Latest Hindi Banking jobs   »   करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ – बंगलादेश...

करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ – बंगलादेश के राष्‍ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान को श्रद्धांजलि देने के लिए की गई नए राग ‘मैत्री’ की रचना

करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ – बंगलादेश के राष्‍ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान को श्रद्धांजलि देने के लिए की गई नए राग 'मैत्री' की रचना | Latest Hindi Banking jobs_2.1


Adda247 अपने सभी उम्मीदवारों के एक नई कर्रेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ की शुरुआत की है, इस सीरीज़ में, रोज़ाना (daily basis) पर Candidates को महत्वपूर्ण कर्रेंट अफेयर्स के टॉपिक्स में किसी एक टॉपिक के बारे में Detailed information दी जाएगी, जिससे न केवल उनकी जनरल अवेयरनेस में सुधार होगा, बल्कि परीक्षा में उम्मीदवार कर्रेंट अफेयर्स विषय से पूछे जाने वाले सवाल का जवाब Confident के साथ दे सकेगे.


 इसी कड़ी में आज का हमारा कर्रेंट अफेयर्स टॉपिक है- बंगलादेश के राष्‍ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान को श्रद्धांजलि देने के लिए की गई नए राग ‘मैत्री’ की रचना  यदि आप किसी Goverment Bank Job में जाना चाहते है तो ये बहुत ही जरुरी हो जाता है कि आपको  भारत-बांग्लादेश देश से जुड़े करेंट अफेयर्स की अच्छी Knowledge हो. 


बंगलादेश के राष्‍ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान को श्रद्धांजलि देने के लिए की गई नए राग ‘मैत्री’ की रचना (New Raag ‘Moitree’ has been composed to pay tribute to Bangabandhu Sheikh Mujibar Rehman)


बंगलादेश के राष्‍ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान को एक नया राग “मैत्री समर्पित किया गया है, जिसमे में भारत और बंगलादेश की ऐतिहासिक मित्रता के तत्‍वों को शामिल किया गया है। इस नए राग का निर्माण शास्‍त्रीय संगीत के परम्‍परागत तत्‍वों के आधार पर किया गया है।

  • इस राग में निबद्ध तीन संगीत रचनाओं का निर्माण किया गया है, जो संस्कृत, हिंदी और बंगाली भाषाओं हैं। 
  • संस्‍कृत भाषा में इस राग के बोल लिखे है अमरीका के हवाई विश्‍वविद्यालय के डॉक्‍टर अरिंदम चक्रवर्ती ने। 
  • हिंदी में इसके बोल लिखे है डॉक्‍टर सुष्मिता बसु मजूमदार ने, जिसे डॉक्‍टर रवि बर्मन ने विकसित किया है। 
  • बंगला गान पंडित अजय चक्रवर्ती के शिष्‍य और युवा प्रतिभा अनल चटर्जी ने लिखा है। 
  • इन तीनों को संगीत पंडित अजय चक्रवर्ती ने दिया है। 
  • बांग्लादेश की मुक्ति के 50 वर्षों और बंगबंधु शेख मुजीबुल रहमान की जन्म शताब्दी के संदर्भ वाली ये तीन रचनाएँ हैं। 
  • राजेश झा द्वारा रचना के गीतों में भारत और बांग्लादेश के बीच अद्वितीय मित्रता का भी उल्लेख किया गया है। 
  • यह बांग्लादेश की 50 वीं स्वतंत्रता और सबसे सम्मानित बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान-जी के 100 साल पूरे होने का विशेष अवसर है। 
  • ये ऐतिहासिक कार्यक्रम प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधान मंत्री शेख हसीना की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान : वे बांग्लादेशी राजनीतिज्ञ और राजनेता हैं। उन्हें बांग्लादेश में ‘राष्ट्रपिता’ के रूप में जाना जाता है। उन्होंने बांग्लादेश के पहले राष्ट्रपति और बाद में अपने राष्ट्र के प्रधान मंत्री के रूप में कार्य किया था।

इससे  पहले कवर किये गये टॉपिक्स : 

करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ – बंगलादेश के राष्‍ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान को श्रद्धांजलि देने के लिए की गई नए राग 'मैत्री' की रचना | Latest Hindi Banking jobs_3.1