प्रिय पाठको,
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है! हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. reasoning question for bank exams. के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.
Directions (1-5): निम्नलिखित प्रश्न निम्न अक्षर / संख्या / प्रतीका व्यवस्था पर आधारित हैं. प्रश्नों के उत्तर देने के लिए इसका ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए.
A 8 B 6 # 7 H U % 3 $ F V R 2 I @ ↑ 4 1 W E 9 © L 5
Q1. उपरोक्त व्यवस्था में कितनी ऐसी संख्याएँ हैं जिनमें से प्रत्येक के ठीक बाद में एक स्वर है लेकिन ठीक पहले एक संख्या नहीं है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Q2. दी गई व्यवस्था के अनुसार निम्नलिखित में से पांच में से चार एक समूह बनाते हैं. निम्नलिखित में से कौन सा एक उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a) B7#
(b) I4↑
(c) F2R
(d) 95L
(e) W©E
Q3. निम्नलिखित में से कौन सा दाएं अंत से पंद्रहवें के दाएं ओर से सातवाँ है?
(a) 4
(b) T
(c) 1
(d) W
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. उपरोक्त व्यवस्था में कितने ऐसे चिन्ह हैं, जिनमें से प्रत्येक के ठीक बाद में व्यंजन हैं और ठीक पहले एक संख्या है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Q5. यदि उपरोक्त व्यवस्था से सभी चिन्हों को हटा दिया जाए तो निम्नलिखित में से कौन सा बाएँ अंत से आठवाँ होगा?
(a) F
(b) $
(c) U
(d) 3
(e)इनमें से कोई नहीं
Q6. निम्न में से कौन सा व्यंजक सही होगा यदि दिया गया व्यंजन ‘A > B ≥ C < D < E’ निश्चित रूप से सही है?
(a) A ≥ C
(b) E > C
(c) D ≥ B
(d) A > D
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. यदि व्यंजक ‘E < J ≤ H > Z’, ‘H ≤ Y’ और ‘E > F’ सही हैं, तो निम्नलिखित में से कौनसा निष्कर्ष निश्चित रूप से गलत होगा?
(a) F < Y
(b) Y > E
(c) F < H
(d) J ≤ Y
(e) सभी सही हैं
Q8. निम्न में से कौन से चिह्न को क्रम में दिए गए व्यंजक में प्रश्न चिह्न के स्थान पर आना चाहिए ताकि व्यंजक ‘K ≤ H’ और ‘M > J’ को निश्चित रूप से सही बनाया जा सके?
H ≥ I = J ? K ≤ L < M
(a) >
(b) ≥
(c) ≤
(d) या तो < या ≤
(e) =
Q9. निम्नलिखित में से किस व्यंजक में व्यंजक ‘P > S’ निश्चित रूप से गलत होगा?
(a) P > Q ≥ R = S
(b) S ≤ R ≤ Q < P
(c) R = P > Q ≥ S
(d) S > Q ≥ R < P
(e) S < Q ≤ R < P
Q10. निम्न में से किस चिह्न को दी गई अभिव्यक्ति को पूरा करने के लिए रिक्त स्थानों में क्रमश: कहाँ आना चाहिए की ‘N < K’ बिलकुल सही हो?
K—L—M—N
(a) ≥, =, >
(b) ≤, <, =
(c) ≥, =, <
(d) >, ≥, <
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए तथा निचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए.
सात मित्र, अर्थात L, M, N, O, X, Q और R, भिन्न एनिमेटेड फिल्मों को पसंद करते हैं, अर्थात टॉय स्टोरी, मूना, फ्रोजन, अप, लायन किंग, श्रेक और बांबी, लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हो. प्रत्येक मित्र की विभिन्न विषयों पर एक प्रस्तुति भी है, अर्थात हिंदी, गणित, विज्ञान, कंप्यूटर, रसायन विज्ञान, भौतिकी और संस्कृत लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हो.
Q की हिंदी पर प्रस्तुति है और वह न तो फ्रोज़न पसंद करता है और न ही अप पसंद करता है. जिसे टॉय स्टोरी पसंद है उसकी गणित पर प्रस्तुति है. L को मूना पसंद है और उसकी न तो कंप्यूटर और न ही रसायन विज्ञान पर प्रस्तुति है. जिसे बांबी पसंद है उसकी संस्कृत पर प्रस्तुति है. M की भौतिकी पर प्रस्तुति है और उसे अप पसंद नहीं है. जिसे अप पसंद है उसकी रसायन विज्ञान पर प्रस्तुति नहीं है. O को लायन किंग पसदं है. R की प्रस्तुति गणित पर नहीं है और उसे अप पसंद नहीं है. X को अप पसंद नहीं है.
Q11. निम्नलिखित में से किस विषय पर X की प्रस्तुति है?
(a) रसायन विज्ञान
(b) विज्ञान
(c) संस्कृत
(d) दिए गए विकल्पों से भिन्न
(e) कंप्यूटर
Q12. दी गई व्यवस्था के अनुसार निम्नलिखित में से पांच में से चार एक समूह बनाते हैं. निम्नलिखित में से कौन सा एक उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a) R – बांबी
(b) Q – श्रेक
(c) N – अप
(d) X – मूना
(e) M – फ्रोज़न
Q13. निम्नलिखित संयोजनों में से कौन सा निश्चित रूप से सही है?
(a) L – विज्ञान
(b) R – गणित
(c) N – रसायन विज्ञान
(d) दिए गए सभी विकल्प सही हैं.
(e) X – कंप्यूटर
Q14. N के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा फिल्म और विषय का संयोजन निश्चित रूप से सही हैं?
(a) अप – रसायन विज्ञान
(b) दिए गए विकल्पों से भिन्न
(c) श्रेक –कंप्यूटर
(d)टॉय स्टोरी – गणित
(e) अप – कंप्यूटर
Q15. दी गई व्यवस्था के अनुसार निम्नलिखित में से पांच में से चार एक समूह बनाते हैं. निम्नलिखित में से कौन सा एक उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a) संस्कृत – बांबी
(b) विज्ञान – फरोजन
(c) हिंदी – श्रेक
(d) रसायन विज्ञान – लायन किंग
(e) कंप्यूटर –अप
You May also like to Read: