान हैं। H, A की बहन है। F, A से विवाहित है। S का केवल एक पुत्र है।

 

Q1. F और S के मध्य क्या सम्बन्ध है?
(a) F, S की पुत्री है
(b) F, S की बहन है
(c) F, S का पुत्र है
(d) F, S की पुत्रवधू है
(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q2. E, B से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) बहन
(b) भाई
(c) आंट
(d) ग्रैंडमदर
(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q3. G, C से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) पुत्री
(b) बहन
(c) ग्रैंडडॉटर
(d) पुत्र
(e) आंट

 

Directions (4-6): निम्नलिखित जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

एक परिवार में आठ सदस्य A, B, C, D, E, F, G और H हैं, इनमें से केवल दो विवाहित युग्ल हैं। C, E की सास है। A, B का ग्रैंडफादर है। H, E का ब्रदर इन लॉ है। A के केवल दो पुत्र हैं। D का कोई पुत्र नहीं है। F और A सहोदर हैं। F, D का अंकल है।B और G सहोदर हैं।

 

Q4. निम्नलिखित में से कौन C का ब्रदर इन लॉ है?
(a) F
(b) A
(c) B
(d) C
(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q5. D, G की माँ से किस प्रकार सम्बन्धित है?
(a) पत्नी
(b) पुत्री
(c) पुत्र
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) पति

 

Q6. B, H से किस प्रकार सम्बन्धित है?
(a) नेफ्यू
(b) आंट
(c) नीस
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) पुत्र

 

Directions (7-8): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
E, F, G, H, I और J परिवार के छह सदस्य हैं। E और F विवाहित युग्ल हैं। I, H की बहन है। F, J की डॉटर इन लॉ है, J जो I के भाई की ग्रैंडमदर है। H, G का इकलौता पुत्र है, G जो E का भाई है

Q7. H के साथ F का सम्बन्ध क्या है?
(a) भाई
(b) माँ
(c) अंकल
(d) आंट
(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q8. G, I से किस प्रकार सम्बन्धित है?
(a) माँ
(b) भाई
(c) बहन
(d) पिता
(e) इनमें से कोई नहीं

 

Directions (9-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए.
एक परिवार में आठ सदस्य हैं। N, D का पिता है। E, N से विवाहित है। G और D सहोदर हैं। C, G से विवाहित है। N, का कोई पुत्र नहीं है। K, E का पिता है। Q , C की इकलौती पुत्री है। A, N का दामाद है.

 

Q9. Q , G से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) पुत्री
(b) कज़िन
(c) नीस
(d) सिस्टर-इन-लॉ
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

 

Q10. A, G से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) अंकल
(b) कज़िन
(c) दामाद
(d) बहन
(e) भाई

 

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
सात व्यक्तियों का एक समूह एक पंक्ति में दक्षिण की ओर उन्मुख होकर बैठा है. समूह में तीन महिलायें हैं. पंक्ति के अंतिम छोर पर केवल पुरुष बैठे हैं. सभी महिलायें एक दूसरे के आसन्न बैठी हैं. देश के तीन विभिन्न शहरों में व्यक्ति रहते हैं, जिसमें प्रत्येक शहर में कम से कम दो व्यक्ति रहते हैं. P और S के मध्य तीन व्यक्ति हैं. K, U के ठीक बाएं है और S के ठीक दायें है. P, R और N का निकटतम पडोसी है. P और U के मध्य केवल एक व्यक्ति है. S, कानपूर में केवल उस एक व्यक्ति के साथ रहता है जो महिला नहीं है. N और S के मध्य केवल दो व्यक्ति हैं. R, दिल्ली में केवल उस व्यक्ति के साथ रहता है जो की अंतिम छोर पर बैठा है. W, पंक्ति के बाएं छोर पर बैठा है. R और W की कोई महिला पड़ोसी नहीं है. वह व्यक्ति जो पंक्ति के मध्य में है, उसका पडोसी मुंबई में रहता है.

Q11. निम्नलिखित में से कौन पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठा है?
(a) R, S
(b) W, P
(c) R, W
(d) N, R
(e) P, R

Q12. R और N के मध्य कितने व्यक्ति हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) कोई नहीं
(d) चार
(e) तीन

Q13. निम्नलिखित में से कौन सा महिलाओं का समूह है?
(a) K, N, P
(b) K, N, U
(c) U, K, W
(d) K, W, N
(e) R, U, N

Q14. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं, विषम का चयन कीजिये?
(a) R, P
(b) N, U
(c) K, N
(d) S, R
(e) W, U

Q15. निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित है?
(a) P–पुरुष–मुंबई
(b) U–महिला – मुंबई
(c) K–पुरुष –दिल्ली
(d) W–महिला– मुंबई
(e) दोनों c और b

Solutions 

SBI PO Prelims रीजनिंग क्विज 2022 : 09th November – Blood Relation, Seating Arrangement | Latest Hindi Banking jobs_30.1

SBI PO Prelims रीजनिंग क्विज 2022 : 09th November – Blood Relation, Seating Arrangement | Latest Hindi Banking jobs_40.1

SBI PO Prelims रीजनिंग क्विज 2022 : 09th November – Blood Relation, Seating Arrangement | Latest Hindi Banking jobs_50.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *