Topic: Puzzle, Coding-Decoding, Data sufficiency
Directions (1-5): दिए गए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन करें।
आठ खिलाड़ी A, B, C, D, E, F, G और H एक आठ मंजिल की इमारत के अलग-अलग मंजिलों पर रहते हैं लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। भूतल की संख्या 1 है, मंजिल के ठीक ऊपर की संख्या 2 है और इसी तरह सबसे ऊपरी मंजिल तक जिसकी संख्या 8 है। वे सभी अलग-अलग शहर अर्थात् लंदन, रोम, सिंगापुर, मकाऊ, इस्तांबुल, दुबई, मॉस्को और पेरिस पसंद करते हैं लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में है।
G को सिंगापुर पसंद है और वह विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है लेकिन पहली मंजिल के ऊपर रहता है। वह व्यक्ति जिसे दुबई पसंद है वह G के ऊपर एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है। दुबई पसंद करने वाले और मकाऊ पसंद करने वाले के बीच दो व्यक्ति रहते हैं। F को लंदन पसंद है। H और F के बीच तीन व्यक्ति रहते हैं, F जो H के ऊपर रहता है। F एक सम संख्या वाली मंजिल पर नहीं रहता है। C, E के ठीक ऊपर रहता है। D को पेरिस पसंद है। रोम पसंद करने वाले व्यक्ति और पेरिस पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य तीन व्यक्ति रहते हैं। B, A के ऊपर रहता है लेकिन शीर्ष तल पर नहीं रहता है। वह व्यक्ति जिसे इस्तांबुल पसंद है वह रोम पसंद करने वाले के नीचे एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है।
Q1. वह व्यक्ति जो तीसरी मंजिल पर रहता है, निम्नलिखित में से किस शहर को पसंद करता है?
(a) पेरिस
(b) लंदन
(c) रोम
(d) मकाऊ
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. D और इस्तांबुल पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) कोई नहीं
(b) चार
(c) तीन
(d) दो
(e) चार से अधिक
Q3. G किस मंजिल पर रहता है?
(a) पाँचवीं मंजिल
(b) तीसरी मंजिल
(c) सातवीं मंजिल
(d) पहली मंजिल
(e) चौथी मंजिल
Q4. निम्नलिखित में से कौन B के बारे में सत्य है?
(a) B मकाऊ पसंद करता है
(b) B, A के ठीक ऊपर रहता है
(c) B और E के बीच केवल दो व्यक्ति रहते हैं
(d) वह व्यक्ति जिसे लंदन पसंद है, B के ठीक ऊपर रहता है
(e) B चौथी मंजिल पर रहता है
Q5. F और मकाऊ पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक बीच में कौन रहता है?
(a) A
(b) C
(c) वह व्यक्ति जिसे सिंगापुर पसंद है
(d) B
(e) वह व्यक्ति जिसे पेरिस पसंद है
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, तत्वों का एक समूह दिया गया है जिसके बाद अक्षरों/प्रतीकों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। आपको ज्ञात करना है कि चार संयोजनों में से कौन सा अक्षर/प्रतीक कोड और नीचे दी गई शर्तों के आधार पर तत्वों के समूह का सही प्रतिनिधित्व करता है। यदि चार संयोजनों में से कोई भी तत्वों के समूह का सही प्रतिनिधित्व नहीं करता है, तो उत्तर के रूप में (e) अर्थात ‘इनमें से कोई नहीं’ दें।
समूह तत्वों को कोडित करने की शर्त:
(i) यदि पहला तत्व संख्या है और अंतिम तत्व वर्ण है, तो पहले और अंतिम तत्वों के कोड को आपस में बदलना होगा।
(ii) यदि पहला और अंतिम तत्व संख्या है, तो दोनों को पहले तत्व के कोड द्वारा कोडित किया जाना है।
(iii) यदि पहला और अंतिम तत्व वर्ण है, तो दोनों को अंतिम तत्व के कोड द्वारा कोडित किया जाना है।
Q6. 11199B
(a) AAA**D
(b) AAAA*M
(c) AAA%%M
(d) DAA**A
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. B7248
(a) #&+$@
(b) D&+@$
(c) D&+$@
(d) D&+$$
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. 8576J4
(a) @N&#@+
(b) @N#&+@
(c) @N&#+$
(d) $N&#+$
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. 63456
(a) L%$N#
(b) L%$L#
(c) L%$#N
(d) #%$N#
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. 78524
(a) &@N$+
(b) &@N+$
(c) &@N+@
(d) &NN+I
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक प्रश्न और उसके नीचे दो कथन क्रमांक I और II दिए गए हैं। आपको यह तय करना है कि कथन में दिया गया डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं। दोनों कथनों को पढ़िए और उत्तर दीजिए:
(a) यदि कथन I में दी गई जानकारी अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दी गई जानकारी अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त
नहीं है।
(b) यदि कथन II में दी गई जानकारी अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दी गई जानकारी अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त
नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I में दी गई जानकारी अकेले या कथन II में दी गई जानकारी अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि कथन Iऔर II दोनों में दी गई जानकारी मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि कथन I और कथन II में दी गई जानकारी मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।
Q11. एक कूट भाषा में ‘Plan’ को कैसे लिखा जाता है?
I. उस कोड भाषा में ‘plan panel study’ को ‘mn st dl’ और ‘month study plan’ को ‘op dl mn’ लिखा जाता है।
II. उस कोड भाषा में ‘draft with month’ को ‘op cl xy’ लिखा जाता है और ‘plan highway project’ को ‘qr mn ps’ लिखा जाता है।
Q12. बिंदु T, बिंदु P से किस दिशा में है?
I. बिंदु T, बिंदु R के दक्षिण में है, बिंदु R जो बिंदु Q के पूर्व में है। बिंदु P, बिंदु Q के उत्तर में है।
II. बिंदु Q, बिंदु P के पश्चिम में है जबकि बिंदु T, बिंदु R के पूर्व में है।
Q13. L, M, N, O, Q और P में से सबसे लंबा व्यक्ति कौन है?
I. O, Q से छोटा है, Q जो केवल दो व्यक्तियों से लंबा है। Q, L जितना लंबा नहीं है।
II. P, Q से लंबा है लेकिन सबसे लंबा व्यक्ति नहीं है।
Q14. किस कथन का उपयोग करके, हम यह निष्कर्ष निकाल सकते हैं कि ‘कुछ बांसुरी गिटार नहीं हैं’।
I. कुछ पियानो गिटार हैं। कुछ गिटार वायलिन हैं. सभी वायलिन बांसुरी हैं।
II. कुछ गिटार पियानो है. सभी वायलिन बांसुरी हैं। कोई गिटार वायलिन नहीं है।
Q15. A, B, C, D, E और F एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर बैठे हैं। कितने व्यक्तियों का मुख केंद्र की विपरीत दिशा में है?
I. D और E के बीच केवल एक व्यक्ति बैठा है। F, E का निकटतम पड़ोसी नहीं है। A, F के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है, F जो केंद्र के अंदर की ओर उन्मुख है। C अंदर की ओर उन्मुख है और B केंद्र के बाहर की ओर उन्मुख है।
II. E, F के दायें से तीसरे और A के ठीक बायें बैठा है। C, B के ठीक बायें बैठा है। E, D के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है और D की समान दिशा की ओर उन्मुख है।
Solutions: