Latest Hindi Banking jobs   »   Practice Reasoning Questions in Hindi for...

Practice Reasoning Questions in Hindi for IBPS Clerk Mains Exam

प्रिय पाठको,
 Practice Reasoning Questions for IBPS Clerk Mains Exam
Reasoning Questions for IBPS Clerk Mains 2017
The reasoning is a game of wits and presence of mind! Yes, it is true and it might seem as the greatest of the challenge after English Section’s surprises but yet this one can easily be dealt with. You just need correct practice and hardwire your brain to quickly make decisions about what to attempt and what to leave. And for same we are providing you questions of Reasoning Question and Answers. Solve these to Practice latest pattern reasoning question for bank exams.


Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए तथा प्रश्नों के उत्तर दीजिए: 
एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं की इनपुट पंक्ति दी जाती है, प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें पुनर्व्यवस्थित करती है. 
निम्नलिखित एक इनपुट और पुनर्व्यवस्था का उदहारण है.
इनपुट:   to 48 it 27 hang 35 many 76 detail 19 are 31 
चरण I:  to 48 it 27 hang 35 many detail 19 31 76 are   
चरण II:  to it 27 hang 35 many 19 31 48 detail 76 are
चरण III:  to it 27 many 19 31 35 hang 48 detail 76 are
चरण IV:  to 27 many 19 31 it 35 hang 48 detail 76 are
चरण V:  to 19 27 many 31 it 35 hang 48 detail 76 are
चरण VI:  19 to 27 many 31 it 35 hang 48 detail 76 are
और चरण VI उपरोक्त इनपुट की पुनर्व्यवस्था का अंतिम चरण है.
उपरोक्त चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्नों में दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये।
इनपुट:  but 43 we 21 know 97 this 38 how 51 you 77

Q1. किस चरण में तत्व ‘38 you 43’ समान क्रम में है?
(a) चरण I
(b) चरण II
(c) चरण III
(d) चरण VI
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. चरण IV में, निम्नलिखित में से कौन सा शब्द/संख्या दाएं अंत से चौथे के बाएँ से चौथे स्थान पर होगा?
(a) 21
(b) 38
(c) you
(d) 43
(e) this

Q3. उपरोक्त व्यवस्था को पूरा करने के लिए कितने चरणों की आवश्यकता है?
(a) चार
(b)पांच
(c) छह
(d) सात
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. इनमें से कौन सा व्यवस्था के बाद III चरण होगा?
(a) 43 we 21 this 38 you 51 know 77 how but 97
(b) we 43 21 this 38 you 51 know 77 how 97 but
(c) 43 we this 21 38 you 51 know 77 how 97 but
(d) 43 we 21 this 38 you 51 know 77 how 97 but
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. चरण V में, ‘21 ’ सम्बंधित है ‘38’ से और ‘we’ सम्बंधित है ‘this’ से. उसी प्रकार ‘how’ किससे सम्बंधित है?
(a) 51
(b) know
(c) 77
(d) but
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए तथा प्रश्नों के उत्तर दीजिए: 
आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G, और H दोपहर के भोजन के लिए एक पंक्ति में बैठे हैं और वे सभी उत्तर दिशा की ओर मुख किए हुए हैं लेकिन आवश्यक नहीं कि उसी क्रम में हो. वर्णानुक्रमिक क्रम के अनुसार कोई भी दो लगातार व्यक्ति एक साथ नहीं बैठे हैं.
उदाहरण के लिए:A, B के साथ नहीं बैठ सकता है; सामान्यतः, B, C के साथ नहीं बैठ सकता है और आगे भी इसी क्रम में. 
वे अलग-अलग भोजन बिरयानी, डोसा, पाव-भाजी, जलेबी, कोरमा, समोसा, ढोकला और खीर पसंद करते हैं लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हो. या तो D या B पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठा है. A को खीर पसंद है और पंक्ति के बाएँ अंत से दूसरे स्थान पर बैठा है. D ढोकला पसंद करने वाले व्यक्ति के बाएँ ओर से तीसरे स्थान पर बैठा है. B, G के बाएँ ओर से तीसरे स्थान पर बैठा है, जिसे समोसा पसंद है. G पंक्ति के अंतिम छोर पर नहीं बैठा है. जिस व्यक्ति को कोरमा पसंद है वह F के बाएँ से दूसरे स्थान पर बैठा है. E पंक्ति के किसी भी अंतिम छोर पर नहीं बैठा है. B के निकटतम पड़ोसियों में से एक को जलेबी पसंद है. F को जलेबी पसंद नहीं है. जिसे पाव-भाजी पसंद है वह बिरयानी पसंद करने वाले व्यक्ति के दाएं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है. 

Q6. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति जलेबी पसंद करने वाले व्यक्ति के दाएं ओर से तीसरे स्थान पर बैठा है? 
(a) E
(b) G
(c) C
(d) B
(e) F

Q7. D और E के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) तीन से अधिक
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. D को निम्नलिखित  में से कौन सा भोजन पसंद है?
(a) कोरमा
(b) पाव-भाजी
(c) बिरयानी
(d) जलेबी
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. निम्नलिखित में से कौन B के ठीक बाएँ ओर बैठा है?
(a) A
(b) जिसे पाव-भाजी पसंद है
(c) H
(d) जिसे समोसा पसंद है
(e) F

Q10. निम्नलिखित में से जलेबी किसे पसंद है?
(a) D
(b) A
(c) F
(d) B
(e) H

Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए तथा प्रश्नों के उत्तर दीजिए: 
एक रिसर्च इंस्टीट्यूट एक लाइब्रेरियन की भर्ती कर रहा है, जिसमें इसके कर्तव्यों के अलावा, इसके सूचना संसाधनों को डिजिटाइज़ किया गया है. उम्मीदवारों के पास निम्न मानदंड अवश्य होने चाहिए. 
(I) उम्मीदवार को 01.11.2009 तक 35 वर्ष से कम और 40 वर्षों से अधिक नहीं होना चाहिए.
(II) उम्मीदवार के पास 65 प्रतिशत अंकों के साथ पुस्तकालय और सूचना विज्ञान में स्नातक की डिग्री है.
(III) उम्मीदवार के पास पुस्तकालय विज्ञान में पीएचडी होनी चाहिए.
(IV) उम्मीदवार के पास विश्वविद्यालय पुस्तकालय में कम से कम 4 वर्ष का पोस्ट क्वालिफ़िकेशन अनुभव होना चाहिए.
हालांकि, यदि उम्मीदवार उपरोक्त उल्लेखित मानदंडों को पूरा करता है, लेकिन
(A) उपरोक्त (II) को छोड़कर, लेकिन अन्य उपरोक्त मानदंडों के साथ एक यूजीसी नेट प्रमाणन है, तो उसे डीन को भेजा जा सकता है.
(B) उपरोक्त (IV) को छोड़कर लेकिन सभी योग्यता मानदंडों को पूरा किया जाता है और उम्मीदवार के पास एक अनुसंधान संस्थान में कम से कम एक वर्ष का अनुभव है, तो उसे एक वर्ष के लिए अनुबंध की नियुक्ति की पेशकश की जा सकती है.
उपरोक्त मानदंडों के आधार पर, ध्यान से अध्ययन करें कि क्या निम्नलिखित उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया के लिए पात्र हैं और निम्नानुसार अपना जवाब चिह्नित करें. आप प्रत्येक प्रश्न में दी गई जानकारी के अलावा कुछ भी नहीं मान सकते हैं. सभी मामलों को 1.11.2009 के अनुसार आपको दिया गया है.
उत्तर दीजिए
(a) यदि उसे शॉर्टलिस्ट किया जाना है.
(b) यदि उसे शॉर्टलिस्ट नहीं किया जाना है.
(c) यदि उसे डीन को भेजा जाना चाहिए.
(d) यदि आवश्यक हो तो उसे अनुबंध नियुक्ति की पेशकश की जा सकती है.
(e) यदि प्रदान किए गए आंकड़े निर्णय लेने के लिए अपर्याप्त हैं.

Q11. लोकेश ने वाईसीएम विश्वविद्यालय से अपनी पीएचडी प्राप्त कर ली है, जहां वह 2004 से जूनियर लाइब्रेरियन रहा है. वह जून 2000 में यूजीसी नेट परीक्षा में उत्तीर्ण हो चुका है. उनके पास 62 प्रतिशत के साथ पुस्तकालय और सूचना विज्ञान की डिग्री है. उसकी जन्म तिथि 17.10.1973 है.

Q12. अर्पीत ने 2003 में कर्नाटक विश्वविद्यालय से पुस्तकालय विज्ञान में डॉक्टरेट की डिग्री प्राप्त की है. इनकी जन्म तिथि 21 जुलाई 1969 है, उन्होंने कर्नाटक विश्वविद्यालय से पुस्तकालय और सूचना विज्ञान में स्नातक किया है, जहां वे 2005 से चार वर्षों से सहायक लाइब्रेरियन रह रहे हैं.

Q13. रामापति तीन साल तक एक सरकारी संस्थान में लाइब्रेरियन रहे हैं. इससे पहले, वह लाइब्रेरी साइंस में पीएचडी पूरा करने के बाद 7 साल तक विश्वविद्यालय के लाइब्रेरियन थे. उन्होंने 1991 में पुस्तकालय विज्ञान में 68 प्रतिशत से स्नातक को उत्तीर्ण किया था. निर्दिष्ट तिथि पर उनकी वास्तविक आयु 40 वर्ष है.

Q14. शुभी 2007 से एसटीएस यूनिवर्सिटी में एक लाइब्रेरियन हैं जब वह यूजीसी नेट परीक्षा में उत्तीर्ण हुई थी. उसके पास 60 प्रतिशत के साथ लाइब्रेरी और सूचना विज्ञान में डिग्री है. उसकी पहली नौकरी अक्टूबर 2000 से दिसंबर 2001 तक टीआरपी इंस्टीट्यूट ऑफ डेवलपमेंट रिसर्च में जूनियर लाइब्रेरियन के रूप में थी.

Q15. 1998 में स्नातक होने के बाद युवराज ने यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण की, जब उन्होंने काम करना शुरू किया. वह एक अनुसंधान संस्थान के साथ पिछले दो सालों से सहायक लाइब्रेरियन हैं. उन्होंने लाइब्रेरी साइंस में अपनी स्नातक स्तर की पढ़ाई में 65 प्रतिशत अर्जित किए हैं. उन्होंने 2007 में लाइब्रेरी साइंस में पीएचडी अर्जित की ही. उनकी जन्म तिथि 22.10.1974 है.




You May also like to Read:
      Practice Reasoning Questions in Hindi for IBPS Clerk Mains Exam | Latest Hindi Banking jobs_4.1Practice Reasoning Questions in Hindi for IBPS Clerk Mains Exam | Latest Hindi Banking jobs_5.1

    “Share Your RRB PO Interview Experience at contact@bankersadda.com”

    Practice Reasoning Questions in Hindi for IBPS Clerk Mains Exam | Latest Hindi Banking jobs_6.1