Latest Hindi Banking jobs   »   NABARD ग्रेड बी परीक्षा के लिए...

NABARD ग्रेड बी परीक्षा के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्न

प्रिय पाठकों,

New-Pattern-Reasoning-Questions-for-NICL-AO-Mains-Exam

रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है!  हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. NABARD Grade B Exam. के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.

Directions (1-3): निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न में छ: कथन के साथ विकल्पों में तीन कथनों को एक निश्चित क्रम में रखा गया है. उस विकल्प का चयन कीजिये जिसमे पहले दो कथन से तीसरे कथन का तार्किक रूप से अनुमान लगाया जा सकता है और उत्तर दीजिये. 


Q1.
i. कुछ ऑरेंज एप्पल है.
ii. सभी एप्पल मैंगो है.
iii. कुछ मैंगो ट्री है. 
iv. सभी ट्री ऑरेंज है.
v. सभी एप्पल बनाना है.
vi. कुछ बनाना ट्री है.
(a)[i,iv,iii]
(b)[v,vi,iii]
(c)[iii,ii,i]
(d)[iv,i,vi]
(e)कोई सही नहीं है 

Q2.
i. कुछ मून लाइट है.
ii. कुछ सन स्टार है.
iii. कुछ स्टार स्काई है.
iv. कुछ मून सन है.
v. सभी स्काई अर्थ है.
vi. सभी लाइट सन है.
(a)[i,iv,vi]
(b)[ii,iii,v]
(c)[iii,ii,vi]
(d)[i,vi, iv]
(e) कोई सही नहीं है

Q3.
i. कुछ पेन बुक है.
ii. कुछ पेपर नोट है.
iii. कुछ पेन पेपर नहीं है.
iv. कुछ नोट बुक नहीं है.
v. कोई बुक पेपर नहीं है. 
vi. कुछ बुक नोट है. 
(a)[ii,v,vi]
(b)[vi,v,iv]
(c)[i,v,iii]
(d)[iii,i,v]
(e) कोई सही नहीं है

Directions (4-5): नीचे दिए गए प्रश्नों में कुछ निष्कर्षों के साथ कथनों के पांच समूह दिए गए है. आपको कथनों के सही समूह का चयन करना है जो तर्कसंगत रूप से निष्कर्ष को पूर्णत: संतुष्ट करता है. सामान्यत: ज्ञात तथ्यों से भिन्न होने पर भी कथनों को सत्य मानना है.

Q4. निष्कर्ष: कुछ T, R है. कुछ U, P है.
कथन:
(a) कुछ P, Q है. सभी Q, R है. कोई Q, S नहीं है. सभी S, T है. कुछ S, U है.
(b) कुछ P, R है. सभी R, Q है. कोई R, S नहीं है. कुछ S, T है. सभी T, U है.
(c) कुछ P, S है. सभी S, Q है. कोई S, R नहीं है. कुछ R, T है. सभी T, U है.
(d) कुछ P, U है. सभी U, Q है. कोई U, R नहीं है. कुछ R, S है. सभी S, T है.
(e) इनमें से कोई नहीं.

Q5. निष्कर्ष: कुछ B is E है. No E is F.
कथन:
(a) कुछ A, C है. सभी C, D है. कोई D, E नहीं है. कुछ E, B है. सभी B, F है.
(b) कुछ A, F है. सभी F, C है. कोई C, D नहीं है. कुछ D, E है. सभी E, B है.
(c) कुछ A, E है. सभी E, B है. कोई B, D नहीं है. कुछ D, F है. सभी F, C है.
(d) कुछ A, D है. सभी D, F है. कोई F, E नहीं है. कुछ E, C है. सभी C, B है.
(e) इनमें से कोई नहीं.

Directions (6-10): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर प्रश्नों का उत्तर दीजिये. 
A, B, C, D, E, F, G, और H आठ मित्र एक आठ मंजिला इमारत पर रहते हैं. निचली मंजिल की संख्या एक है और अगली मंजिल की संख्या दो है और आगे इसी प्रकार. वे सभी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहर से सम्बंधित हैं, जैसे; नोएडा, आगरा, झांसी, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, जौनपुर और सुल्तानपुर, परन्तु इसी क्रम में हो यह आवश्यक नहीं. साथ ही उन सभी को अलग-अलग रंग पसंद हैं, जैसे; लाल, नीला, सफेद, काला, गुलाबी, वायलेट, पीला और हरा, परन्तु इसी क्रम में हो यह आवश्यक नहीं. 
A और हरा रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के बीच तीन मंजिल हैं, वे दोनों सम संख्या वाली मंजिल पर रहते हैं परन्तु उनमें से कोई भी ऊपरी मंजिल पर नहीं रहता. F तीसरी मंजिल पर रहता है और वह वाराणसी से सम्बंधित है. H नोएडा से संबंधित है और A के ठीक नीचे रहता हैं. B आगरा से सम्बंधित है. B और H के बीच दो मंजिलों का अंतर हैं. B और G, जो झांसी से संबंधित है, के बीच केवल एक मंजिल है. C, D, जिसे पीला रंग पसंद है, के ठीक ऊपर रहता है. जिन व्यक्तियों को पिला और वायलेट रंग पसंद है, उनके बीच दो मंजिलों का अंतर है. जिस व्यक्ति को गुलाबी रंग पसंद है वह सुल्तानपुर से सम्बंधित है, परन्तु वह विषम संख्या वाली मंजिल पर नहीं रहता. कानपुर से सम्बंधित व्यक्ति उस मंजिल के नीचे रहता है जिस पर लाल रंग पसंद करने वाला व्यक्ति रहता है. वाराणसी से संबंधित व्यक्ति और काला रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के बीच जितने लोग रहते है उतने ही काला और सफेद रंग पसंद करने वाले व्यक्तियों के बीच रहते हैं. जिस व्यक्ति को हरा रंग पसंद है वह A के ऊपर रहता है. जिस व्यक्ति को नीला रंग पसंद है वह उस मंजिल के नीचे रहता है जिस पर कानपुर से सम्बंधित व्यक्ति रहता है. C और E, जो लखनऊ से सम्बंधित है, उनके बीच जितनी मंजिल हैं उतनी ही A और लाल रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के बीच है.

Q6. निम्नलिखित में से कौन ऊपरी मंजिल पर रहता है?
(a) B
(b) E
(c) G
(d) D
(e) C 

Q7. निम्नलिखित में से नीला रंग किसे पसंद है?
(a) E
(b) B
(c) F
(d) A
(e) H

Q8. निम्नलिखित में से कौन जौनपुर से सम्बंधित है?
(a) E
(b) A
(c) G
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. यदि C लाल रंग से सम्बंधित है और E काले रंग से सम्बंधित है, तो इसी प्रकार B किससे सम्बंधित होगा?
(a) लाल
(b) पीला 
(c) हरा 
(d) नीला  
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. निम्नलिखित में से E किस मंजिल पर रहता है?
(a) तीसरी 
(b) चौथी 
(c) पांचवीं 
(d) छठी 
(e) दूसरी 

Q11. श्रवण अपनी कार में अपने कोचिंग सेंटर जाता है. वह उत्तर की ओर 30 मीटर की दूरी तक जाता है और फिर अपने बाएं मुड़कर 40 मीटर की दूरी तक जाता है. उसके बाद बाएं मुड़कर 80 मीटर तक जाता है. जिसके बाद वह अपने बाएं मुड़कर 50 मीटर तक जाता है. अंत में वह बाएं मुड़कर 10 मीटर तक जाता है और फिर बाएं मुड़कर 10 मीटर तक जाता है. वह प्रारंभिक बिंदु से कितनी दूर है?
(a) 40 मीटर
(b) 25 मीटर
(c) 30 मीटर
(d) 35 मीटर
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (12-13): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर प्रश्नों का उत्तर दीजिये.
बिंदु H, बिंदु G के पूर्व की ओर 6 किमी की दूरी पर है. बिंदु R, बिंदु G के उत्तर की ओर 8 किमी की दूरी पर है. बिंदु Q, बिंदु R और बिंदु G के ठीक बीच में है. बिंदु K, बिंदु Q के दक्षिण में 10 किमी की दूरी पर है. बिंदु L, बिंदु Q के पूर्व की ओर 3 किमी की दूरी पर है. बिंदु S, बिंदु G और बिंदु H के ठीक बीच में है.

Q12. बिंदु L और बिंदु S के बीच की दूरी ज्ञात कीजिये?
(a) 3 किमी
(b) 4 किमी
(c) 5 किमी
(d) 6 किमी
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता 
Q13. बिंदु L, बिंदु  K से किस दिशा में है?
(a) उत्तर 
(b) दक्षिण 
(c) उत्तर-पूर्व 
(d) दक्षिण-पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (14-15): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर प्रश्नों का उत्तर दीजिये.
(i) P × Q का अर्थ है कि ‘P, Q की माँ है’.
(ii) P + Q का अर्थ है कि ‘P, Q की बहन है’.
(iii) P ÷ Q का अर्थ है कि ‘P, Q के पिता है’.
(iv) P – Q का अर्थ है कि ‘P, Q का भाई है’.

Q14. निम्नलिखित में से किसका अर्थ है कि ‘M, R की नीस है’?
(a) M – T ÷ J – R
(b) T ÷ M – K
(c) K– T ÷ M – R
(d) R + T ÷ M + K
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. निम्नलिखित में से किसका अर्थ है कि ‘J, W के मैटरनल ग्रैंडफादर है’?
(a) W ÷ T ÷ J
(b) J ÷ T × W
(c) J × T × W
(d) J × T ÷ W
(e) इनमें से कोई नहीं
NABARD ग्रेड बी परीक्षा के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_4.1

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.