Latest Hindi Banking jobs   »   Night class reasoning for RRB PO...

Night class reasoning for RRB PO Exam 2017 in hindi

New-Pattern-Reasoning-Questions-for-NICL-AO-Mains-Exam
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है!  हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. RRB PO Exam 2017. के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.

Directions (1-5): निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्नों में एक प्रश्न के नीचे दो कथन I और II दिए गए हैं| आपको
निर्धारित करना है कि कथनों में दिए गए आकंड़े प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं या नहीं|
(a) यदि कथन I में दिये गए आंकड़े अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिये गए
आंकड़े अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं|
(b) यदि कथन II में दिये गए आंकड़े अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिये गए आंकड़े अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं|
(c) यदि या तो अकेले कथन I में या अकेले कथन II में दिये गए आंकड़े अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं|
(d) यदि कथन I और कथन II दोनों में दिये गए आंकड़े प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं|
(e) यदि कथन I और कथन II दोनों में दिये गए आंकड़े एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए अनिवार्य हैं| 

Q1. पांच मित्र सिद्धू, हर्षित, कमल, शुभम और महेश प्रत्येक की लंबाई विभिन्न है. तो इनमें से कौन दूसरा सबसे लंबा है?
कथन: 
I. केवल हर्षित कमल से लंबा है.
II. शुभम और महेश सिद्धू से छोटे हैं.


Q2. सोभा के कितने पुत्र हैं?
कथन: 
I. सोभा, शरवान की माँ है, जो की अंकुर का भाई है.
II. सोभा की पुत्री शुभी के केवल दो भाई हैं.

Q3. दी गई कूट भाषा में ‘there’ का क्या कूट है?
कथन: 
I. दी गई कूट भाषा में, ‘there is she’ को ‘sx ma fx’ और ‘she is good’ को ‘fx sx ro’ लिखा जाता है.
II. दी गई कूट भाषा में, ‘there are you going’ को ‘la ma pa je’ और ‘there is the girl’ को ‘ch fa ma fx’ लिखा जाता है.

Q4. पांच मित्र A, B, C, D और E प्रत्येक की आय विभिन्न है. इनमें से सबसे अधिक कौन कमाता है?
कथन: 
I. A, B से अधिक कमाता है लेकिन E और C के जितना नहीं.
II. D, E और C से अधिक कमाता है.

Q5. सविता राजेश से किस प्रकार संबंधित है?
कथन: 
I. सविता का भाई राजेश के पिता का इकलौता पोता है जिनका केवल एक पुत्र है.
II. सविता का केवल एक भाई है मिंटू. राजेश मिंटू का पिता है.

Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रश्नों में @, ©, *, % और & को निम्नलिखित अर्थ के अनुसार इस्तेमाल किया गया है.
‘P * Q’ का अर्थ, ‘P, Q से बड़ा नहीं है’.
‘P % Q’ का अर्थ, ‘P न तो Q से बड़ा न ही उससे छोटा है’.
‘P & Q’ का अर्थ, ‘P न तो Q से बड़ा ना ही उसके बराबर है’.
‘P © Q’ का अर्थ, ‘P, Q से छोटा नहीं है’.
‘P @ Q’ का अर्थ, ‘P न तो Q से छोटा ना ही उसके बराबर है’.
अब निम्नलिखित कथन के अनुसार यदि वे सत्य हैं, तो निर्धारित कीजिये की I, II और III में से कौन सा निष्कर्ष निश्चित रूप से सत्य है.

Q6. कथन: Z © X, X @ C, C % P
कथन: 
I. Z @ P
II. X % P
III. P * Z
(a) केवल I सत्य है
(b) केवल II सत्य है
(c) केवल III सत्य है
(d) I और III और सत्य है
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. कथन: B @ X, X * F, F © H
निष्कर्ष: 
I. F @ B
II. H % X
III. H * B
(a) केवल I सत्य है
(b) I और III और सत्य है
(c) केवल II सत्य है
(d) कोई सत्य नहीं है
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. कथन: Z & S, S @ T, T © U
निष्कर्ष: 
I. U * S
II. T & Z
III. S @ U
(a) या तो I या III सत्य हैं
(b) केवल I सत्य है
(c) केवल III सत्य है
(d) I और II सत्य हैं
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q9. कथन: K % H, H * G, G & I
निष्कर्ष: 
I. H & I
II. G © K
III. K * I
(a) केवल I सत्य है
(b) I और II सत्य हैं
(c) केवल III सत्य है
(d) कोई सत्य नहीं है
(e) उपरोक्त सभी

Q10. कथन: T @ Y, Y © G, G * W
निष्कर्ष: 
I. G % T
II. T * G
III. T @ G
(a) या तो I या II सत्य है
(b) या तो II या III सत्य है
(c) केवल III सत्य है
(d) कोई सत्य नहीं है
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Directions (11-12): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न के साथ दो तर्क संख्या I और II दी गई है. आपको यह निश्चित करना है की कौन सा तर्क ‘मजबूत’ तर्क है.
उत्तर दीजिये
Q11. कथन: क्या भारत में मतदाता बनने के लिए ‘साक्षरता’ न्यूनतम साक्ष्य होना चाहिए?
तर्क
I. नहीं, केवल साक्षरता किसी व्यक्ति की राजनीतिक परिपक्वता की कोई गारंटी नहीं है.
II. हां, निरक्षर लोगों को सही उम्मीदवार या पार्टी के लिए मतदान के राजनीतिक रूप से समझदार फैसले नहीं कर सकते.
III. नहीं, वोटिंग हर नागरिक का संवैधानिक अधिकार है.
(a) कोई मजबूत नहीं है
(b) I और III मजबूत है
(c) III मजबूत है
(d) II और III मजबूत है
(e) सभी मजबूत है

Q12. कथन: क्या बड़े शहरों में सड़क मरम्मत कार्य केवल देर रात ही किया जाना चाहिए?
तर्क
I. नहीं, इस तरह से काम कभी भी पूरा नहीं होगा.
II. नहीं, देर रात में सडक की मरम्मत करना कभी भी सही नहीं होगा.
III. हां, दिन के दौरान मरम्मत कार्य के कारण यात्रियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ेगा.
(a) कोई मजबूत नहीं है
(b) केवल (I) मजबूत है
(c) केवल (III) मजबूत है
(d) (II) और (III) मजबूत है
(e) (I) और (II) मजबूत है

Directions (13-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक कथन दिया गया है जिसके नीचे I और II दो कार्यविधि दी गई हैं. कथन में दी गई जानकारी के आधार पर आपको दिए गए कथन को सत्य मानना है,फिर निर्धारित कीजिये की दीगईकार्यविधि में से कौन सा दिए गए कथन का अनुसरण करता है.
उत्तर दीजिये:
(a) यदि केवल I अनुसरण करता है.
(b) यदि केवल II अनुसरण करता है.
(c) यदि या तो I या II अनुसरण करता है.
(d) यदि न तो I ना ही II अनुसरण करता है.
(e) यदि दोनों I और II अनुसरण करते हैं


Q13. कथन: एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय परिसर में तीन लड़कियों के साथ एक समूह द्वारा छेड़छाड़ की गई.
कार्यविधि
I. पुलिस को उन्हें गिरफ्तार करने और उन्हें सज़ा देने की कोशिश करनी चाहिए.
II. विश्वविद्यालय के अधिकारियों को छात्रों की सुरक्षा के लिए परिसर में सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए.

Q14. कथन: शहर के कई हिस्सों में मलेरिया से पीड़ित लोगों की संख्या में एक खतरनाक वृद्धि हुई है.
कार्यविधि
I. नगर निगम ने सभी सरकारी अस्पतालों को मलेरिया दवाओं की पर्याप्त आपूर्ति की व्यवस्था करने की सलाह दी है.
II. नगर निगम ने लोगों से मच्छर भेदियों का इस्तेमाल करने और उनके परिसर को साफ रखने का आग्रह किया है.


Q15. कथन: मूल्यवान मूर्तियों की तस्करी में वृद्धि हुई है और मंदिरों से मूर्तियों की चोरी एक सामान्य विशेषता बन गई है.
कार्यविधि
I. सरकार को सभी मंदिरों के लिए सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए.
II. इसमें शामिल व्यक्तियों को पकड़ने के लिए एक विशेष कार्य बल का गठन किया जाना चाहिए.

You may also like to Read:
    Night class reasoning for RRB PO Exam 2017 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1Night class reasoning for RRB PO Exam 2017 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1

    CRACK IBPS PO 2017



    11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


    9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

    Night class reasoning for RRB PO Exam 2017 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1