IBPS SO Rajbhasha Adhikari 2022-23 Detailed
Interview Experience
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हाल ही में IBPS की ओर से प्रोबेशनरी अधिकारी (PO) और स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) सहित अन्य पदों के लिए इंटरव्यू आयोजित किये गये हैं. साथ ही, आगामी दिनों में और भी सन्गठनों में इंटरव्यू आयोजित किये जाने हैं.
आप सभी को पता है कि इंटरव्यू किसी भी सिलेक्शन के लिए फाइनल स्टेज माना जाता है. इन संस्थान में काम करना कई छात्रों का सपना होता है, और हम आपकी great achievements को पूरा होते देख खुश हैं. आज इस आर्टिकल में हमारे सफल स्टूडेंट्स से मिले साक्षात्कार अनुभव (Interview Experience) शेयर रहे है, जिससे आपको एक आईडिया मिल सकें कि इंटरव्यू के दौरान इंटरव्यू पैनल आपसे किन-विषयों और किस प्रकार के प्रश्न पूछ सकता हैं.
यहाँ हम नारायण सिंह की ओर से भेजे गये साक्षात्कार अनुभव (IBPS SO Rajbhasha Adhikari Interview Experience) को शेयर कर रहे हैं.
ये हैं IBPS SO के इंटरव्यू में पूछे गये प्रश्न :
1.तुम्हारे नाम का
क्या अर्थ है? (कैंडिडेट का नाम – नारायण सिंह)
उत्तर = ‘नारायण’ जो कि
नार (धातु) अर्थात पानी + अयन (प्रत्यय) अर्थात घर से मिल कर बना है जिसका अर्थ है
जो पानी के घर में रहता हो या जिकका घर पानी में हो।
2.’सहस्त्र’ शब्द का क्या अर्थ
है?
उत्तर = जिसकी हजार
भुजाएँ हों, भगवन नारायण का एक नाम सहस्त्रबाहू भी है।
3.नारायण भगवान के कितने नाम हैं?
उत्तर = नारायण भगवान के
अनेक नाम हैं।
4.आपके पापा क्या करते हैं?
उत्तर = एक व्यवसायी हैं।
5.अपने बारे में बताओ।
उत्तर = मैंने ग्रेजुएशन में B.com
किया है। पोस्ट-ग्रेजुएशन में एम.ए-हिंदी किया है।
उसके उपरांत एक वर्षीय अनुवाद में डिप्लोमा किया है। वर्ष
2016 से एक कंपनी में सीनियर ट्रांसलेटर हूँ। मुझे
अनुवाद तथा हिंदी भाषा सामग्री सृजन में 5 वर्ष का कार्य अनुभव प्राप्त है।
6.ग्रेजुएशन कहा से
की है आपने?
उत्तर = SOL, दिल्ली विश्वविद्यालय से B.com
किया है।
7. आपने B.com रेगूलर क्यों नहीं
किया।
उत्तर = सर 12वीं में इतने अंक नहीं आये थे कि मैं
रेगूलर से आवेदन कर सकता।
8.किसी बैंक की
बैलेंस शीट में सबसे बड़ी लाइबिलिटी क्या होती है?
उत्तर = सर मुझे नहीं पता नहीं।
9.ज्ञानपीठ पुरस्कार
क्या है?
उत्तर = यह पुरस्कार साहित्य के क्षेत्र में दिया
जाता है।
10.गौरव पुरस्कार
क्या है?
उत्तर = सर मुझे नहीं पता।
11. राजभाषा के
क्षेत्र में कौन-कौन से पुरस्कार दिए जाते हैं?
उत्तर = सर मुझे नहीं पता। मैं पुरस्कारों के बारे
में अधिक पढ़कर नहीं आया हूँ।
12. तो क्या पढ़कर आये
हो आप?
उत्तर= सर राजभाषा की संवैधानिक स्थिति के संबंध
में पढ़कर आया हूँ।
13.आप अनुच्छेद 343
के बारे में क्या जानते हो?
उत्तर = संघ की राजभाषा हिन्दी और लिपि देवनागरी
होगी, संघ के शासकीय
प्रयोजनों के लिए प्रयोग होने वाले अंकों का रूप भारतीय अंकों का अंतर्राष्ट्रीय
रूप होगा।
14.अनुच्छेद 349 क्या
है?
उत्तर= संविधान के प्रारंभिक 15 वर्षों की कालावधि
तक संसद के किसी सदन से पारित राजभाषा संबंधित विधेयक या संशोधन बिना राष्ट्रपति
की मंजूरी के स्वीकृत नहीं होगा।
15. अनुच्छेद 351 में
क्या है?
उत्तर = यह अनुच्छेद राजभाषा हिंदी के
प्रचार-प्रसार से संबंधित है।
16. धारा 3(3) किससे
संबंधित है?
उत्तर. राजभाषा अधिनियम,
1963 की धारा 3
(3) के तहत वर्णित 14 दस्तावेज हिंदी तथा अंग्रेजी
दोनों भाषाओं में जारी किए जाएँगे।
17. आपके पास हिंदी का
कार्यसाधक ज्ञान है या आप प्रवीणता प्राप्त हो?
उत्तर = मैं प्रवीणता प्राप्त हूँ।
18. दिल्ली मेट्रो के
चेयरमेन कौन हैं?
उत्तर = मंगू सिंह
19. एक अंग्रेजी वाक्य
‘payment to
seller was made in cash’ का हिंदी अनुवाद
बताओ।
उत्तर = विक्रेता को नगद भुगतान किया गया।
20. इससे पहले भी IBPS
का इंटरव्यू दिया है क्या?
उत्तर = हाँ सर इससे पहले दो बार IBPS का इंटरव्यू
दिया है। वर्ष 2020 में IBPS SO राजभाषा अधिकारी IX
के लिए इंटरव्यू दिया था तथा सितम्बर 2020 में
IBPS में हिंदी ऑफिसर के लिए इन्टरव्यू दिया था।
OK… नारायण अब आप जा सकते हो।
Click here – for more Interview Experiences