Latest Hindi Banking jobs   »   SBI PO/Clerk Mains रीजनिंग क्विज 2022...

SBI PO/Clerk Mains रीजनिंग क्विज 2022 : 1st January -Practice Set

Topic – Practice Set

Directions (1-5): एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं की एक इनपुट पंक्ति दी जाती है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदाहरण है:
इनपुट: Krishna 32 Book 39 Ice 91 Invite 47 63 Mango 25 Go
चरण I: 92 Go Krishna 32 Book 39 Ice Invite 47 63 Mango 25
चरण II: 64 Ice 92 Go Krishna 32 Book 39 Invite 47 Mango 25
चरण III: 48 Book 64 Ice 92 Go Krishna 32 39 Invite Mango 25
चरण IV: 40 Mango 48 Book 64 Ice 92 Go Krishna 32 Invite 25
चरण V: 33 Invite 40 Mango 48 Book 64 Ice 92 Go Krishna 25
चरण VI:26 Krishna 33 Invite 40 Mango 48 Book 64 Ice 92 Go

इनपुट: Mid 39 Apple 56 Good 59 Orange 35 Beautiful 76 Naughty 91

Q1. यदि “60 Apple 77 Good 92 Mid 39 56 Orange 35 Beautiful Naughty” चरण 3 है, तो अंतिम आउटपुट पर पहुँचने के लिए और कितने चरणों की आवश्यकता है?
(a) 5 चरण और
(b) 6 चरण और
(c) 4 चरण और
(d) 3 चरण और
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. “40 Naughty 57 Orange 60 Apple 77 Good 92 Mid 35 Beautiful” निम्नलिखित में से कौन सा चरण है?
(a) चरण III
(b) चरण IV
(c) चरण V
(d) यह चरण संभव नहीं है
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. यदि “77 Good 92 Mid 39 Apple 56 67 Orange 35 Beautiful Naughty” इनपुट का दूसरा चरण है, तो इस चरण से चरण I ज्ञात कीजिए|
(a) 92 Mid39 Apple 56 Good 67 Orange 35 Beautiful 76 Naughty
(b) 92 Mid39 Apple 56 Beautiful 76 Naughty Good 67 Orange 35
(c) 92 Mid 67 Orange 35 Beautiful 76 Naughty 39 Apple 56 Good
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. अंतिम चरण में बाएँ छोर से 7 वें स्थान पर कौन-सा शब्द/संख्या होगी?
(a) 57
(b) Apple
(c) 60
(d) Orange
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. किस चरण में तत्व ‘92 Mid 39 35’ इसी समान क्रम में हैं?
(a) चरण 3
(b) चरण 4
(c) चरण 5
(d) चरण 6
(e) इनमें से कोई नहीं

Q6. कथन: घर की बिक्री में मंदी ने बिल्डरों की इनवेंटरी को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में “अरक्षणीय स्तर” पर धकेल दिया है, जिससे वास्तविक मूल्य सुधार की स्थिति पैदा हो गई है जिसे डेवलपर्स अब तक बच रहे है.
दिए गए कथन के आधार पर निम्नलिखित में से कौन-सा कथन निश्चित रूप से सत्य है?
(a) अधिकांश बड़े शहरों में घरों की मांग काफी कम है.
(b) उच्च इन्वेंट्री स्तर बिल्डरों द्वारा नई परियोजनाओं को शुरू करने की क्षमता में बाधा उत्पन्न करेगा.
(c) बाजार में बिल्डर्स जिन्होंने समय पर और अपने वादों को पूरा करने का एक अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड दिखाया है, इस धीमे बाजार में भी बिक्री बढ़ाने में सक्षम हैं.
(d) जब तक यह अनसोल्ड स्टॉक अवशोषित नहीं होता, तब तक उपभोक्ता विश्वास के लिए इस बाजार में वापस आना मुश्किल होगा.
(e) उच्च कीमतों ने औसत घर खरीदारों की पहुंच से परे अधिकांश ऑन-सेल अपार्टमेंट्स को पुश किया है.

Q7. कथन: जनशक्ति रोजगार आउटलुक सर्वेक्षण के अनुसार, वैश्विक स्तर पर, भारतीय नियोक्ता दिसंबर 2015 को समाप्त चौथी तिमाही में योजनाओं को काम पर रखने के लिए सबसे उत्साहित हैं.
दी गई जानकारी में निम्नलिखित में से कौन-सी एक धारणा हो सकती है? (एक धारणा मानित या ग्राह्य है)
(A) कंपनी के प्रॉफिट मार्जिन में गिरावट
(B) भारत में बहुराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा अधिक शाखाओं की स्थापना
(C) भारत में बहुराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा सकारात्मक विकास दर का रखरखाव
(D) जून 2015 में सेवा क्षेत्र के विकास में वृद्धि
(a) केवल A और C
(b) केवल B और D
(c) केवल A और B
(d) केवल C और D
(e) केवल B और C

Q8. कथन: वैश्विक मांग में लगातार कमजोरी और तेल उत्पादों के कम मूल्य के कारण भारत का माल निर्यात मई में छठे सीधे महीने के लिए गिर गया, जबकि सोने के आयात में गिरावट से व्यापार घाटा तीन महीने के निचले स्तर तक सीमित हो गया.
उपर्युक्त कथन के अनुसार निम्नलिखित में से निकाला गया कौन सा निष्कर्ष, संभवत: गलत है?
(a) वैश्विक बाजार में तेल उत्पादों में नरमी आएगी.
(b) डॉलर के मुकाबले रुपए में तेजी आएगी.
(c) अप्रैल और मई के महीने में अप्रत्यक्ष करों के संग्रह में वृद्धि होगी.
(d) सोने और आभूषणों की घरेलू मांग में वृद्धि होगी.
(e) केवल (b) और (d)

Q9. कथन: केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) की रिपोर्ट में कहा गया है कि देश के 91 मुख्य जलाशयों में कुल जल संग्रहण की स्थिति गंभीर होने के कारण पिछले 10 वर्षों के औसत से कम हो गया है.
जलाशयों के स्तर में गिरावट के लिए सबसे संभावित कारण निम्न में से कौन-सा हो सकता है?
(a) देश भर में कम बारिश
(b) सिंचाई विभाग द्वारा पानी का अधिक उपयोग
(c) देश में जमीनी स्तर का अभाव
(d) देश में कम वृक्षारोपण
(e) देश के लोगों द्वारा पानी की बर्बादी

Direction (10-12): निम्नलिखित प्रश्नों में, #, &, @, * , $, % और © प्रतीकों का नीचे दिए गए उदाहरण के रूप से निम्नलिखित अर्थों में उपयोग किया जाता है. निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिये और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
A@B- A, B की सन्तान है.
A©B- A, B के माता-पिता है.
A%B- A, B से बड़ा है.
A&B- A, B से छोटा है.
A$B- A, B का भाई है.
A*B- A, B की पत्नी है.
A#B- A, B की बहन है.
A € B- A, B की सिस्टर-इन-लॉ है.

Q10. यदि V#C©M@A©O&M, A की आयु 33 वर्ष है और O की आयु 19 वर्ष है, तो M की आयु क्या हो सकती है?
(a)27 वर्ष
(b)33 वर्ष
(c)69 वर्ष
(d)18 वर्ष
(e)14 वर्ष

Q11. यदि U*Q©V#C©M@A है, तो A, Q से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) पुत्र
(b) दामाद
(c) पुत्रवधू
(d) पुत्री
(e) या तो (b) या (c)

Q12. यदि L*J$P©Y@F@S और P का कोई पुत्र नहीं है, तो Y, क्रमश: S और J से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) ग्रैंडडॉटर, पुत्री
(b) नीस, पुत्री
(c) ग्रैंडडॉटर, नीस
(d) बहन, पुत्री
(e) पुत्रवधू, नीस

Direction (13-15): निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ मित्र A, B, C, D, E, F, G, H के कार्यालय एक शहर में विभिन्न स्थानों पर हैं।
A का कार्यालय, H के दक्षिण पूर्व में है. H का कार्यालय, उर्ध्वाधर रूप से B और C के कार्यालयों के ठीक मध्य में है.
D का कार्यालय, G के उत्तर में 5 मी की दूरी पर है. F और G के कार्यालयों के बीच की दूरी 8 मी है.
B और C के कार्यालयों के बीच की कुल दूरी 10 मी है।
E का कार्यालय H के कार्यालय के पूर्व में 4 मी की दूरी पर है. E का कार्यालय F के कार्यालय के उत्तर में है.
यदि H अपने कार्यालय से C के कार्यालय के लिए चलना शुरू करता है और वहाँ से दोनों दाईं ओर मुड़ते हैं और 4मी चलते हैं, फिर वह D के कार्यालय पहुंचता है.
A के कार्यालय और E के कार्यालय के बीच की दूरी 5 मी है. A का कार्यालय और F का कार्यालय उर्ध्वाधर रूप से एक-दूसरे की सीध में हैं.

Q13. B का कार्यालय, G के कार्यालय से किस दिशा में है?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) दक्षिण-पूर्व
(c) पूर्व
(d) उत्तर-पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. D का कार्यालय A के कार्यालय से कितनी दूर है?
(a) 10 मी
(b) 2√2 मी
(c) 8 मी
(d) 2√3 मी
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. E का कार्यालय, F के कार्यालय से कितनी दूर और किस दिशा में है?
(a) 5मी, उत्तर
(b) √11मी, दक्षिण
(c) 7मी, उत्तर
(d) 10मी, उत्तर
(e) इनमें से कोई नहीं

SOLUTIONS:

SBI PO/Clerk Mains रीजनिंग क्विज 2022 : 1st January -Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_3.1 SBI PO/Clerk Mains रीजनिंग क्विज 2022 : 1st January -Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *