Latest Hindi Banking jobs   »   SBI और IBPS इंटरव्यू 2021: करेंट...

SBI और IBPS इंटरव्यू 2021: करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ – नरेंद्र मोदी स्टेडियम: विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi stadium: World’s biggest cricket stadium)

SBI और IBPS इंटरव्यू 2021: करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ – नरेंद्र मोदी स्टेडियम: विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi stadium: World's biggest cricket stadium) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Narendra Modi stadium: World’s biggest cricket stadium

Adda247 ने SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 देने वाले सभी उम्मीदवारों के एक नई कर्रेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ की शुरुआत की है, इस सीरीज़ में, रोज़ाना (daily basis) पर Candidates को SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के लिए महत्वपूर्ण कर्रेंट अफेयर्स के टॉपिक्स में किसी एक टॉपिक के बारे में Detailed information दी जाएगी, जिससे न केवल उनकी जनरल अवेयरनेस में सुधार होगा, बल्कि उम्मीदवारों इंटरव्यू में कर्रेंट अफेयर्स विषय से पूछे जाने वाले सवाल का जवाब Confident के साथ दे सकेगे. 


इसी कड़ी में आज का हमारा कर्रेंट अफेयर्स टॉपिक है- नरेंद्र मोदी स्टेडियम: विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi stadium: World’s biggest cricket stadium)यदि आप किसी Goverment Bank Job में जाना चाहते है तो ये बहुत ही जरुरी हो जाता है कि आपको दुनिया भर के प्रमुख स्टेडियम (World’s Famous stadium) के बारे में अच्छी Knowledge हो. इस आर्टिकल में आगे नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi stadium) से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी यानी बेसिक फैक्ट्स पर चर्चा करेंगे.

करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ – नरेंद्र मोदी स्टेडियम: विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम


राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने गृह मंत्री अमित शाह, खेल मंत्री किरेन रिजिजू और अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में अहमदाबाद के मोटेरा में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम “नरेंद्र मोदी स्टेडियम” का उद्घाटन किया।

  • इस स्टेडियम का पहला मैच भारत और इंग्लैंड के बीच होगा। 
  • ये डे-नाईट तीसरा टेस्ट मैच है। ये स्टेडियम इस लीग के चौथे और अंतिम मैच की भी मेजबानी करेगा।
  • स्टेडियम 63 एकड़ भूमि में फैला हुआ है और इसकी बैठने की क्षमता 1.30 लाख से अधिक दर्शकों की है जो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड से अधिक है जिसमें 90 हजार दर्शकों की क्षमता है। 
  • स्टेडियम में लाल मिट्टी और काली मिट्टी का उपयोग करते हुए 11 पिचें बनाई गई हैं और यह दुनिया का एकमात्र स्टेडियम है जिसमें मुख्य और अभ्यास पिचों (main & practice pitches) के लिए एक समान मिट्टी का प्रयोग किया गया है। 
  • इसकी उप-मृदा जल निकासी प्रणाली (sub-soil drainage system) पानी को बारिश रुकने के आधे घंटे के अंदर पिच से हटा देती है। 
  • पारंपरिक लाइटों को एलईडी लाइटों से बदल दिया गया है जो छाया-रहित रोशनी प्रदान करती हैं। 
  • यह दुनिया का एकमात्र क्रिकेट स्टेडियम है जिसमें खिलाड़ियों के लिए चार ड्रेसिंग रूम हैं।
  • 2015 में इस नवीनीकरण के लिए स्टेडियम को बंद कर दिया गया था। 
स्टेडियम में कई सुविधाएं हैं: प्रशिक्षण के लिए क्रिकेट अकादमी, इनडोर अभ्यास पिच, छोटे पवेलियन क्षेत्र के साथ दो अलग अभ्यास मैदान; फुटबॉल, बास्केटबॉल, कबड्डी, लॉन टेनिस, हॉकी, मुक्केबाजी और रनिंग ट्रैक जैसे कई खेलों के लिए एक खेल परिसर। यह स्टेडियम सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव के साथ मिलकर पर्यावरण के अनुकूल तकनीकों का उपयोग करके विकसित किया गया है। अब अहमदाबाद (गुजरात के विरासत शहर) को भारत के ‘स्पोर्ट्स सिटी’ के रूप में जाना जाएगा।

अन्य जानकारी-

शुरू किया गया- 12 नवम्बर, 1983

आर्किटेक्ट- शशि प्रभु

कुल लागत- 800 करोड़ रुपए

पुनर्निर्माण-  यूएस $ 110 मिलियन (2017-2020) (लगभग 797 करोड़ रुपए)

मालिक: गुजरात क्रिकेट संघ



इससे  पहले कवर किये गये टॉपिक्स : 

SBI और IBPS इंटरव्यू 2021: करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ – नरेंद्र मोदी स्टेडियम: विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi stadium: World's biggest cricket stadium) | Latest Hindi Banking jobs_4.1


 अगर आप मेन्स परीक्षा क्लियर कर चुके हैं और अब IBPS या SBI का इंटरव्यू देने वाले उम्मीदवार है, तो adda247 के इस नई पहल Current Affair Special Series के साथ जुड़े रहें और खुद को अपडेट रखें.

SBI और IBPS इंटरव्यू 2021: करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ – नरेंद्र मोदी स्टेडियम: विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi stadium: World's biggest cricket stadium) | Latest Hindi Banking jobs_5.1