Latest Hindi Banking jobs   »   LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023...

LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 16th March

Topic – Coding-Decoding, Input-Output, Direction

Directions (1-5): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में अक्षरों का एक समूह दिया गया है जिसके बाद संख्या/प्रतीक के कुछ संयोजन दिए गए हैं। आपको यह पता लगाना है कि संख्याओं/प्रतीक कूटों और नीचे दी गई शर्तों के आधार पर दिए गए संयोजनों में से कौन सा संयोजन अक्षरों के समूह को सही ढंग से दर्शाता है। यदि दिए गए संयोजनों में से कोई भी अक्षरों के समूह को सही ढंग से प्रदर्शित नहीं करता है, तो उत्तर के रूप में (e) अर्थात ‘इनमें से कोई नहीं’ दें।

LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 16th March | Latest Hindi Banking jobs_3.1

समूह अक्षरों को कूटबद्ध करने के लिए शर्त:
(i) यदि पहला अक्षर स्वर है और अंतिम अक्षर व्यंजन है, तो पहले और अंतिम अक्षर के कूटों को आपस में बदल देना चाहिए।
(ii) यदि पहला और अंतिम अक्षर स्वर है, तो दोनों को अंतिम अक्षर के कूट द्वारा कूटबद्ध किया जाना है।
(iii) यदि पहला और अंतिम अक्षर व्यंजन है, तो दोनों को पहले अक्षर के कूट द्वारा कूटबद्ध किया जाना है।
(iv) यदि पहला अक्षर व्यंजन है और अंतिम अक्षर स्वर है, तो पहले और अंतिम अक्षर के कूट को β के रूप कूटबद्ध किया जाना है।

Q1. ‘EUWTXO’ के लिए कूट ज्ञात कीजिए।
(a) 6^82©6
(b) 68^2©6
(c) 68^©26
(d) 6©^286
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. ‘TOKEHN’ के लिए कूट ज्ञात कीजिए।
(a) 261®&2
(b) 216®&2
(c) 261&®2
(d) 26&1®2
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. ‘JWXTSA’ के लिए कूट ज्ञात कीजिए।
(a) β©^2!β
(b) β^©!2β
(c) $^©2!%
(d) β^©2!β
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. ‘UMFAWD’ के लिए कूट ज्ञात कीजिए।
(a) 95@^%8
(b) 9@%5^8
(c) 95@%^8
(d) 85@%^9
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. ‘LEUAOT’ के लिए कूट ज्ञात कीजिए।
(a) ¥®8%62
(b) ¥®8%6¥
(c) ¥8®%62
(d) ¥®86%¥
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): जब एक संख्या व्यवस्था मशीन को संख्याओं की एक इनपुट लाइन दी जाती है, तो वह उन्हें एक विशेष नियम का पालन करते हुए व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदाहरण है।

इनपुट: 64533 75894 35467 85434 61346
चरण I: 54633 85794 45367 45834 31646
चरण II: 85794 45367 45834 54633 31646
चरण III: 32579 28536 16583 15463 18164
चरण IV: 1079 1536 1283 1063 1064
चरण V: 1063 1064 1079 1283 1536
चरण VI: 6310 6410 9710 8321 6531

चरण VI उपर्युक्त व्यवस्था का अंतिम चरण है। ऊपर दिए गए चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिए।

इनपुट: 23954 77874 15976 89336 75567

Q6. निम्नलिखित में से कौन पुनर्व्यवस्था के बाद दिए गए इनपुट का चरण III है?
(a) 32777 35576 18983 54517 36325
(b) 35576 18983 54517 36325 32777
(c) 32777 18983 35576 54517 36325
(d) 32777 35576 54517 18983 36325
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. पुनर्व्यवस्था के बाद दिए गए इनपुट के चरण VI में सबसे बड़ी और सबसे छोटी संख्या का योग क्या है?
(a) 14052
(b) 14042
(c) 13131
(d) 12942
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन, पुनर्व्यवस्था के बाद दिए गए इनपुट के क्रमशः चरण V में बायें छोर से तीसरी संख्या और चरण II में दायें छोर से दूसरी संख्या को दर्शाता है?
(a) 1277, 87774
(b) 1076, 55767
(c) 1376, 95176
(d) 1225, 93254
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. पुनर्व्यवस्था के बाद दिए गए इनपुट के चरण V में सबसे बड़ी और सबसे छोटी संख्या के बीच का अंतर क्या है?
(a) 652
(b) 658
(c) 731
(d) 655
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. कौन सी संख्या चरण II में बायें छोर से तीसरी है?
(a) 39836
(b) 55767
(c) 95176
(d) 87774
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-15): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
सात खिलाड़ी A, B, C, D, E, F और G एक मैच में अलग-अलग रन बनाते हैं। उनमें से प्रत्येक अव्यवस्थित ढंग से एक खेल के मैदान में खड़े हैं।
एकमात्र खिलाड़ी जो E से कम रन बनाता है, वह G के 4 मीटर दक्षिण में है। तीसरा सबसे कम रन बनाने वाला खिलाड़ी, G और C से अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी के 7 मीटर पश्चिम में है। एक खिलाड़ी G के 8 मीटर पश्चिम में है। A, D के 10 मीटर उत्तर में है, D जो सबसे कम रन बनाता है । F सर्वाधिक रन नहीं बनाता है। C तीसरा सबसे अधिक रन बनाने वाला खिलाड़ी नहीं है। तीन से अधिक खिलाड़ी, उस खिलाड़ी से अधिक रन बनाते हैं, जो G के 6 मीटर उत्तर में है। E, F के 4 मीटर उत्तर में है। C, सर्वाधिक रन बनाने वाला खिलाड़ी, जो A के 10 मीटर दक्षिण-पश्चिम में है, के 12 मीटर उत्तर में है।

Q11. F के सन्दर्भ में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी की दिशा क्या है?
(a) उत्तर-पूर्व
(b) उत्तर-पश्चिम
(c) दक्षिण-पश्चिम
(d) दक्षिण-पूर्व
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q12. निम्नलिखित में से कौन तीसरा सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी के उत्तर-पश्चिम में स्थित है?
(a) C
(b) E
(c) B
(d) D
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q13. B और F के पश्चिम में स्थित खिलाड़ी के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 15 मीटर
(b) 13 मीटर
(c) 20 मीटर
(d) 10 मीटर
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q14. B के पूर्व में बैठे खिलाड़ी से अधिक रन कितने खिलाड़ी बनाते हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) एक
(d) चार
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q15. D के सन्दर्भ में C की दिशा क्या है?
(a) उत्तर-पूर्व
(b) उत्तर-पश्चिम
(c) दक्षिण-पश्चिम
(d) दक्षिण-पूर्व
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Solutions:

Solution (1-5):
S1. Ans. (b)
Sol. Condition II is applied.
S2. Ans. (a)
Sol. Condition III is applied.
S3. Ans. (d)
Sol. Condition IV is applied.
S4. Ans. (c)
Sol. Condition I is applied.
S5. Ans. (b)
Sol. Condition III is applied.

Solution (6-10):
Sol. In Step 1: The first three digits in all the numbers from the left end, are written in reverse order with in the number. No change is made to the remaining digits.
Ex-(64533) will be arranged as (54633).
In Step II: The numbers are arranged in descending order from extreme left end (according to the sum of the digits). (Number with the highest sum of digits will be arranged at extreme left end and the number with the 2nd highest sum of digits will be arranged after the 1st number and so on).
In Step III: The product of 1st and last digit from the left end of the number is written (from the left end) at the starting of each number, followed by the remaining digits in the same sequence to form a five-digit number. Ex- (85794) will be arranged as (32579).
(8 × 4) = 32, and (579) will be written in same sequence, so (32579).
In Step IV: The sum of first three digits from the left end is written at the left end of each number within the number, followed by remaining digits in the same sequence to form a four-digit number. Ex- (32579) will be arranged as (1079).
(3+2+5) = 10, and (79) will be written in same sequence, so (1079).
In Step V: All the numbers are arranged in ascending order from the extreme left end.
In Step VI: All the digits of each number are arranged in descending order within the number.

Input: 23954 77874 15976 89336 75567
Step I: 93254 87774 95176 39836 55767
Step II: 87774 55767 39836 95176 93254
Step III: 32777 35576 18983 54517 36325
Step IV: 1277 1376 1883 1417 1225
Step V: 1225 1277 1376 1417 1883
Step VI: 5221 7721 7631 7411 8831

S6. Ans. (a)
S7. Ans. (a)
S8. Ans. (c)
S9. Ans. (b)
S10. Ans. (a)

LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 16th March | Latest Hindi Banking jobs_4.1

LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 16th March | Latest Hindi Banking jobs_5.1

LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 16th March | Latest Hindi Banking jobs_6.1

FAQs

FILE

Coding-Decoding, Input-Output, Direction

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *