प्रिय पाठको,
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है! हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. reasoning question for bank exams. के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.
Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
I, J, K, L, M, N और O सात विभिन्न दुकानों के दुकानदार है, अर्थात किराना, प्रसाधन सामग्री, कपड़े, जूते, गिफ्ट आइटम, घड़ियाँ और मोबाइल फोन. वे सुपरमार्केट जाते हैं, जैसे बिग बाजार, मैक्स, रिलांयस ट्रेंड्स और इजी डे केवल रविवार को जाते है परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. कम से कम एक दुकानदार एक सुपरमार्केट में जाता है, परन्तु कोई भी सुपर मार्केट दो दुकानदार द्वारा का दौरा नहीं किया जाता.
•N, जोकि कपड़ो का दुकानदार है, अकेले रिलायंस ट्रेंड्स जाता है.
•वह व्यक्ति जो जूतों का दुकानदार है बिग बाज़ार नहीं जाता है. वह या तो M या O के साथ भी नहीं जाता है.
•L, इजी डे उस व्यक्ति के साथ जाता है जो मोबाइल फ़ोन का दुकानदार है.
•K, मैक्स जाता है. O, मोबाइल फ़ोन का दुकानदार नहीं है.
•वह व्यक्ति जो जूतों का दुकानदार है, प्रसाधन सामग्री के दुकानदार के साथ मार्किट जाता है.
•वह व्यक्ति जो गिफ्ट आइटम का दुकानदार है इजी डे जाता है.
•I, न तो प्रसाधन सामग्री न ही मोबाइल फ़ोन का दुकानदार है.
•वह व्यक्ति जो घडियो का दुकानदार है वह बिग बाज़ार न तो M न ही L के साथ जाता है.
•वह व्यक्ति जो किराना का दुकानदार है वह सुपरमार्किट I के साथ जायेगा.
1. I निम्न में से किस सुपरमार्केट जायेगा?
(a) इजी डे (b) मैक्स
(c) बिग बाज़ार (d) रिलायंस ट्रेंड्स
(e) इनमे से कोई नहीं
2. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं है?
I. L मोबाइल फ़ोन का दुकानदार है और इजी डे जाता है.
II. K, जूतों का दुकानदार है और बिग बाज़ार जाता है
(a) दोनों I और II (b) न तो I न ही II
(c) या तो I या II (d) केवल I
(e) केवल II
3. निम्नलिखित में से कौन गिफ्ट आइटम का दुकानदार है?
(a) J (b) L (c) N
(d)I (e) इनमे से कोई नहीं
4. निम्नलिखित में से कौन सा कथन निश्चित रूप से असत्य है?
(a) K, जूतों का दुकानदार है.
(b) M, मोबाइल फ़ोन का दुकानदार है.
(c) O, किराना का दुकानदार है.
(d) सभी गलत है
(e) इनमे से कोई नहीं
5. बिग बाज़ार निम्न में से कौन जाता है?
(a) O और M (b) केवल L (c) I और J
(d)केवल N (e) इनमे से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक बैठक में आठ व्यक्ति P, Q, M, S, T, X, Z और W अलग-अलग शहरों से सम्बंधित है और एक मेज पर केंद्र की ओर मुख करके बैठे है, परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. इनमे से प्रत्येक अलग-अलग शहरों से सम्बंधित है अर्थात आगरा, लखनऊ, जयपुर, दिल्ली, कोलकाता, गोवा, चेन्नई और पुणे, परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो.
X, दिल्ली से सम्बंधित व्यक्ति के दायें से दुसरे स्थान ओर बैठा है. दो व्यक्ति, चेन्नई से सम्बंधित व्यक्ति और Q के मध्य बैठे है. M और T एक-दुसरे के निकटतम पडोसी है. वह व्यक्ति जो चेन्नई से सम्बन्धी है, दिल्ली से सम्बंधित व्यक्ति का निकटतम पडोसी है. वह व्यक्ति जो जयपुर से सम्बंधित है, S के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है, जोकि लखनऊ से सम्बंधित है. Z और आगरा से सम्बंधित व्यक्ति एक-दुसरे निकटतम पडोसी है. Q, आगरा से सम्बंधित नहीं है. केवल एक व्यक्ति M और S से सम्बंधित है. W, पुणे से सम्बंधित व्यक्ति के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. वह व्यक्ति जो गोवा से सम्बंधित है, कोलकाता से सम्बंधित व्यक्ति के बायें से दुसरे स्थान स्थान पर बैठा है. न तो M न ही T, या तो Q या दिल्ली से सम्बंधित व्यक्ति के निकटतम पडोसी है.
6. दी गयी बैठने की व्यवस्था के सन्दर्भ में निम्न में से क्या सत्य है?
(a) T, आगरा से सम्बंधित व्यक्ति का निकटतम पडोसी है.
(b) T, लखनऊ से सम्बंधित है.
(c) वह व्यक्ति जो आगरा से सम्बंधित है, X का निकटतम पडोसी है.
(d) वह व्यक्ति जो पुणे से सम्बंधित है, X और गोवा से सम्बंधित व्यक्ति के मध्य बैठा है.
(e) M, S के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है.
7. W, निम्न में से किस शहर से सम्बंधित है?
(a) आगरा
(b) जयपुर
(c) दिल्ली
(d) कोलकाता
(e) पुणे
8. चेन्नई से सम्बंधित व्यक्ति के सन्दर्भ में, कोलकाता से सम्बंधित व्यक्ति की स्थिति क्या है?
(a) ठीक बायें
(b) बायें से तीसरा
(c) बायें से दूसरा
(d) बायें से चौथा
(e) दायें से दूसरा
9. निम्न में से कौन लखनऊ से सम्बंधित व्यक्ति और M के ठीक मध्य बैठा है?
(a) W
(b) जयपुर से सम्बंधित व्यक्ति
(c) गोवा से सम्बंधित व्यक्ति
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) X
10. जयपुर से सम्बंधित व्यक्ति की स्थिति क्या है जब M से घडी की सूइयो की विपरीत दिशा में गिनते है?
(a) ठीक बायें
(b) बायें से तीसरा
(c) बायें से दूसरा
(d) बायें से चौथा
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (11-13): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
(i) ‘M $ N’ का अर्थ’ M, N की माता है’.
(ii) ‘M # N’ का अर्थ’ M, N का पिता है’.
(iii) ‘M @ N’ का अर्थ’ M, N का पति है’.
(iv) ‘M % N’ का अर्थ ‘M,N की पुत्री है’.
11. यदि N@Q$M#T, तो N किस प्रकार T से सम्बंधित है?
(a) नाना
(b) दादा
(c) नानी
(d) दादी
(e) इनमे से कोई नहीं
12. निम्नलिखित में से कौन सा समीकरण ‘S, H की बहन है’ दर्शाता है?
(a) S$D@F#H
(b) H%D@F$S
(c) S%D@F$H
(d) H$D@F#S
(e) इनमे से कोई नहीं
13. यदि F @ D % K # I, तो F किस प्रकार I से सम्बंधित है?
(a) ब्रदर इन लॉ
(b) बहन
(c) सिस्टर इन लॉ
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमे से कोई नहीं
14. एक 36 छात्रों की कक्षा में P की रैंक शीर्ष से 12 है. Z की रैंक P से तीन रैंक उपर है. Z की नीचे से रैंक कितनी है?
(a) 27 (b) 28
(c) 26 (d) 29
(e) इनमे से कोई नहीं
15. रवि अपने घर से उत्तर दिशा की ओर चलाना शुरू करता है. 8 किमी की दूरी कवर करने के बाद, वह बायें मुड़ता है और 6 किमी की दूरी तय करता है. अब उसके घर से सबसे कम दूरी क्या है?
(a) 10 किमी
(b) 16 किमी
(c) 14 किमी
(d) 2 किमी
(e) इनमे से कोई नहीं.
You May also like to Read: