Topic: Practice Set
Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
एक स्टैक में ऊपर से नीचे तक अनिश्चित संख्या में डिब्बों को व्यवस्थित किया जाता है लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। डिब्बा R, डिब्बा V के आसन्न नहीं रखा गया है। डिब्बा Q, डिब्बा L के ठीक नीचे रखा गया है। डिब्बा-C और डिब्बा-U के बीच केवल एक डिब्बा रखा गया है। डिब्बा R, डिब्बा-P से तीन स्थान नीचे रखा गया है। डिब्बा-N डिब्बा-P के ठीक नीचे रखा गया है। डिब्बा L को डिब्बा V और डिब्बा E के बीच रखा गया है। डिब्बा C को डिब्बा E से तीन स्थान ऊपर रखा गया है। डिब्बा C और डिब्बा Q के बीच उतने ही डिब्बे रखे गए हैं जितने डिब्बे L और डिब्बे R के बीच रखे गए हैं। डिब्बे V और डिब्बे N के बीच दो से अधिक डिब्बे रखे गए हैं। डिब्बा U और डिब्बा V के बीच तीन डिब्बे रखे हैं, जहां डिब्बा V, डिब्बा U के ऊपर रखा है। डिब्बा L, डिब्बा U के ऊपर रखा है।
Q1. स्टैक में कम से कम कितने डिब्बों को रखा गया है?
(a) 12
(b) 16
(c) 13
(d) 14
(e) 15
Q2. निम्नलिखित में से कौन सा डिब्बा, डिब्बा L के ठीक ऊपर रखा गया है?
(a) N
(b) C
(c) E
(d) V
(e) R
Q3. डिब्बा Q और डिब्बा R के मध्य कितने डिब्बे रखे गए हैं?
(a) एक
(b) तीन
(c) दो
(d) कोई नहीं
(e) तीन से अधिक
Q4. डिब्बा N के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा/से सत्य है/हैं?
1. डिब्बा N और डिब्बा V के मध्य चार डिब्बे रखे गए हैं।
2. डिब्बा N के ऊपर जितने डिब्बें हैं उतने ही उस डिब्बें के नीचे हैं जो E के ठीक ऊपर रखा गया है
3. डिब्बा U को डिब्बा Q के ऊपर रखा गया है।
(a) केवल(1)
(b) केवल (1) और (3)
(c) सभी (1), (2) और (3)
(d) केवल (2) और (3)
(e) केवल (1) और (2)
Q5. दी गई व्यवस्था के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा गलत है?
(ए) डिब्बा जो डिब्बा P से दो स्थान नीचे रखा गया है, स्टैक के शीर्ष से तीसरे स्थान पर रखा गया है।
(बी) डिब्बा R, डिब्बा Q के ऊपर रखा गया है।
(c) डिब्बा L और डिब्बा C के ठीक नीचे रखे गए डिब्बे के बीच दो डिब्बे रखे गए हैं
(d) डिब्बा V को डिब्बा L के आसन्न रखा गया है।
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं की एक इनपुट लाइन दी जाती है तो वह प्रत्येक चरण में एक विशेष नियम का पालन करते हुए उन्हें पुनर्व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदाहरण है।(सभी संख्याएँ दो अंकों की हैं)।
इनपुट: fdk 19 bqr 43 teh 21 mop 42
चरण I: dtv 38 fdk 43 teh 21 mop 42
चरण II: hgo 42 dtv 38 43 teh mop 42
चरण III: ort 84 hgo 42 dtv 38 43 teh
चरण IV: vhl 86 ort 84 hgo 42 dtv 38
चरण IV उपरोक्त इनपुट के लिए अंतिम चरण है।
इनपुट के लिए उपयुक्त चरणों को ज्ञात कीजिए
इनपुट: Input: gln 27 rsu 32 tvs 17 fea 49
उपरोक्त जानकारी के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
Q6. चरण IV में सबसे छोटी संख्या कौन सी है?
(a) 64
(b) 17
(c) 27
(d) 34
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. कौन सा तत्व व्यवस्था का हिस्सा नहीं है?
(a) ior
(b) hee
(c) vyw
(d) hhe
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. “64 ior 54” सबसे पहले किस चरण में दिखाई देता है?
(a) चरण III
(b) चरण II
(c) चरण IV
(d) चरण V
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. चरण IV में ’98’ और ’34’ के बीच कितने तत्व हैं?
(a) 4
(b) 2
(c) 1
(d) 0
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित में से कौन सा चरण, चरण-IV है?
(a) tvs 64 ior 54 hhe 34 vyw 49
(b) hhe 34 gln 27 ior 32 vyw 49
(c) vyw 98 tvy 64 ior 54 hhe 34
(d) vyw 98 ior 64 tvs 34 hhe 54
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (11-12): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
एक परिवार में आठ सदस्य हैं – C, D, E, G, H, J, L और K हैं। C, E की पत्नी है और L की माँ है। D, L की बहन है। K, C का अंकल है और H का ब्रदर इन लॉ। J, H का भाई है। L, H का ग्रैंडसन है। H पुरुष सदस्य नहीं है। E की एक पुत्री है। H विवाहित है और उसकी कोई बहन नहीं है। K अविवाहित है।
Q11. निम्नलिखित में से कौन C का पिता है?
(a) K
(b) J
(c) G
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. G के सन्दर्भ में K का क्या संबंध है?
(a) पुत्र
(b) भाई
(c) बहन
(d) या तो (c) या (b)
(e) ससुर
Direction (13-15): ये प्रश्न निम्नलिखित जानकारी पर आधारित हैं।
यदि R£B का अर्थ है R, B का पैरेंट है
R&B का अर्थ है R, B की संतान है
R%B का अर्थ है R, B का सहोदर है
R*B का अर्थ है R, B से विवाहित है
R/B का अर्थ है R, B का ससुर है
R+B का अर्थ है R, B की पुत्रवधू है
R-B का अर्थ है R, B का ब्रदर इन लॉ है
Q13. यदि K&H+Z/N-M*H है, तो L, K से किस प्रकार संबंधित है, यदि L, Z की इकलौती पुत्री है?
(a) मैटरनल अंकल
(b) मैटरनल आंट
(c) पैटर्नल आंट
(d) पैटर्नल अंकल
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. यदि B*F£G%K*S-G, तो S, B से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पुत्रवधू
(b) पुत्र
(c) पुत्री
(d) दामाद
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. यदि D/M£Z&H+P£S, तो H, S से किस प्रकार संबंधित है?
(a) भाई
(b) सिस्टर-इन-लॉ
(c) ब्रदर-इन-लॉ
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) बहन
Solutions: