Latest Hindi Banking jobs   »   जानिये, क्या होगी RBI Assistant Prelims...

जानिये, क्या होगी RBI Assistant Prelims 2020 के लिए अपेक्षित Cut Off (with Good Attempts)

जानिये, क्या होगी RBI Assistant Prelims 2020 के लिए अपेक्षित Cut Off (with Good Attempts) | Latest Hindi Banking jobs_2.1

RBI Assistant Prelims Cut off 2020: 

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स 2020 की परीक्षा Reserve Bank of India द्वारा 14 और 15 फरवरी को आयोजित की गयी थीं. जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी है और जो आने वाले समय में अन्य बैंकिंग परीक्षाओं में बैठने जा रहे हैं, उन्हें analysis और cut off जानने में Curiosity ज़रूर हो रही होगी. देखा जाए तो  RBI ऑफिसियल cut off तो अपने समय से ही जारी करेगा, लेकिन हम यहाँ अपने दोनों दिन की RBI assistant exam के analysis के आधार पर आपके साथ अपेक्षित कट-ऑफ  शेयर कर रहे हैं. जो Candidates इस ऑफिसियल cut off को क्लियर करेंगे, prelims  को qualify करेंगे, वे दूसरे स्टेज यानी RBI Assistant Mains में बैठेंगे.   

RBI Assistant Cut Off 2020: FAQs 

Q1: RBI असिस्टेंट में sectional cut off  है?
Ans 1: RBI असिस्टेंट एग्जाम पैटर्न में ऑनलाइन परीक्षा के दो चरण हैं यानी Prelims और Mains और उसके बाद Language Proficiency Test होगा. ऑनलाइन मोड में सेक्शनल और overall  RBI असिस्टेंट कट ऑफ
स्कोर को  marks के तौर पर जारी किया जाएगा.


Q2: RBI असिस्टेंट परीक्षा कठिन है?
Ans 2: RBI असिस्टेंट परीक्षा बहुत difficult नहीं है. बस आपको अपनी एक्यूरेसी और attempts पर फोकस करना होगा.


 Q3: RBI असिस्टेंट की सैलरी क्या है?
Ans 3:  RBI Assistant का वेतन लगभग .32,000 रु प्रति माह है,  जिसमें सभी perks और allowances शामिल हैं. RBI सहायक की सैलरी का annual ब्रेकडाउन लगभग 3,80,000 रु  प्रति वर्ष है.

 RBI Assistant prelims की दोनों दिनों की शिफ्ट्स को ओवरऑल देखा जाए, तो इसका लेवल आसान रहा. अधिकतर स्टूडेंट्स ने 80+ questions attempt  किये है. इस एग्जाम का traditional pattern (banking/insurance) रहा. इसमें कोई भी नया Question नहीं देखा गया. इसमें Simplication, Number Series, Syllogism, Alpha-numeric series, Word usage, Error detection के ही प्रश्न देखे गये.

इन सभी factors को देखते हुए, ADDA247 ने RBI Assistant prelims cut off 2020 predict की है,  RBI Assistant Prelims cut-off  को zone-wise यानी सभी zonesके लिए अलग-अलग जारी किया जाएगा.

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा 2020 के दूसरे दिन यानी 15 फरवरी  की शिफ्ट्स के आधार पर गुड अटेम्प्टस  

शिफ्ट -04

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स विस्तृत विश्लेषण और समीक्षा: Overall Good Attempts

overall good attempts और साथ ही सेक्शन वाइज good attempts नीचे दिए गए हैं.
विषय Good Attempt विषय (in min.)
English Language 24-27 20 मिनट 
Reasoning Ability 28-32 20 मिनट 
Numerical Ability 25-28 20 मिनट 
Total 87-92 60 मिनट 

शिफ्ट -03

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स विस्तृत विश्लेषण और समीक्षा: Overall Good Attempts

overall good attempts और साथ ही सेक्शन वाइज good attempts नीचे दिए गए हैं.
विषय Good Attempt विषय (in min.)
English Language 24-27 20 मिनट 
Reasoning Ability 29-31 20 मिनट 
Numerical Ability 25-28 20 मिनट 
Total 85-90 60 मिनट 

शिफ्ट -02

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स विस्तृत विश्लेषण और समीक्षा: Overall Good Attempts 

overall good attempts और साथ ही सेक्शन वाइज good attempts नीचे दिए गए हैं.

विषय  Good Attempt समय (in min.)
English Language 25-28 20 मिनट 
Reasoning Ability 31-33 20  मिनट
Numerical Ability 29-32 20  मिनट
Total 91-94 60  मिनट

शिफ्ट -01

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स विस्तृत विश्लेषण और समीक्षा: Overall Good Attempts 

overall good attempts और साथ ही सेक्शन वाइज good attempts नीचे दिए गए हैं.

विषय Good Attempt समय (in min.)
English Language 26-28 20 मिनट
Reasoning Ability 30-32 20  मिनट
Numerical Ability 28-31 20  मिनट
Total 88 – 93 60  मिनट

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा के पहले दिन यानी 14 फरवरी के Overall Good Attempts  देखने के लिए LINK पर CLICK करें






RBI Assistant prelims 2020 की cut-off दिए गये कारकों पर निर्भर करती है :
  • विशेष zone में रिक्तियों की संख्या.
  • विशेष zone में परीक्षा में बैठने वाले candidates की संख्या  
  • परीक्षा का स्तर 
  • एक्यूरेसी के स्तर पर Avaerage Good Attempts  

RBI Assistant Prelims Cut off 2020: Check Zone wise expected cut off

RBI Assistant Prelims 2020 की  zone-wise expected cut-off  इस प्रकार है:  
Zone Expected Cut -off
Ahmedabad 82.75
Bengaluru 81
Bhopal 90.50
Bhubaneswar 87.00
Chandigarh 94.50
Chennai 86.50
Guwahati 82.00
Hyderabad 90.00
Jaipur 91.25
Jammu 81.75
Kanpur & Lucknow 90.00
Kolkata 79.50
Mumbai 80.00
Nagpur 87.50
New Delhi 90.50
Patna 88.75
Thiruvananthapuram & Kochi 89.00

Start Your Preparation for RBI Assistant Mains? Fill this form to get free Study Material

जानिये, क्या होगी RBI Assistant Prelims 2020 के लिए अपेक्षित Cut Off (with Good Attempts) | Latest Hindi Banking jobs_3.1जानिये, क्या होगी RBI Assistant Prelims 2020 के लिए अपेक्षित Cut Off (with Good Attempts) | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Practice with Memory Based Paper of RBI Assistant Prelims for Upcoming Shifts:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *