Home   »   LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023...

LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 9th March

Topic – Puzzles, Coding-Decoding, Direction

Directions (1-5): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आठ व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V, और W दिए गए स्नैक्स कहवा चाय, चाट, कचौरी, पेठा, लिट्टी चोखा और कबाब में से एक पसंद करते हैं। दो से अधिक व्यक्ति एक ही स्नैक पसंद नहीं करते हैं। प्रत्येक स्नैक कम से कम एक व्यक्ति द्वारा पसंद किया जाता है। उनमें से प्रत्येक ने एक ही वर्ष में अलग-अलग महीनों अर्थात् जनवरी, फरवरी, अप्रैल, मई, जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में 1 से 8 तक अलग-अलग संख्या में बैग खरीदे।
S ने जनवरी में पूर्ण वर्ग संख्या में बैग खरीदे। कचौरी पसंद करने वाले व्यक्ति ने S से 2 बैग कम खरीदे। Q ने T से एक बैग कम खरीदा और दोनों ने अभाज्य संख्या में बैग खरीदे। W ने 30 दिनों वाले महीने में 6 बैग खरीदे। W और Q के बीच में दो व्यक्तियों ने बैग खरीदे। पेठा पसंद करने वाले व्यक्ति ने अक्टूबर में अभाज्य संख्या में बैग खरीदे। केवल एक व्यक्ति लिट्टी चोखा पसंद करता है और उसने फरवरी में बैग खरीदे। T ने U से ठीक पहले लेकिन 31 दिनों वाले महीने में बैग खरीदा। V और W समान स्नैक पसंद करते हैं लेकिन पेठा नहीं। V ने R से दो बैग कम खरीदे। कबाब पसंद करने वाले व्यक्ति ने 8 बैग खरीदे। S और T समान स्नैक पसंद करते हैं लेकिन चाट नहीं। कहवा चाय पसंद करने वाला व्यक्ति जुलाई में बैग नहीं खरीदता है।

Q1. U और P द्वारा खरीदे गए बैगों की संख्या का योग क्या है?
(a) 9
(b) 8
(c) 5
(d) 11
(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q2. निम्न में से कौन कहवा चाय पसंद करता है?
(a) W
(b) V
(c) W और V दोनों
(d) S
(e) R

 

Q3. R के बाद कितने व्यक्तियों ने बैग खरीदे?
(a) 5
(b) 4
(c) 6
(d) 2
(e) कोई नहीं

 

Q4. P और Q के बीच में कितने व्यक्तियों ने बैग खरीदे?
(a) 1
(b) 4
(c) 3
(d) 2
(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q5. निम्नलिखित में से किसने सितंबर में बैग खरीदे?
(a) V
(b) U
(c) S
(d) W
(e) इनमें से कोई नहीं

 

Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

एक निश्चित कूटभाषा में,
“Finance Lawyer Today” को ‘S%3 E%1 M$5’ के रूप में लिखा जाता है,
“Earthquake Health Public” को ‘I$9 T$11 Q$20’ के रूप में लिखा जाता है,
“Number Concern Strategic” को ‘F%9 K$5 V%18’ के रूप में लिखा जाता है,

Q6. ‘Jungle’ के लिए क्या कूट है?
(a) F%24
(b) O$12
(c) O$9
(d) Y%6
(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q7. ‘Celebrate’ के लिए क्या कूट है?
(a) R$25
(b) S%9
(c) U$21
(d) V%20
(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q8. ‘Legendary Player’ के लिए क्या कूट है?
(a) M%18 I$5
(b) U$5 F%5
(c) G$8 T%6
(d) I%5 M$18
(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q9. ‘Google Photo’ के लिए क्या कूट है?
(a) U$8 Q%9
(b) R$12 I%20
(c) P%4 I%21
(d) U$4 R$12
(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q10. ‘Devotees’ के लिए क्या कूट है?
(a) U%5
(b) V$7
(c) U$5
(d) T%8
(e) इनमें से कोई नहीं

 

Directions (11-15): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
A%B (8)- A, B के 11 मी उत्तर में है।
A$B (10)- A, B के 13 मी दक्षिण में है।
A#B (14)- A, B के 17 मी पूर्व में है।
A&B (22)- A, B के 25 मी पश्चिम में है।
G%K(11), K&L(11), E$M(21), H#E(4), L%H(13), N#M(12)

Q11. L और N के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 15 मी
(b) 17 मी
(c) 10 मी
(d) 21 मी
(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q12. H के सन्दर्भ में, K किस दिशा में है?
(a) दक्षिण-पूर्व
(b) उत्तर
(c) उत्तर-पश्चिम
(d) दक्षिण-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q13. H के सन्दर्भ में, M किस दिशा में है और उनके मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 11 मी, उत्तर
(b) 15 मी, दक्षिण-पूर्व
(c) 20 मी, दक्षिण-पश्चिम
(d) 25 मी, उत्तर-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q14. यदि O, K और L का मध्यबिंदु है, तो निम्न में से कौन-सा सत्य है?
(a) O#L (10)
(b) O$M (5)
(c) O%E (16)
(d)O&K (5)
(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q15. G के संदर्भ में, E किस दिशा में है?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) दक्षिण-पश्चिम
(c) दक्षिण-पूर्व
(d) उत्तर-पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं

Solutions:

LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 9th March |_50.1

LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 9th March |_60.1

LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 9th March |_70.1

LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 9th March |_80.1

LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 9th March |_90.1

FAQs

FILE

LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023

Thank You, Your details have been submitted we will get back to you.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *