Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS SO Prelims रीजनिंग क्विज 2022...

IBPS SO Prelims रीजनिंग क्विज 2022 : 25th November – Series, Order-Ranking

Topic – Series, Order-Ranking

Directions (1-5): संख्याओं के निम्नलिखित सेटों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

924 643 867 758 568

Q1. यदि प्रत्येक संख्या में, पहले और अंतिम अंक को आपस में बदल दिया जाए, तो निम्नलिखित में से कौन सी तीसरी सबसे बड़ी संख्या होगी?
(a) 924
(b) 643
(c) 867
(d) 758
(e) 568

Q2. यदि प्रत्येक संख्या में, सभी तीन अंकों को घटते क्रम में व्यवस्थित किया जाए, तो निम्नलिखित में से कौन सी संख्या तीसरी सबसे छोटी संख्या होगी?
(a) 643
(b) 568
(c) 924
(d) 867
(e) 758

Q3. यदि सबसे छोटी संख्या के दूसरे अंक को सबसे बड़ी संख्या के पहले अंक में से घटाया जाता है, तो परिणाम क्या होगा?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
(e) 0

Q4. यदि प्रत्येक संख्या में, दूसरे और पहले अंक आपस में बदल दिए जाते हैं, तो उच्चतम संख्या कौन सी होगी?
(a) 758
(b) 867
(c) 643
(d) 924
(e) 568

Q5. यदि प्रत्येक संख्या के पहले अंक में से एक घटाया जाता है तथा फिर पहले और तीसरे अंक आपस में बदल दिए जाते हैं, तो निम्न में से कौन-सी संख्या निम्नतम होगी?
(a) 643
(b) 924
(c) 758
(d) 867
(e) 568

Directions (6-8): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
छह डिब्बे M, N, O, P, Q, और R एक कमरे में क्षेतिज रूप से रखे हैं, प्रत्येक डिब्बा विभिन्न भार का है। डिब्बा R का भार एक संख्या का पूर्ण घन है। डिब्बा M, डिब्बा O से भारी लेकिन R से हल्का है। N से केवल एक डिब्बा हल्का है। डिब्बा P, डिब्बा Q से भारी है और इसका भार 54 किग्रा है। O सबसे हल्का डिब्बा नहीं है। तीसरे सबसे हल्के डिब्बे का भार 30 किग्रा है। तीन से अधिक डिब्बे M से हल्के नहीं हैं।

Q6. निम्नलिखित में से कौन-सा डिब्बा सबसे हल्का है?
(a) डिब्बा O
(b) डिब्बा M
(c) डिब्बा Q
(d) डिब्बा R
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. डिब्बा R का संभावित भार कितना हो सकता है?
(a) 27 किग्रा
(b) 8 किग्रा
(c) 64 किग्रा
(d) 55 किग्रा
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. निम्नलिखित में से कौन-सा डिब्बा दूसरा सबसे भारी डिब्बा है?
(a) डिब्बा O
(b) डिब्बा P
(c) डिब्बा M
(d) डिब्बा Q
(e) डिब्बा R

Q9. यदि संख्या 683297514 में, सभी अंकों को दाएं से बाएं आरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है तो नयी व्यवस्था में कितने अंक अपने समान स्थान पर ही रहेंगे?
(a) तीन
(b) चार
(c) कोई नहीं
(d) दो
(e) एक

Q10. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व प्रश्नवाचक चिह्न ‘?’ के स्थान पर क्या आना चाहिए-
MN4 OL6 QJ8 ?
(a) TG12
(b) SP12
(c) SH10
(d) LO12
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रश्न निम्नलिखित छ: संख्याओं पर आधारित हैं.
312 876 156 275 734 954

Q11. यदि हम प्रत्येक संख्या के दूसरे अंक में 2 जोड़ते हैं और प्रत्येक संख्या के पहले अंक में से 1 घटाते हैं, तो निम्नलिखित में से कौन सी संख्या सबसे छोटी संख्या होगी?
(a) 312
(b) 876
(c) 156
(d) 275
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. यदि प्रत्येक संख्या में सभी अंकों को संख्या के भीतर बढ़ते क्रम में व्यवस्थित किया जाए, तो निम्नलिखित में से कौन सी संख्या दूसरी सबसे बड़ी संख्या होगी?
(a) 312
(b) 954
(c) 156
(d) 275
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. यदि प्रत्येक संख्या के पहले दो अंक आपस में बदल दिए जाए, तो निम्नलिखित में से कौन सी संख्या सबसे बड़ी संख्या होगी?
(a) 721
(b) 876
(c) 937
(d) 387
(e) 275

Q14. प्रत्येक संख्या में, यदि हम पहले अंक से 1 घटाते हैं और अंतिम अंक में 1 जोड़ते हैं, तो निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या दूसरी सबसे छोटी संख्या होगी?
(a) 734
(b) 876
(c) 954
(d) 275
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. यदि हम प्रत्येक संख्या में प्रत्येक विषम अंक को शून्य से प्रतिस्थापित करते हैं, तो निम्नलिखित में से कौन सी संख्या सबसे छोटी संख्या होगी?
(a) 312
(b) 876
(c) 156
(d) 275
(e) 734

Solutions :

IBPS SO Prelims रीजनिंग क्विज 2022 : 25th November – Series, Order-Ranking | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Reasoning Ability Quiz For FCI Phase I 2022- 26th September_110.1

Reasoning Ability Quiz For FCI Phase I 2022- 26th September_120.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *