Home   »   RBI Assistant Exam Date 2023: आरबीआई...

RBI Assistant Exam Date 2023: आरबीआई असिस्टेंट परीक्षा तिथि 2023, Check Prelims & Mains Expected Exam Date

RBI Assistant Exam Date 2023 Out: रिजर्व बैंक (RBI) जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर RBI भर्ती अधिसूचना के साथ प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा के लिए RBI असिस्टेंट परीक्षा तिथि 2023 (RBI Assistant Exam Date 2023) जारी करेगा. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) प्रत्येक वर्ष RBI के कार्यलयों में RBI असिस्टेंट पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए RBI सहायक परीक्षा (RBI Assistant Exam) आयोजित करता है. इस लेख में, हमने आरबीआई असिस्टेंट परीक्षा तिथि से जुड़ी सभी अन्य महत्वपूर्ण विवरण प्रदान किए हैं.

 

RBI Assistant Exam Date 2023

भारतीय रिज़र्व बैंक जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट यानी www.rbi.org.in पर RBI सहायक अधिसूचना 2023 के साथ ही RBI असिस्टेंट परीक्षा तिथि 2023 (RBI Assistant mains Exam Date 2023) भी जारी करेगा. RBI असिस्टेंट भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवार इस आर्टिकल में आरबीआई असिस्टेंट प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा तिथि 2023 से जुड़ी डिटेल को चेक कर सकते हैं.

RBI Assistant 2023 Notification

RBI Assistant Exam Date 2023: Overview

उम्मीदवारों के लिए, हमने यहां आरबीआई सहायक परीक्षा तिथि 2023 (RBI Assistant Exam Date 2023) से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की है-

RBI Assistant 2023 Notification: Overview
Organization Reserve Bank Of India
Exam Name RBI Exam 2022
Post Assistant
Vacancy
Category Bank Job
Job Location All across India
Allowances Dearness Allowance, House Rent Allowance, Special Allowance, Transport Allowance
Language of Exam English & Hindi
Selection Process Prelims and Mains
Application Mode Online
Official Website www.rbi.org.in

 

RBI Assistant Exam Date 2023: Exam Schedule

आरबीआई सहायक परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को नीचे दिए गए परीक्षा कार्यक्रम की देख लेना चाहिए

RBI Assistant Exam Date 2023: Exam Schedule
Events Dates
RBI Assistant Exam Date 2023 (Prelims) May 2023 (Expected)
RBI Assistant Mains Exam Date 2023 June 2023 (Expected)

 

What is RBI?

Reserve Bank of India (भारतीय रिजर्व बैंक) (RBI), भारत का केंद्रीय बैंक है, जो भारत में सभी बैंकों को कंट्रोल और नियंत्रित करता है.  साथ ही RBI भारत में बैंकों का बैंक कहाँ जाता है, एक नियामक निकाय है जो भारतीय बैंकिंग प्रणाली को विनियमित करने के लिए जिम्मेदार है. RBI भारतीय अर्थव्यवस्था में नोटों की छपाई और पैसों की आपूर्ति का प्रबंधन करने के लिए भी जिम्मेदार होता है

RBI Assistant Exam Date 2023: Selection Process

RBI सहायक 2023 अधिसूचना के लिए चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल हैं:

  • Prelims
  • Mains
  • Language Proficiency Test

RBI Assistant 2023: Exam Pattern

RBI असिस्टेंट 2023 परीक्षा के लिए प्रीलिम्स परीक्षा पैटर्न इस प्रकार है-

RBI Assistant 2023 Exam Pattern
S. No. Sections No. of Questions Maximum Marks Duration
1 English Language 30 30 20 minutes
2 Quantitative Aptitude 35 35 20 minutes
3 Reasoning Ability 35 35 20 minutes
Total 100 100 60 minutes

 

RBI Assistant Exam Date 2023: आरबीआई असिस्टेंट परीक्षा तिथि 2023, Check Prelims & Mains Expected Exam Date |_50.1

RBI Assistant Exam Date 2023: आरबीआई असिस्टेंट परीक्षा तिथि 2023, Check Prelims & Mains Expected Exam Date |_60.1

FAQs

RBI असिस्टेंट 2023 परीक्षा कब आयोजित की जाएगी?

RBI असिस्टेंट परीक्षा तिथि 2023 जल्द ही जारी की जाएगी.

Thank You, Your details have been submitted we will get back to you.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *