Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk Prelims रीजनिंग क्विज :...

SBI Clerk Prelims रीजनिंग क्विज : 9th October – Practice Set

TOPIC: Practice Set

 

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें:

एक निश्चित कूट भाषा में:

‘Bell Ring Horn’ को ‘le   ng   nr’ के रूप में लिखा जाता है,

‘Stop Horn Please’ को ‘ng   op   se’ के रूप में लिखा जाता है,

‘Go right Left’ को ‘on   mg   tf’ के रूप में लिखा जाता है,

‘Stop Right Now’ को ‘op   mg   ow’ के रूप में लिखा जाता है.

 

Q1. दी गई कूट भाषा में ‘Please’ के लिए क्या कूट है?

(a) op

(b) se

(c) ng

(d) mg

(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q2. दी गई कूट भाषा में ‘Right’ के लिए क्या कूट है?

(a) ng

(b) on

(c) tf

(d) ow

(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q3. दी गई कूट भाषा में ‘left’ के लिए क्या कूट है?

(a) tf

(b) ow

(c) on

(d) mg

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

 

Q4. दी गई कूट भाषा में ‘Stop Horn Ring’ के लिए क्या कूट हो सकता है?

(a) mg   ng   nr

(b) mg   op   nr

(c) op   ng   nr

(d) tf   ow   op

(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q5. दी गई कूट भाषा में ‘take left’ के लिए क्या कूट हो सकता है?

(a) km   on

(b) km   mg

(c) mg   tf

(d) ow   op

(e) इनमें से कोई नहीं

 

Directions (6-10): निम्नलिखित अनुक्रम का अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

K & M 3 9 U # T Q 2 ! H 7 D * 8 Y E 5 A $ @ G S 4 5 R ^ 0 % W 1 O

 

Q6. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व दी गई व्यवस्था के बायें छोर से 21वें तत्व के बायें से 10वां है?

(a) !

(b) H

(c) 2

(d) ^

(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q7. यदि श्रृंखला से सभी अंकों को हटा दिया जाए, तो कौन सा तत्व नई व्यवस्था के दायें छोर से दसवां तत्व होगा?

(a) &

(b) @

(c) $

(d) A

(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q8. दी गई श्रृंखला में ऐसे कितने प्रतीक हैं जिनके ठीक पहले एक संख्या और ठीक बाद एक व्यंजन है?

(a) कोई नहीं

(b) एक

(c) दो

(d) तीन

(e) चार

 

Q9. दी गई श्रृंखला में ऐसी कितनी संख्याएं हैं जिनके ठीक पहले संख्या और ठीक बाद में प्रतीक है?

(a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) तीन से अधिक

(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q10. उपरोक्त व्यवस्था के आधार पर निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आना चाहिए?

KO  MW     90        ?

(a) R#

(b) K3

(c) &3

(d) #R

(e) इनमें से कोई नहीं

 

Directions (11-15): निम्नलिखित व्यवस्था का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

6 4 2 5 2 8 5 2 6 4 1 3 9 1 8 1 2 5 8 6 3 5 1 4 9 4 7 3 2 7 2 5 9

Q11. उपरोक्त व्यवस्था में कितने 4 हैं, जिनमें से प्रत्येक के ठीक पहले एक अंक है जिसका संख्यात्मक मान चार से अधिक है?

(a) कोई नहीं

(b) एक

(c) दो

(d) तीन

(e) तीन से अधिक

 

Q12. निम्नलिखित में से कौन उपरोक्त व्यवस्था के बायें छोर से बीसवें के बायें से सातवें स्थान पर है?

(a) 3

(b) 9

(c) 2

(d) 7

(e) 1

 

Q13. यदि उपरोक्त व्यवस्था से सभी सम अंकों को हटा दिया जाता है, तो निम्न में से कौन सा व्यवस्था के दायें छोर से दसवां होगा?

(a) 9

(b) 5

(c) 1

(d) 3

(e) 7

 

Q14. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने 5 हैं, जिनमें से प्रत्येक के ठीक पहले एक विषम अंक और ठीक बाद एक सम अंक है?

(a) कोई नहीं

(b) एक

(c) दो

(d) तीन

(e) तीन से अधिक

 

Q15. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने 1 हैं, जिनमें से प्रत्येक के ठीक पहले एक पूर्ण वर्ग है?

(a) कोई नहीं

(b) एक

(c) दो

(d) तीन

(e) तीन से अधिक

SOLUTIONS:

SBI Clerk Prelims रीजनिंग क्विज : 9th October – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_3.1

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *