Latest Hindi Banking jobs   »   चर्चा में क्यों है Locust Attack...

चर्चा में क्यों है Locust Attack – जानें क्यों किया गया Locust Alert

चर्चा में क्यों है Locust Attack – जानें क्यों किया गया Locust Alert | Latest Hindi Banking jobs_2.1

Locust Attack in India 

देश इस समय कोरोना संकट से जूझ रहा है, इसके साथ ही एक और बढ़ा संकट Locust अर्थात टिड्डी दल के रूप में आ गया है. जिन्होंने पकिस्तान से राजस्थान में प्रवेश किया और अब मध्यप्रदेश के रास्ते उत्तर प्रदेश और  महाराष्ट्र तक पहुँच गया है. Locust Attack से आशय यह है कि यह जिस भी इलाके में पहुँचते हैं. वहां की हरियाली पूरी तरह से ख़त्म कर देते हैं. यह फसलों को भारी नुकसान पहुंचाते हैं. टिड्डी दल अब तीन भागों में बंट कर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं, राजस्थान के बाद टिड्डी दल ने मध्य प्रदेश के सीहोर, मंदसौर, नीमच, रतलाम, खंडवा, सागर में भारी तबाही मचाई है
यह भी देखें – 

पांच राज्यों को किया गया अलर्ट

टिड्डी के इस  खतरे को देखते हुए पांच राज्यों ने मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा को पहले ही जारी कर दिया  गया  है. दिल्ली में भी  Locust Attack का खतरा मंडरा रहा  है. दक्षिण अफ्रीका से शुरू होने वाले इन टिड्डी दलों में  बलूचिस्तान, पाकिस्तान और ईरान में प्रजनन के कारण और बढ़ोतरी हुई, जिसकी वजह से आज यह बहुत बड़े खतरे के रूप में हमारे सामने हैं. 

टिड्डी नियंत्रण के प्रयास जारी

टिड्डियों के इस अटैक को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश में टिड्डियों को भगाने के बजाय नष्ट करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीँ मध्य प्रदेश के प्रभावित जिलों में नियंत्रण के लिए कीटनाशक का छिड़काव लगातार किया जा रहा है. जिसकी वजह से टिड्डियों के झुंड सीधी-सिंगरौली होते हुए उत्तर प्रदेश और बैतूल के रास्ते महाराष्ट्र प्रवेश कर सकते हैं. कुछ विशेषज्ञों के अनुसार मानसून के आते-आते टिड्डी पर पूरी तरह नियंत्रण हो जाएगा. मध्यप्रदेश में  30 से ज्यादा जिले टिड्डियों से प्रभावित हैं. केंद्र और राज्य सरकार इन पर नजर बनाये हुए हैं और रोकथाम के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही हैं.  

यह भी देखें – 


टिड्डियों का एक छोटा सा झुंड 2500 लोगों का भोजन खा जाता है

रेतीले इलाकों की टिड्डियां भिन्न होती हैं. ये समय के साथ अपने व्यवहार और आदतों को बदल सकती हैं. ऐसे में बहुत दूर तक पहुंच जाती हैं और नुकसान पहुंचाती हैं. भोजन में अपने वजन से दोगुना सामग्री रोज खाते हैं. टिड्डियों का एक छोटा सा झुंड दिन में 2500 लोगों का भोजन खा जाता है. जिसमें पेड़ पौधे और फसलें सभी शामिल हैं. इनकी यह खुराक ही है जो इन्हें सबसे खतरनाक बनती है.

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

यह भी देखें –
चर्चा में क्यों है Locust Attack – जानें क्यों किया गया Locust Alert | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPICS: