Latest Hindi Banking jobs   »   NICL AO परीक्षा के लिए रीजनिंग...

NICL AO परीक्षा के लिए रीजनिंग के नए प्रारूप की प्रश्नोतरी 2017

www.bankersadda.com/2017/05/new-pattern-reasoning-questions-for-sbi
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है! हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. SBI PO Mains 2017 exam के लिए इन नए प्रारूप के रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.

Directions (1–5) : निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर प्रश्नों का उत्तर दीजिये.
एक परिवार में A, B, C, D, E, F, G और H आठ सदस्य है. वे सभी भिन्न शहरों, जैसे; दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, देहरादून और जयपुर में रहते हैं. वे सभी एक लंबे समय के बाद देहरादून में मिलते हैं जहाँ उनका घर है. वे सभी तीन पीढ़ियों से हैं. यहाँ तीन विवाहित जोड़े हैं. वें सभी दोपहर के भोजन के लिए एक गोलाकार मेज के चारों ओर बैठे हैं.  उन सभी का मुख केंद्र की ओर है परन्तु आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हो. वे सभी उस शहर के साथ जुडी अपनी यादों को साझा करते हैं.
C और A, D की संतान हैं. A अपनी मां का निकटतम पड़ोसी नहीं है. C और उसकी नीस G के बीच केवल एक व्यक्ति बैठा है, लेकिन वह व्यक्ति G का पिता नहीं है. D और F विवाहित जोड़ा हैं. F की पत्नी D, अपने पति के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठी है. अविवाहित E, अपने अंकल A के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है, परन्तु न तो अपने पिता के विपरीत ना ही निकटतम बाएं बैठा है. G अपनी आंट B का निकटतम पड़ोसी नहीं है. कोई तीन महिलाएं साथ नहीं बैठी हैं. C और उसकी सिस्टर-इन-लॉ निकटतम पड़ोसी हैं.

Q1. निम्नलिखित में से G का पिता कौन है?
(a) F
(b) A
(c) H
(d) B
(e) ज्ञात नहीं किया जा सकता

Q2. परिवार में कितनी महिला सदस्य हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) पांच
(d) ज्ञात नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. अपनी ग्रैंडडॉटर से D का स्थान क्या है?
(a) बाएं से दूसरा
(b) दाएं से चौथा
(c) दाएं से तीसरा
(d) बाएं से चौथा
(e) निकटतम बाएं

Q4. निम्नलिखित में से कौन E की आंट है?
(a) B
(b) D
(c) G
(d) H
(e) ज्ञात नहीं किया जा सकता

Q5. निम्नलिखित में से कौन-सा परिवार के पुरुष समूह को दर्शाता है?
(a) E, B
(b) F, G
(c) C, G
(d) F, A
(e) ज्ञात नहीं किया जा सकता

Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्नों में तीन कथन के साथ उसका अनुसरण करते हुए तीन निष्कर्ष I, II और III दिए गए हैं. ज्ञात तथ्यों से अलग होने पर भी आपको दिए गए कथन को सत्य मानना है. सभी निष्कर्षो को ध्यानपूर्वक पढ़िए और ज्ञात तथ्यों को नज़रअंदाज करते हुए निर्णय कीजिये कि कौन सा निष्कर्ष दिए गए कथनों का तर्कपूर्ण अनुसरण करता है.

Q6.  कथन:
सभी फ्लावर टॉय हैं.
कुछ टॉय ट्री हैं.
कुछ एंगल ट्री हैं.
निष्कर्ष :
I. कुछ एंगल टॉय हैं.
II. कुछ ट्री फ्लावर हैं.
III. कुछ फ्लावर एंगल हैं.
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c) यदि केवल निष्कर्ष I और III अनुसरण करते है
(d) यदि केवल निष्कर्ष III अनुसरण करते है
(e) यदि कोई अनुसरण नहीं करता

Q7. कथन:
कुछ पिजन डॉग हैं.
सभी डॉग कैट हैं.
सभी पिजन हॉर्स हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ हॉर्स डॉग हैं.
II. कुछ कैट पिजन हैं.
III. कुछ हॉर्स कैट हैं.
(a) सभी अनुसरण करते है.
(b) केवल II और III अनुसरण करते है.
(c) केवल I और III अनुसरण करते है.
(d) केवल I और II अनुसरण करते है.
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. कथन:
सभी टेबल स्ट्रीट हैं.
सभी स्ट्रीट बोतल हैं.
सभी पैरेट बोतल हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ स्ट्रीट पैरेट हैं.
II. कुछ बोतल टेबल हैं.
III. सभी टेबल बोतल हैं.
(a) केवल I अनुसरण करता है.
(b) केवल II अनुसरण करता है.
(c) केवल III अनुसरण करता है.
(d) केवल II और III अनुसरण करते है.
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. कथन:
कुछ कार्टून बॉय हैं.
सभी बॉय विंडो हैं.
सभी जोकर विंडो हैं.
निष्कर्ष:
I. सभी जोकर बॉय हैं.
II. कुछ कार्टून विंडो हैं.
III. कुछ जोकर कार्टून हैं.
(a) केवल I अनुसरण करता है.
(b) केवल II अनुसरण करता है.
(c) केवल III अनुसरण करता है.
(d) केवल I और II अनुसरण करते है.
(e) इनमें से कोई नहीं.

Q10. कथन:
कुछ सेंटस बॉल हैं.
सभी बॉल बैट हैं.
कुछ टाइगर बॉल हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ बैट टाइगर हैं.
II. कुछ सेंटस बैट हैं.
III. सभी बैट बॉल हैं.
(a) केवल I और III अनुसरण करते है.
(b) केवल II अनुसरण करते है.
(c) केवल I और II अनुसरण करते है.
(d) केवल III अनुसरण करते है.
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-15): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर प्रश्नों का उत्तर दीजिये.
एक एमएनसी में लेखाकार और लेखा सहायक की भर्ती के लिए निम्नलिखित शर्तें हैं. आवेदक के पास-
(i) एमबीए की डिग्री.
(ii) 25 वर्ष से 35 वर्ष की आयु हो.
(iii) कम-से-कम 5 वर्ष का कार्य अनुभव हो.
(iv) चार्टर्ड अकाउंटेंट हो.
यदि कोई उम्मीदवार इन सभी शर्तों को पूरा करता है, तो उसे एकाउंटेंट के रूप में चुना जाएगा.
हालांकि, यदि कोई उम्मीदवार सभी शर्तों को पूरा करता है, अतिरिक्त:
A.  उपरोक्त (iv), परन्तु 70% अंकों से B Com की उपाधि है और साथ ही 10 वर्षों का अनुभव है, उसका चयन लेखाकार के रूप में हो सकता है.
B.   उपरोक्त (ii), परन्तु कम-से-कम 10 वर्षों का अनुभव है, तो मामला एमडी, कार्मिक को निर्दिष्ट होगा.
C.   उपरोक्त (iv), परन्तु 70% अंकों से B Com की उपाधि है और साथ ही 10 वर्षों से कम का अनुभव है परन्तु 6 वर्ष से कम नहीं, और कंप्यूटर की जानकारी है, तो आवेदक का चयन लेखा सहायक के रूप में हो सकता है.
इन मानदंडों के आधार पर इन सभी आवेदकों के मामले में क्या कार्रवाई की जानी चाहिए. इस बारे में कोई और जानकारी उपलब्ध नहीं है. आपको कुछ और नहीं मानना. ये मामले आपको 01.08.2003 के अधर पर दिए गये है. उत्तर दीजिये.
(a) आवेदक का चयन लेखाकार के रूप में हो सकता है.
(b) आवेदक का चयन लेखा सहायक के रूप में हो सकता है.
(c) मामला एमडी, कार्मिक को निर्दिष्ट होगा.
(d) आवेदक का चयन नहीं हो सकता.
(e) डाटा अपर्याप्त है.

Q11. आर्यन चार्टर्ड अकाउंटेंट है और उसके पास 7 वर्षों का कार्य अनुभव है. उसकी जन्म तिथि 15.08.1971 है. वह वाणिज्य से स्नातक है. साथ ही उसके पास एमबीए की डिग्री भी है.


Q12. पूजा सैनी 38 वर्षीय वाणिज्य स्नातक है. उसके पास एमबीए की डिग्री है. उसके पास 3 वर्ष का कार्य अनुभव है. वह कम्प्यूटर-साक्षर है.
Q13. अभिषेक सिंह का जन्म 19.07.1974 को हुआ था. वह 1999 में एमबीए की डिग्री प्राप करने के बाद से कार्यरत है. उसके पास 80% अंक से B Com की उपाधि है. उसने कंप्यूटर सॉफ्टवेर में डिप्लोमा भी किया है.


Q14. दिव्यराज सिंह वाणिज्य स्नातक हैं. उसका जन्म 01.09.1976 को हुआ था. वह कंप्यूटर-साक्षर है और उसके पास एमबीए की डिग्री भी है. वह पिछले चार वर्षों से काम कर रहा है. ग्रेजुएशन (B Com) में उसके अंकों का प्रतिशत 85 है.


Q15. अंशुल गुप्ता एक चार्टर्ड एकाउंटेंट है जिसके पास 10 वर्ष का अनुभव है. उसने 02.02.1989 को वाणिज्य में स्नातक (बी कॉम) की उपाधि प्राप्त की, जब वह 21 वर्ष का था. उसके पास एमबीए की डिग्री है.