Latest Hindi Banking jobs   »   Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 –...

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 27th March

Topic – Seating Arrangement, Miscellaneous, Syllogism

Directions (1-5): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आठ व्यक्ति M, N, O, P, E, F, G और H एक वर्गाकार मेज के चारों ओर बैठे हैं। चार व्यक्ति प्रत्येक भुजा के मध्य में बैठे हैं जबकि चार कोनों पर बैठे हैं। कोने पर बैठे व्यक्तियों का मुख केंद्र की ओर है जबकि भुजाओं पर बैठे व्यक्तियों का मुख केंद्र के बाहर की ओर है। (नोट: क्रमागत व्यक्ति न तो एक दूसरे के आसन्न बैठे हैं और न ही एक दूसरे के विपरीत बैठे हैं)।
O, H के आसन्न बैठा है। M और G एक दूसरे के ठीक दायें हैं। H का मुख केंद्र की ओर है। N, G के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। E और P का मुख समान दिशा में है। F का मुख मेज की ओर नहीं है।

Q1. निम्नलिखित में से कौन G के विपरीत बैठा है?
(a) P
(b) O
(c) M
(d) N
(e) F

Q2. H के बायें से गणना करने पर H और G के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q3. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और इसलिए एक समूह बनाते हैं। उनमें से कौन उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) O
(b) F
(c) H
(d) G
(e) N

Q4. निम्नलिखित में से कौन F के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) M
(b) O
(c) N
(d) E
(e) P

Q5. निम्नलिखित में से कौन F के समान दिशा की ओर उन्मुख है?
(a) इनमें से कोई नहीं
(b) E
(c) G
(d) M
(e) P

Q6. यदि संख्या 67459138 में, संख्या के पहले पाँच अंकों में से 3 घटाया जाता है और शेष अंकों में 1 जोड़ा जाता है, तो इस प्रकार निर्मित संख्या में कितने अंकों की पुनरावृत्ति होगी?
(a) चार
(b) एक
(c) कोई नहीं
(d) तीन
(e) दो

Q7. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व प्रश्नवाचक चिह्न ‘?’ के स्थान पर आना चाहिए-
GJ11 MO16 RT21 ?
(a) WX26
(b) VX25
(c) WY26
(d) VY26
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. शब्द “ENDURANCE” में वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक के बीच उतने ही वर्ण हैं जितने अंग्रेजी वर्णमाला में उनके बीच हैं?
(a) दो
(b) एक
(c) तीन
(d) तीन से अधिक
(e) कोई नहीं

Q9. रवि एक पंक्ति के बायें छोर से 22वें स्थान पर है और हनी पंक्ति के दायें छोर से 32वें स्थान पर है। यदि वे अपना स्थान आपस में बदल लेते हैं तो रवि का स्थान बायें छोर से 21वां हो जाता है। उनके बीच कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) कोई नहीं
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. J, K, L, M और N में से, प्रत्येक का भार भिन्न है। L का भार K से अधिक है। M का भार J से अधिक है और N से कम है। K सबसे हल्का व्यक्ति नहीं है। M, L से हल्का नहीं है। उनमें से तीसरा सबसे भारी कौन है?
(a) J
(b) L
(c) K
(d) M
(e) N

Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रश्नों में तीन कथनों के बाद दो निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों को पढ़िए और फिर तय कीजिये कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा निष्कर्ष सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों की परवाह किए बिना दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है।

Q11. कथन: कोई होंडा, हुंडई नहीं है। सभी हुंडई, टाटा हैं। कोई टाटा, महिंद्रा नहीं है।
निष्कर्ष:
I. कुछ होंडा के टाटा होने की संभावना है।
II. कोई महिंद्रा, होंडा नहीं है।
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(d) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
(e) न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।

Q12. कथन: केवल विमान, ट्रेन हैं। कोई पनडुब्बी, जहाज नहीं है। कुछ जहाज, विमान हैं।
निष्कर्ष:
I. कुछ जहाज के ट्रेन होने की संभावना है।
II. कुछ विमान, पनडुब्बी नहीं हैं।
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(d) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
(e) न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।

Q13. कथन: सभी हिमालय, लोरियल हैं। कोई लोरियल, ट्रेसमे नहीं है। केवल कुछ ट्रेसमे, डव हैं।
निष्कर्ष:
I. कोई हिमालय, ट्रेसमे नहीं है।
II. कुछ डव, लोरियल नहीं हैं।
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(d) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
(e) न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।

Q14. कथन: केवल कुछ टॉल, शॉर्ट हैं। कोई शॉर्ट, हेवी नहीं है। केवल कुछ हेवी, जाइंट हैं।
निष्कर्ष:
I. कुछ टॉल, हेवी नहीं है।
II. कोई जाइंट, शॉर्ट नहीं है।
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(d) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
(e) न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।

Q15. कथन: केवल कुछ बिल्लियाँ, कुत्ते हैं। कुछ कुत्ते, कौवे नहीं हैं। सभी कौवे, मछली हैं।
निष्कर्ष:
I. कुछ कुत्ते, मछली नहीं हैं।
II. कुछ बिल्लियाँ, मछली नहीं हैं।
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(d) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
(e) न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।

Solutions:

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 27th March | Latest Hindi Banking jobs_3.1

S6. Ans.(e)
Sol. Original number- 67459138
Obtained number- 34126249

S7. Ans.(c)

S8. Ans.(a)
Sol. (AC, AD)

S9. Ans(c)

S10. Ans(b)
Sol.
N > M > L > K > J

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 27th March | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 27th March | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 27th March | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 27th March | Latest Hindi Banking jobs_7.1

FAQs

FILE

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *