Latest Hindi Banking jobs   »   IDBI AM/ Bank of India PO...

IDBI AM/ Bank of India PO रीजनिंग क्विज 2023 – 3rd March

Topic – Miscellaneous

Q1. यदि ‘MIGRATED’ शब्द के सभी वर्णों को वर्णमाला श्रृंखला के क्रम में बाएं से दाएं व्यवस्थित किया जाता है, जिससे पहले व्यवस्थित वर्ण के बाद व्यंजन है, तो व्यवस्था के बाद E और T के बीच कितने वर्ण हैं?
(a) दो
(b) एक
(c) कोई नहीं
(d) तीन
(e) पांच

Q2. “RECOVERIES” शब्द में कितने वर्ण युग्म (आगे और पीछे दोनों की दिशा में) हैं, जिनमें से प्रत्येक में उनके बीच के उतने ही वर्ण हैं, जितने उनके बीच अंग्रेजी वर्णमाला श्रृंखला में हैं?
(a) तीन
(b) एक
(c) दो
(d) तीन से अधिक
(e) कोई नहीं

Q3. यदि संख्या 1839752 में, 6 से अधिक प्रत्येक अंक में से 2 घटाया जाता है और 6 से कम प्रत्येक अंक में 1 जोड़ा जाता है, तो इस प्रकार प्राप्त संख्या में कितने अंकों की पुनरावृत्ति होती है?
(a) दो
(b) एक
(c) कोई नहीं
(d) तीन
(e) चार

Q4. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व प्रश्नवाचक चिह्न ‘?’ के स्थान पर आना चाहिए?
CE24 GI20 KM16 ?
(a) PR11
(b) OQ12
(c) PQ11
(d) OR12
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. A, B, C, D और E में से, प्रत्येक का वजन अलग है। D का वजन केवल एक व्यक्ति से अधिक है। B का वजन, E और C से अधिक है। A, E से भारी है। C सबसे हल्का व्यक्ति नहीं है। निम्नलिखित में से कौन सबसे भारी व्यक्ति है?
(a) B
(b) A
(c) E
(d) या तो (a) या (b)
(e) इनमें से कोई नहीं

Q6. यदि शब्द ‘INFORMATION’ के पहले, छठे, आठवें और दसवें वर्णों को केवल एक बार प्रयोग करते हुए एक अर्थपूर्ण शब्द बनाना संभव हो, तो इस प्रकार बने शब्द का दूसरा वर्ण आपका उत्तर होगा. यदि इस प्रकार एक से अधिक शब्द बनाए जा सकते हैं, तो आपका उत्तर X होगा. यदि ऐसा कोई शब्द बनाना संभव न हो, तो आपका उत्तर Y होगा.
(a) T
(b) M
(c) O
(d) X
(e) Y

Q7. शब्द ‘SCHEDULE’ में वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनके मध्य शब्द में उतने ही वर्ण हों, जितने कि उनके मध्य अंग्रेजी वर्णमाला में होते हैं?
(a) तीन
(b) एक
(c) कोई नहीं
(d) दो
(e) तीन से अधिक

Q8. एक पंक्ति में 46 विद्यार्थी बैठे हैं. राहुल पंक्ति के बाएं छोर से आठवें स्थान पर और रिया पंक्ति के दायें छोर से नौवें स्थान पर बैठी है. यदि दिनेश, राहुल और रिया के ठीक मध्य में बैठा है तो पंक्ति के दायें छोर से दिनेश का स्थान ज्ञात कीजिये?
(a) 19
(b) 24
(c) 18
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q9. A, B, C, D और E, प्रत्येक ने विभिन्न अंक प्राप्त किये हैं, B ने E और D से अधिक अंक प्राप्त किये हैं. B ने उनमें सर्वाधिक अंक प्राप्त नहीं किये हैं. उनमें से किसने दूसरे सर्वाधिक अंक प्राप्त किये?
(a) B
(b) C
(c) E
(d) D
(e) अपर्याप्त आंकडें

Q10. यदि 3875264 में से सभी सम संख्याओं से 1 घटा दिया जाए और सभी विषम संख्याओं में 1 जोड़ दिया जाए और फिर बढ़ते क्रम में व्यवस्थित किया जाए, तो निम्नलिखित में से कौन-सा अंक दायें छोर से तीसरा होगा?
(a) 6
(b) 4
(c) 3
(d) 7
(e) इनमें से कोई नहीं

Q11. यदि शब्द ‘SUBSCRIBE’ में प्रत्येक वर्ण को बायें से दायें अंग्रेजी वर्णमाला क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो कितने वर्णों के स्थान में कोई परिवर्तन नहीं होगा?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक

Q12. निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आएगा?
AZF BYG CXH DWI ?
(a) ESJ
(b) EUV
(c) EVJ
(d) DST
(e) FRH

Q13. प्रिया एक कक्षा में शीर्ष से 18 वीं और नीचे से 6 वीं रैंक पर है। कक्षा में कितने विद्यार्थी हैं?
(a) 29
(b) 28
(c) 27
(d) 23
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14.A, B, C, D और E में से, A, B से भारी है, लेकिन C से हल्का है। B, केवल E से भारी है। C सबसे भारी नहीं है। यदि वे अपने भार के क्रम में खड़े हैं, तो उनमें से कौन बीच में होगा?
(a) A
(b) C
(c) B
(d) D
(e) E

Q15. यदि संख्या 1239475 में 2 को सभी सम अंकों से गुणा किया जाता है और 1 को सभी विषम अंकों से घटाया जाता है, उसके बाद सभी अंकों को अवरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन-सा दायें छोर से दूसरा है?
(a) 2
(b) 8
(c) 6
(d) 4
(e) 0

Solutions:

S1. Ans. (e)
Sol. Original Word-MIGRATED
After operation- AEIDGMRT

IDBI AM/ Bank of India PO रीजनिंग क्विज 2023 – 3rd March | Latest Hindi Banking jobs_3.1

S3. Ans. (b)
Sol. Original number- 1839752
Obtained number- 2647563

S4. Ans. (b)

S5. Ans. (d)
Sol. B/A > A/B > C > D > E

S6. Ans. (b)
Sol. OMIT

IDBI AM/ Bank of India PO रीजनिंग क्विज 2023 – 3rd March | Latest Hindi Banking jobs_4.1

S8. Ans. (b)
Sol. Rahul is 8th from the left and Riya is 9th from the right.
So, position of Rahul from right is- 46-(8-1) = 39
Thus, number of students between Rahul and Riya is= 29
Dinesh sits exactly between Rahul and Riya, So Dinesh is 24 from right end.

S9. Ans. (e)
S10. Ans. (a)

S11. Ans. (b)
Sol. S U B S C R I B E
B B C E I R S S U

S12. Ans. (c)

S13. Ans. (d)
Sol. Total number of students in the class= 18+6-1= 23

S14. Ans. (a)
Sol. D>C>A>B>E

S15. Ans. (a)
Sol. Original number- 1239475
Obtain Number- 0428864
Descending order- 8864420

IDBI AM/ Bank of India PO रीजनिंग क्विज 2023 – 3rd March | Latest Hindi Banking jobs_5.1

IDBI AM/ Bank of India PO रीजनिंग क्विज 2023 – 3rd March | Latest Hindi Banking jobs_6.1

 

FAQs

Topic Of Quiz

Miscellaneous

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *