तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना मुश्किल हो जाता है आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
बारह व्यक्ति दो समानांतर पंक्तियों में बैठे हैं और प्रत्येक पंक्ति में छ: व्यक्ति इस प्रकार बैठे हैं की समानांतर बैठे व्यक्तियों के मध्य समान दूरी है. पहली पंक्ति में A, B, C, D, E और F बैठे हैं और उन सभी का मुख उत्तर की ओर है. पंक्ति 2 में U, V, W, X, Y और Z बैठे हैं और उन सभी का मुख दक्षिण दिशा की ओर है. दी गई इस बैठने की व्यवस्था में पंक्ति में बैठे प्रत्येक व्यक्ति का मुख दूसरी पंक्ति में बैठे व्यक्ति के सामने है. उन सभी को विभिन्न रंग पसंद है अर्थात, पीला, लाल, काला, नारंगी, सफेद, बैंगनी, क्रीम, गुलाबी, नीला, ग्रे, हरा और भूरा लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों.
C और F के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं. C पंक्ति के किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है. C के किसी एक निकटतम पडोसी का मुख उस व्यक्ति के सामने है जिसे लाल रंग पसंद है. दो व्यक्ति U और लाल रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य बैठे है. U के किसी एक निकटतम पडोसी का मुख B के सामने है. B और काला रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं. काला रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के एक निकटतम पडोसी का मुख X जिसे सफ़ेद पसंद है उसके सामने है. W को गुलाबी रंग पसंद है और उसका मुख A के सामने है. V, W के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. U के किसी एक निकटतम पडोसी का मुख नीला पसंद करने वाले के सामने है. तीन से अधिक व्यक्ति हरा और नीला पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य बैठे हैं. C का मुख उस व्यक्ति के सामने नहीं है जिसे हर रंग पसंद है. तीन व्यक्ति उन व्यक्तियों के मध्य बैठे हैं जिन्हें नीला और नारंगी रंग पसंद है. वह व्यक्ति जिसे बैंगनी रंग पसंद है वह भूरा रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. E को नारंगी रंग पसंद नहीं है. B का मुख Y के सामने नहीं है. E को ग्रे रंग पसंद नहीं है.
Q1. निम्नलिखित में से किसे ग्रे रंग पसंद है?
(a) V
(b) W
(c) X
(d) U
(e) Z
Q2. निम्नलिखित में से किसका मुख Y के सामने है?
(a) D
(b) E
(c) C
(d) A
(e) B
Q3. निम्नलिखित में से कौन D के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) A
(b) C
(c) कोई नहीं
(d) B
(e) E
Q4. V और ग्रे रंग पसंद करने वाले व्यक्तियों के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) One
(b) Two
(c) Three
(d) No one.
(e) Four
Q5. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक जैस है और मिलकर एक समूह का निर्माण करते हैं. निम्नलिखित में से कौन सा उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) X
(b) E
(c) U
(d) D
(e) Y
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यान्पूर्क पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘we have best content’ को ‘49#F 16@F 16@U 4@U’ लिखा जाता है
‘fight for my country’ को ‘49#A 4@A 9#H 25#F ’ लिखा जाता है
‘ based on the same’ को ‘16@U 9#U 4@L 25#V ’ लिखा जाता है
Q6.दी गई कूट भाषा में ‘registered’ का कूट क्या है?
(a) 81@V
(b) 121@V
(c) 100@V
(d) 100#V
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. दी गई कूट भाषा में ‘pertains’ का कूट क्या है?
(a) 64@H
(b) 64#G
(c)49@G
(d) 64@G
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. दी गई कूट भाषा में ‘tallest’ का कूट क्या है?
(a) 25#F
(b) 49@F
(c) 49#F
(d) 36#F
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. दी गई कूट भाषा में ‘manhandle’ का कूट क्या है?
(a) 100#U
(b) 81#V
(c) 81@U
(d) 81#U
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. दी गई कूट भाषा में ‘based’ का कूट क्या है?
(a) 25#V
(b) 25@V
(c) 49#V
(d) 25#U
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-12): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
A, B, C, D, E, F और G एक परिवार के सात सदस्य हैं. A, B का भाई है और D, A का पिता है. F, C और D का इकलौता पुत्र है. D, G से विवाहित है जो कि F की बहन है. C, G की माँ है.
Q11. यहाँ पर कितनी महिला सदस्य हैं?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 2 या 3
(e) 5
Q12. D, E से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पुत्र
(b) पिता
(c) डॉटर-इन-लॉ
(d) सन-इन-लॉ
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (13-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
पांच व्यक्ति A, B, C, D और E, प्रत्येक का भार अलग-अलग है. उनके बारे में निम्नलिखित जानकारी ज्ञात है.
(i) A का भार B के भार के दोगुना.
(ii) B का भार C के साढ़े चार गुना है.
(iii) C का भार D के भार का आधा है.
(iv) D का भार E के भार का आधा है.
Q13. निम्नलिखित में से चौथा सबसे भारी व्यक्ति कौन है?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
(e) E
Q14. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति सबसे भारी व्यक्ति है?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
(e) E
Q15. निम्नलिखित में से सबसे हल्का व्यक्ति कौन है?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
(e) E