Home   »   LIC ADO Prelims क्वांट क्विज 2023...

LIC ADO Prelims क्वांट क्विज 2023 – 20th February

Q1. जब एक वस्तु को इसके वास्तविक विक्रय मूल्य के 4/5 पर बेचा जाता है तो 20% का लाभ प्राप्त होता है। समान वस्तु को इसके वास्तविक विक्रय मूल्य पर बेचे जाने पर लाभ % ज्ञात कीजिये।
(a) 15 %
(b) 20 %
(c) 25%
(d) 22 %
(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q2. 20000 रुपये की एक धनराशि को जब 2 वर्षों के लिए R% के साधारण ब्याज पर निवेश किया जाता है तो यह 24000 रुपये हो जाती है। यदि इसे (R+2)% पर निवेश किया जाता है तो 3 वर्षों में यह कितनी हो जाएगी?
(a) 27200
(b) 26300
(c) 25200
(d) 27400
(e) 28100

 

Q3. करण 50% बढाकर अंकित की गयी एक वस्तु को 20% की छूट पर खरीदता है लेकिन उसे ज्ञात होता है कि वस्तु खराब है तो वह उसे वापिस करने का निर्णय लेता है लेकिन दुकानदार उसे उसके भुगतान किये गये मूल्य का केवल 90% देता है। इस पूर्ण लेनदेन में दुकानदार का लाभ/हानि ज्ञात कीजिए।
(a) 8
(b) 10
(c) 12
(d) 15
(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q4. एक x रु. की धनराशि को 3 वर्षों के लिए 10% साधारण ब्याज पर निवेश किया गया था। यदि समान राशि को समान अवधि के लिए 4% अधिक पर निवेश किया गया होता, तो इससे 120 अधिक रु. प्राप्त होते। 5x का मान (रु. में) ज्ञात कीजिए।
(a) 5000
(b) 4800
(c) 3600
(d) 5500
(e) 4000

 

Q5. अक्षय एक वस्तु खरीदता है और उस पर उसके लागत मूल्य से 30% अधिक अंकित करता है। बिक्री के समय, वह 15% के बजाय 10% की छूट देता है जिसके कारण वह 13 रुपये अधिक कमाता है। लागत मूल्य ज्ञात कीजिए।
(a) Rs. 230
(b) इनमें से कोई नहीं
(c) Rs. 150
(d) Rs. 130
(e) Rs. 200

 

Q6. P रु की एक राशि को साधारण ब्याज पर 2 वर्ष के लिए 10 % पर निवेश किया जाता है। यदि समान राशि को x वर्षों के लिए 20% पर निवेश किया जाता, तो यह 200 रु अधिक प्राप्त होते है। ‘x’ ज्ञात कीजिए, यदि Px = 5000 है। (x का मान महीनों में दिया गया है)
(a) 12
(b) 18
(c) 15
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. साधारण ब्याज पर 8 वर्षों में 1400 रु. की राशि, 2408 रु. हो जाती है, तो अंतिम 4 वर्षों के लिए ब्याज दर ज्ञात कीजिए, यदि पहले 4 वर्षों के लिए ब्याज दर 12% वार्षिक है?
(a) 8 %
(b) 10 %
(c) 6%
(d) 4 %
(e) इनमें से कोई नहीं

 

LIC ADO Prelims क्वांट क्विज 2023 – 20th February |_50.1

 

Q9. साधारण ब्याज पर एक निश्चित दर पर 18 महीनों में 12000 रु की राशि 15000 रु हो जाती है। यदि साधारण ब्याज पर 30 महीने के लिए समान दर पर 5000 रुपये निवेश किए जाते है, तो राशि ज्ञात कीजिए।
(a) Rs. 7883.33
(b) Rs. 7083.33
(c) Rs. 7279.80
(d) Rs. 7173.33
(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q10.वार्षिक रुप से संयोजित 10% वार्षिक दर पर 2 वर्ष के बाद राशि पर अर्जित ब्याज 672 रुपये है। साधारण ब्याज पर 14% वार्षिक दर पर 4 वर्ष बाद उसी राशि पर अर्जित ब्याज ज्ञात कीजिए।
(a) Rs 1792
(b) Rs 1864
(c) Rs 1912
(d) Rs 1754
(e) Rs 1720

 

Q11.यदि दुकानदार ने क्रय मूल्य से 60% ऊपर वस्तु की कीमत को अंकित किया है और फिर क्रमशः 10% और 15% की दो क्रमिक छूट दी है, तो वस्तु बेचने पर दुकानदार का लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिए।
(a) 25.4%
(b) 22.4%
(c) 20%
(d) 28.5%
(e) 32%

 

Q12. नेहा ने R% प्रति वर्ष की दर से चक्रवृद्धि ब्याज पर 6400 रु. की राशि का निवेश किया। यदि उसे 2 वर्ष के अंत में कुल ब्याज के रूप में 1700 रु. मिलते है, तो R% ज्ञात कीजिए।
(a) 12.50%
(b) 25%
(c) 20%
(d) 17.50%
(e) 10%

 

Q13. P और Q संयुक्त रूप से एक व्यवसाय शुरू करते हैं। P, 9 महीने के लिए 21000 रु. का निवेश करता है। और Q, 3 महीने के लिए X रु. का निवेश करता है। यदि Q को कुल लाभ का दो-तिहाई प्राप्त होता है, तो Q द्वारा निवेश की गई राशि ज्ञात कीजिए। (रुपयों में)
(a) 63000
(b) 84000
(c) 42000
(d) 123000
(e) 126000

 

Q14. मोहन और रवि ने क्रमशः 75000 रु. और 45,000 रु. का निवेश करके एक व्यवसाय शुरू किया। 8 महीने के बाद केशव X रु. का निवेश करके व्यवसाय में शामिल हो गया। यदि वर्ष के अंत में केशव द्वारा अर्जित लाभ, मोहन और रवि द्वारा अर्जित लाभ के औसत के बराबर है, तो X का मान ज्ञात कीजिए?
(a) 180000 Rs.
(b) 190000 Rs.
(c) 170000 Rs.
(d) 160000 Rs.
(e) 150000 Rs.

 

Q15. शिवम, आदर्श और हिमांशु क्रमशः 6,000 रुपये, X रुपये और (X – 4,000) रुपये का निवेश करके एक व्यवसाय शुरू करते हैं। शिवम, आदर्श और हिमांशु के निवेश की अवधि का अनुपात क्रमशः 5 : 3 : 6 है। यदि शिवम, आदर्श और हिमांशु का लाभ-विभाजन अनुपात क्रमशः 10 : 9 : 10 है, तो X ज्ञात कीजिए।
(a) 6,000
(b) 7,000
(c) 10,000
(d) 9,000
(e) 8,000

Solutions:

LIC ADO Prelims क्वांट क्विज 2023 – 20th February |_60.1

LIC ADO Prelims क्वांट क्विज 2023 – 20th February |_70.1

LIC ADO Prelims क्वांट क्विज 2023 – 20th February |_80.1

LIC ADO Prelims क्वांट क्विज 2023 – 20th February |_90.1

LIC ADO Prelims क्वांट क्विज 2023 – 20th February |_100.1

LIC ADO Prelims क्वांट क्विज 2023 – 20th February |_110.1

LIC ADO Prelims क्वांट क्विज 2023 – 20th February |_120.1

LIC ADO Prelims क्वांट क्विज 2023 – 20th February |_130.1

LIC ADO Prelims क्वांट क्विज 2023 – 20th February |_140.1

FAQs

FILE

Arithmetic

Thank You, Your details have been submitted we will get back to you.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *