Directions (1-5): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए तथा दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आठ प्रतिनिधि A, B, C, D, E, F, G और H एक वृताकार मेज़ के चारों ओर केंद्र की ओर मुख करके बैठे है, लेकिन जरूरी नहीं की इसी क्रम में हों। इनमें से प्रत्येक व्यक्ति अलग-अलग देश अर्थात् P, Q, R, S, T, I, V और W से सम्बंधित है।
F, V से सम्बंधित प्रतिनिधि के दाएं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है। B, W से सम्बंधित प्रतिनिधि नहीं है। C और S से सम्बंधित प्रतिनिधि के बीच केवल एक व्यक्ति बैठा है। H, R से सम्बंधित प्रतिनिधि के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। Q से सम्बंधित प्रतिनिधि, I से सम्बंधित प्रतिनिधि के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। P से सम्बंधित प्रतिनिधि, V से सम्बंधित प्रतिनिधि का निकटतम पड़ोसी है। P और B से सम्बंधित प्रतिनिधियों के मध्य दो व्यक्ति बैठें हैं। C और E एक दूसरे के निकटतम पड़ोसी है। न तो C और न ही E , या तो B के या V से सम्बंधित प्रतिनिधि के निकटतम पड़ोसी है। T से सम्बंधित प्रतिनिधि, D के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। D, न तो V से और ना ही P से सम्बंधित प्रतिनिधि है। G तथा W से सम्बंधित प्रतिनिधि एक दूसरे के निकटतम पड़ोसी है।
Q1. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से दी गई व्यवस्था के आधार पर समान हैं तथा एक समूह बनाते हैं। निम्न में से कौन सा उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) H-W
(b) A-V
(c) D-T
(d) E-I
(e) F-Q
Q2. दी गई बैठने की व्यवस्था के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा सत्य है?
(a) B, T से सम्बंधित प्रतिनिधि है।
(b) C, V से सम्बंधित प्रतिनिधि के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठ है।
(c) R से सम्बंधित प्रतिनिधि, F के ठीक बाएं बैठा है।
(d) A, P से सम्बंधित प्रतिनिधि के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है।
(e) T तथा I से सम्बंधित प्रतिनिधि एक दूसरे के निकटतम पड़ोसी है।
Q3. B से वामावर्त दिशा में गिनने पर, निम्नलिखित में से कौन B तथा P से सम्बंधित प्रतिनिधि के मध्य बैठा है?
(a) A और W से सम्बंधित प्रतिनिधि
(b) F और G
(c) H तथा T से सम्बंधित प्रतिनिधि
(d) H तथा G
(e) I तथा S से सम्बंधित प्रतिनिधि
Q4. निम्नलिखित में से कौन S से सम्बंधित प्रतिनिधि है?
(a) A
(b) C
(c) H
(d) G
(e) D
Q5. निम्नलिखित में से कौन I से सम्बंधित प्रतिनिधि के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) C
(b) H
(c) V से सम्बंधित प्रतिनिधि
(d) Q से सम्बंधित प्रतिनिधि
(e) G
Directions (6-10): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए तथा दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक इन्जीनिएरिंग कॉलेज में, G, H, I, J, K, L और M सात मित्र हैं। वे सभी एक सप्ताह (सोमवार से रविवार) के सात अलग-अलग दिन, सात अलग-अलग मंदिर अर्थात् छतरपुर मंदिर, अक्षरधाम मंदिर, इस्कॉन, कालका मंदिर, हनुमान मंदिर, जगन्नाथ मंदिर और बंगला साहिब जाते हैं। प्रत्येक मित्र सात अलग-अलग रंग अर्थात् लाल, काली, पीली, सफ़ेद, हरी, गुलाबी और भूरी टी-शर्ट पहनता है, आवश्यक नहीं की समान क्रम में हो।
लाल टी-शर्ट पहनने वाला व्यक्ति सोमवार को मंदिर जाता है। गुलाबी टी-शर्ट पहनने वाला व्यक्ति रविवार को मन्दिर जाता है। J, जगन्नाथ मंदिर नहीं जाता है। K इस्कॉन जाता है और लाल टी-शर्ट पहनता है। J शुक्रवार को जाता है। I पीली टी-शर्ट पहनता है और जगन्नाथ मंदिर नहीं जाता है। I, मंगलवार को मंदिर जाता है। M, भूरी टी-शर्ट पहनता है। सफ़ेद टी-शर्ट पहनने वाला व्यक्ति हनुमान मंदिर जाता है। काली टी-शर्ट पहनने वाला व्यक्ति बृहस्पतिवार को मंदिर जाता है। L, कालका मंदिर जाता है और गुलाबी टी-शर्ट नहीं पहनता है। हरी टी-शर्ट पहनने वाला व्यक्ति अक्षरधाम जाता है। G तथा H, हरी टी-शर्ट नहीं पहनते हैं। G को गुलाबी टी-शर्ट पसंद नहीं है। भूरी टी-शर्ट पहनने वाला व्यक्ति बंगला साहिब जाता है। G, बुधवार को मंदिर जाता है। M हफ्ते के दूसरे अंतिम दिन मंदिर जाता है।
Q6. G कौन से मंदिर जाता है?
(a) छतरपुर मंदिर
(b) कालका मंदिर
(c) जगन्नाथ मंदिर
(d) हनुमान मंदिर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. दी गई जानकारी के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति-मंदिर संयोजन सही है?
(a) J-अक्षरधाम मंदिर
(b) H-हनुमान मंदिर
(c) I- कालका मंदिर
(d) L- इस्कॉन
(e) कोई सही नहीं है
Q8. मंगलवार को मंदिर जाने वाला व्यक्ति किस रंग की टी-शर्ट पहनता है?
(a) सफ़ेद
(b) काली
(c) लाल
(d) पीली
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. J कौन से मंदिर और किस दिन जाता है?
(a) अक्षरधाम-शुक्रवार
(b) कालका-मंगलवार
(c) बंगला साहिब-रविवार
(d) जगन्नाथ-सोमवार
(e) हनुमान-बुधवार
Q10. कालका मंदिर जाने वाला व्यक्ति किस रंग की टी-शर्ट पहनता है?
(a) सफ़ेद
(b) काली
(c) पीली
(d) गुलाबी
(e) लाल
Directions (11–15): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए तथा दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
बारह व्यक्ति दो समांतर पंक्तियों में, प्रत्येक में छह इस प्रकार बैठे हैं कि आसन्न व्यक्तियों के बीच की दूरी समान है। पंक्ति 1 में, P, Q, R, S, T और V बैठे है तथा उन सभी का मुख दक्षिण की ओर है, एवं पंक्ति 2 में, A, B, C, D, E और F बैठे है तथा उन सभी का मुख उत्तर की ओर है। इस प्रकार दी गई बैठने की व्यवस्था में एक पंक्ति में बैठे प्रत्येक सदस्य का मुख दूसरी पंक्ति के सदस्य की ओर है।
A, D के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। न तो A और ना ही D अंतिम छोर पर बैठें है। T का मुख D की ओर है। V का मुख A की ओर नहीं है। तथा V किसी भी अंतिम छोर पर नहीं बैठा है। V, T का निकटतम पड़ोसी नहीं है। B, एक अंतिम छोर पर बैठा है। B और E के बीच में केवल दो व्यक्ति बैठे हैं। E का मुख, V की ओर नहीं है। R और Q के बीच में दो व्यक्ति बैठे हैं। R,T का निकटतम पड़ोसी नहीं है। C का मुख V की ओर नहीं है। P, R का निकटतम पड़ोसी नहीं है।
Q11. निम्नलिखित में से कौन पंक्ति के अंतिम छोरों पर बैठे है?
(a) B, E
(b) S, T
(c) P, R
(d) B, F
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. निम्नलिखित में से किसका मुख A की ओर है?
(a) R
(b) T
(c) P
(d) Q
(e) S
Q13. T और S के मध्य में कितने व्यक्ति है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) कोई नहीं
Q14. P, V से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार C, F से संबंधित है। इसी प्रारूप के अनुसार निम्नलिखित में से E किससे सम्बंधित है?
(a) B
(b) D
(c) C
(d) A
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. निम्नलिखित में से कौन-सा F के सन्दर्भ में सत्य है?
(a) F, C के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है।
(b) F, A का निकटतम पड़ोसी नहीं है।
(c) F, D के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है।
(d) F पंक्ति के एक अंतिम छोर पर बैठा है।
(e) F का मुख V की ओर है।