Latest Hindi Banking jobs   »   इन दिनों Government Job है बेस्ट,...

इन दिनों Government Job है बेस्ट, Private Sector में बढ़ा संकट

इन दिनों Government Job है बेस्ट, Private Sector में बढ़ा संकट | Latest Hindi Banking jobs_2.1

Government Job is a Boon in These Times- Huge Job Losses in Private Sector

COVID 19 एक ऐसी महामारी जिसने पूरी दुनिया को आर्थिक संकट के अन्धकार में झोंक दिया  है. इसकी वजह से सबसे ज्यादा प्रभावित private sector है. कोरोना संकट की वजह से ग्राहकों में आई कमी की वजह से जाने कितने की व्यापार ठप पड़ गए हैं. कई स्टार्टअप्स बंद कर दिए गए हैं. आर्थिक तंगी से जूझ रही कंपनियां इस मुश्किल दौर में अपना खर्चा कम करने का प्रयास कर रही हैं और कर्मचारियों की छटनी कर रही हैं. जिसकी वजह से लगातार बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. ऐसे समय में government jobs किसी वरदान से कम नहीं है. इसीलिए बहुत से लोग इस COVID 19 संकट के बाद  से सरकारी नौकरी की तरफ रुख कर रहे हैं.

Job Crisis 

नीचे दिए गए डेटा में वैश्विक रूप से विभिन्न sectors में number of jobs losses को दर्शाया गया है, जो काफी परेशान करने वाला है:

S.NO. SECTOR JOB LOSSES 
1 Auto Manufacturing 2-3 Million
2 Auto Dealership 200,000 and still counting
3 Retails 6 million in the coming 3 months
4 Internet business 100000
5 Real Estate 14 million and still counting
6 Travel & Tourism 38 million in the next few months
7 Media & Entertainment 600,000-720,000 till June
8 Telecom 70,000
9 Education 3.6-4.5 million
10 Restaurant 2 million
11 Steel 200,000-240,000

इस महामारी में जब इतनी बड़ी तादात में प्राइवेट सेक्टर्स से लोगों को निकला जा रहा है, ऐसे में  सरकारी नौकरियों के प्रति दिलचस्पी बढ़ रही है. इस कठिन समय में सरकारी नौकरी ही है, जहाँ जॉब सिक्यूरिटी है. इस मुश्किल समय में भी सरकारी नौकरी करने वाले कर्मचारियों का वेतन समय आ जाता है, इसके साथ ही स्वास्थ्य और परिवहन जैसी सुविधाएँ भी आसानी से मिल जाती हैं. 


   
Upcoming Bank Exams 2020: Bank Exam Dates and Detailed Bank Syllabus IBPS Calendar 2020-21: Check IBPS Exam Dates, Schedules, Download PDF Top 10 Highest Paying सरकारी नौकरियां, Freshers भी सकते हैं आवेदन Bank opportunities in 2020: बैंकिंग क्षेत्र में करियर और जॉब

COVID-19 के इस संकट के बाद फिर से प्राइवेट  कंपनियों या व्यवसायों  को मजबूत स्थिति में पहुँचने में लम्बा समय लगेगा. फिर से पहले जैसे मार्किट बनाने में लम्बा समय लगने वाला है. ऐसे में सरकारी नौकरी एक बेहतर आप्शन है जो आपके वर्तमान के साथ भविष्य भी सिक्योर करता  है. Railways, Banks, SSC, education, Police, Income Tax department और various state-level posts सहित विभिन्न विभागों में सरकारी क्षेत्र में कई नौकरियां जारी की गई हैं. जिनमें से आप अपनी पात्रता, क्षमता और इंटरेस्ट के अनुसार चुन सकते हैं. सरकार हर साल एक बढ़ी सख्या में उम्मीदवारों को भर्ती का अवसर देती है. जिनके लिए आपको प्रयास जरुर करना चाहिए.

Click Here to Visit Adda247 Store 

TOPICS:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *