Latest Hindi Banking jobs   »   NICL AO मैन्स परीक्षा के लिए...

NICL AO मैन्स परीक्षा के लिए रीजनिंग के नए प्रारूप की प्रश्नोतरी

new-pattern-reasoning-questions-for-sbi-po-mains-exam-2017

रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है! हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. NICL AO Mains Exam के लिए इन ट्विस्टेड वन रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.

Directions (1-5): निम्नलिखित सूचना का अध्ययन पूर्वक अध्ययन कर प्रश्नों का उत्तर दीजिये.
P, Q, R, S, T, U, V और W आठ व्यक्ति एक गोले के चारों ओर बैठे हैं.जिनमें से कुछ का मुख केंद्र की ओर है जबकि कुछ का नहीं. वे सभी विभिन्न कार जैसे ऑडी, मारुति, टोयोटा, निसान, फोर्ड, फिएट, स्कोडा और हुंडई पसंद करते हैं. P, R के दाईं से तीसरे स्थान पर बैठा है. P और Q के बीच एक व्यक्ति बैठा है. S, Q के दाएं से चौथे स्थान पर बैठा है. जिस व्यक्ति को टोयोटा पसंद है वह S के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है. P को टोयोटा कार पसंद नहीं. टोयोटा और हुंडई कार पसंद करने वाले व्यक्तियों के बीच तीन व्यक्ति बैठें हैं. जिस व्यक्ति को ऑडी कार पसंद है वह उस व्यक्ति के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है जिसे हुंडई कार पसंद है. S को ऑडी कार पसंद नहीं. जिस व्यक्ति को फिएट पसंद है वह उस व्यक्ति के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है जिसे ऑडी कार पसंद है. R को फिएट कार पसंद है. S और T के बीच दो व्यक्ति बैठें हैं. फोर्ड और निसान कार पसंद करने वाले व्यक्तियों के बीच तीन व्यक्ति बैठें हैं. T को फोर्ड और निसान कार पसंद नहीं. निसान और मारुति कार पसंद करने वाले व्यक्तियों के बीच एक व्यक्ति बैठा है. जिस व्यक्ति को टोयोटा कार पसंद है वह उस व्यक्ति के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है जिसे मारुति कार पसंद है. जिस व्यक्ति को स्कोडा कार पसंद है वह व्यक्ति के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है जिसे निसान कार पसंद है. V उस व्यक्ति के दाएं से चौथे स्थान पर बैठा है जिसे फोर्ड कार पसंद है. U, V का निकटतम पड़ोसी नहीं है. जिस व्यक्ति को फोर्ड कार पसंद है वह उस व्यक्ति के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है जिसे टोयोटा कार पसंद है और दोनों का मुख समान दिशा में है.(समान दिशा का अर्थ है कि यदि एक व्यक्ति का मुख केंद्र की ओर है तो दूसरे व्यक्ति का मुख भी केंद्र की ओर होगा और इसके विपरीत) T का मुख केंद्र से विपरीत है. P को हुंडई कार पसंद है.

Q1. निम्नलिखित में से किसे टोयोटा कार पसंद है?
(a) P
(b) Q
(c) R
(d) T
(e) W

Q2. यदि T, R से सम्बंधित है और Q, S से सम्बंधित है, तो इस प्रकार P किससे सम्बंधित होगा?
(a) P
(b) Q
(c) R
(d) T
(e) W

Q3. जिस व्यक्ति को हुंडई कार पसंद है उसके दाएं से तीसरे स्थान पर निम्न में से कौन बैठा है?
(a) U
(b) S
(c) V
(d)W
(e) E

Q4. निम्नलिखित में से कौन-सा सही मेल है?
(a) T-ऑडी
(b) R-टोयोटा
(c) S-स्कोडा
(d)U-निसान
(e) W-फिएट

Q5. जिस व्यक्ति को ऑडी कार पसंद है उसके विपरीत कौन बैठा है? 
(a) U
(b) जिस व्यक्ति को निसान कार पसंद है.
(c) R
(d) जिस व्यक्ति को हुंडई कार पसंद है.
(e) जिस व्यक्ति को स्कोडा कार पसंद है.

Directions (6-8): निम्नलिखित प्रश्नों में पांच कथन के साथ पांच निष्कर्ष दिए गए है. सामान्यता ज्ञात तथ्यों से भिन्न है होने पर भी आपको इन कथनों पर सत्य मानना है. सभी निष्कर्षों को पढ़कर सभी कथन को मिलकर निर्धारित कीजिये की कौन सा निष्कर्ष दिए गए कथन का तर्कसंगत रूप से अनुसरण नहीं करता.

Q6. कथन: कुछ फैन चेयर है. सभी चेयर टेबल है. कोई टेबल डेस्क नहीं है. सभी डेस्क टूल है. कुछ डेस्क मशीन है.
निष्कर्ष:  
(a) कुछ फैन टेबल है.
(b) कोई चेयर डेस्क नहीं है.
(c) कुछ मशीन टूल है.
(d) सभी टेबल के डेस्क होने की संभावना है.
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. कथन: सभी स्विच बोर्ड है. कुछ स्विच लाइट है. सभी लाइट बल्ब है. कोई बल्ब प्रिंटर नहीं है. सभी डॉक्यूमेंट प्रिंटर है.
निष्कर्ष:  
(a) कुछ स्विच बल्ब है.
(b) कुछ बोर्ड बल्ब है.
(c) कुछ बोर्ड प्रिंटर नहीं है.
(d) कुछ स्विच डॉक्यूमेंट है.
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. कथन: कुछ पिंक ब्लू है. सभी ब्लू वाइट है. कुछ वाइट ऑरेंज है. कोई ऑरेंज येलो नहीं है. कुछ येलो वायलेट है.
निष्कर्ष:  
(a) कुछ पिंक वाइट है.
(b) कुछ वाइट येलो नहीं है.
(c) सभी पिंक के ऑरेंज होने की संभावना है.
(d) कोई येलो ऑरेंज नहीं है.
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (9-10): इन प्रश्नों में पांच कथन के समूह के साथ कुछ निष्कर्ष दिए गए है. आपको कथन के सही समूह का चयन करना है जो निश्चित या संभावित रूप से दिए गए निष्कर्षों को तर्कसंगत रूप से संतुष्ट करता हैं. सामान्यत: ज्ञात तथ्यों से भिन्न होने पर भी दिए गए कथान को सत्य मानना है. 

Q9. निष्कर्ष:
कुछ P, M है. कोई M, O नहीं है.
कथन:
(a) सभी R, P है. कुछ R, N है. कोई N, Q नहीं है. कुछ Q, M है. सभी M, O है.
(b) कुछ P, R है. सभी R, M है. कोई M, N नहीं है. सभी O, N है. कुछ N, Q है.
(c) कुछ N, R है. सभी R, Q है. कोई R, M नहीं है. कुछ M, P है. सभी P, O है.
(d) कुछ Q, M है. सभी M, N है. कोई N, P नहीं है. सभी O, P है. कुछ P, R है.
(e) इनमें से कोई नहीं.

Q10. निष्कर्ष: कुछ A, C है. कुछ D, E है.
कथन:
(a) सभी A, B है. कुछ B, C है. कुछ C, D है. सभी D, E है. कुछ D, F है.
(b) कुछ A, F है. सभी F, D है. कुछ D, B है. सभी B, C है. कुछ B, E है.
(c) कुछ E, F है. सभी F, D है. कुछ F, C है. कुछ C, B है. सभी B, A है.
(d) कुछ D, C है. सभी C, A है. कुछ A, B है. सभी B, E है. कुछ B, F है.
(e) इनमें से कोई नहीं.

Directions (11-15): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों का उत्तर दीजिये:
जब शब्दों और संख्याओं की व्यवस्था करने वाली मशीन में शब्दों और संख्याओं के वाक्य का इनपुट दिया जाता है, तो वह उनको एक निश्चित नियम से व्यवस्थित करती है. इनपुट और पुनर्व्यवस्था का उदाहरण निम्नलिखित है.  
इनपुट:  group 9 has 47 decided 29 to 35 put 99
चरण I:  to group 9 has decided 29 35 put 99 48
चरण II: put to group 9 has decided 35 99 48 30
चरण III:  has put to group 9 decided 35 48 30 98
चरण IV:  group has put to 9 decided 48 30 98 34
चरण V:  decided group has put to 48 30 98 34 8
और चरण V इनपुट की पुनर्व्यवस्था का अंतिम चरण है.
उपरोक्त चरणों में प्रयुक्त नियम के अनुसार, दिए गये इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिए.
इनपुट:  have 67 services 41 been 39 put 75 in 51

Q11. किस चरण में ‘been 39 68’ तत्व इसी क्रम में है?
(a) चरण I
(b) चरण IV
(c) चरण V
(d) चरण II
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. चरण I में बाएं से तीसरे और चरण V में दाएं से पांचवें तत्व के बीच अंतर क्या है?
(a) 27
(b) 37
(c) 26
(d) 36
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. चरण IV में, ‘have’, ‘50’ से सम्बंधित है और चरण V में ‘been’, ‘38’ से सम्बंधित है. इसी प्रकार चरण III में ‘in’  किससे सम्बंधित है?
(a) 39
(b) 51
(c) 74
(d) 68
(e) 42

Q14. दी गई व्यवस्था में ‘put’ और ‘68’ के ठीक बीच में कौन-सा तत्व आयेगा?
(a) 74
(b) put
(c) 42
(d) services
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. निम्नलिखित में से दिए गए इनपुट के आधार पर पुनर्व्यवस्था का चौथा चरण कौन-सा होगा?
(a) have in put services been 39 68 42 50 74
(b) have in put services been 39 68 42 74 50
(c)  have in put services been 40 68 42 74 50
(d) have in put services been 39 68 42 75 50
(e) इनमें से कोई नहीं

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *