Important Days In August 2022: राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वर्ष के प्रत्येक दिन का अपना महत्व और मूल्य होता है. राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्वपूर्ण दिवस (Important national and international days) एक ऐसा टॉपिक है जिससे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, SSC, रेलवे, LIC, SBI, RRB और अन्य परीक्षाओं में प्रश्न पूछा जाता है. विभिन्न त्योहारों, अनगिनत संस्कृतियों और अत्यधिक आबादी वाला देश होने के नाते, भारत में कई दिनों और तिथियों को मनाया जाता है. साल का 8वां महीना अगस्त है देश-भर में साल के त्यौहार अगस्त के महीने से शुरू हो जाते हैं और इसलिए इस महीने को शुभ माना जाता है. इस लेख में, हम अगस्त 2022 में सभी महत्वपूर्ण दिनों के बारे में विस्तार से चर्चा करने जा रहे हैं.
अगस्त 2022 के महत्वपूर्ण दिन (Important Days In August 2022)
आइए दी गई तालिका में अगस्त 2022 के महत्वपूर्ण राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दिवसों की पूरी सूची देखें –
अगस्त 2022 के महत्वपूर्ण दिनों के बारे में विवरण (Details About Important Days In August 2022)
1 अगस्त: नेशनल माउंटन क्लाइम्बिंग डे
हर साल 1 अगस्त को राष्ट्रीय पर्वतारोहण दिवस (National Mountain Climbing Day) मनाया जाता है. पर्वत वे भू-आकृतियाँ हैं जिनकी ऊँचाई उनके आसपास के क्षेत्र से कम से कम 1000 फीट (300 मीटर) या इसे अधिक होती है. राष्ट्र के लिए पहाड़ों का भौगोलिक महत्व है क्योंकि वे प्राकृतिक सीमाओं के रूप में कार्य करते हैं. प्रत्येक वर्ष लोगों को पर्वतारोहण के रोमांचकारी अनुभव से अवगत कराने के लिए राष्ट्रीय पर्वतारोहण दिवस (National Mountain Climbing Day) मनाया जाता है.
1 से 7 अगस्त: विश्व स्तनपान सप्ताह (World Breastfeeding Week)
World Breastfeeding Week 2022: प्रत्येक वर्ष 1 से 7 अगस्त तक 120 से अधिक देशों में विश्व स्तनपान सप्ताह (World Breastfeeding Week) के रूप में मनाया जाता है. शिशुओं के लिए नियमित स्तनपान के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाता है.
6 अगस्त: हिरोशिमा दिवस (Hiroshima Day)
रोशिमा दिवस (Hiroshima Day) ‘6 अगस्त’ को कहा जाता है। अमेरिका ने 6 अगस्त, 1945 के दिन जापान के हिरोशिमा नगर पर ‘लिटिल बॉय’ नामक यूरेनियम बम गिराया था। इस बम के प्रभाव से 13 वर्ग कि.मी. में तबाही मच गयी थी। हिरोशिमा की 3.5 लाख की आबादी में से एक लाख चालीस हज़ार लोग एक झटके में ही मारे गए। ये सब सैनिक नहीं थे। इनमें से अधिकांश साधारण नागरिक, बच्चे, बूढ़े तथा स्त्रियाँ थीं। इसके बाद भी अनेक वर्षों तक अनगिनत लोग विकिरण के प्रभाव से मरते रहे। इस दिन को मनाने का प्राथमिक उद्देश्य शांति की राजनीति को बढ़ावा देना है।
7 अगस्त: राष्ट्रीय हथकरघा दिवस (National Handloom Day)
राष्ट्रीय हथकरघा दिवस प्रत्येक वर्ष 7 अगस्त को मनाया जाता है। इसी दिन 1905 में स्वदेशी आंदोलन शुरू हुआ था और इसी दिन कोलकाता के टाउनहॉल में एक महा जनसभा में स्वदेशी आंदोलन की औपचारिक रूप से शुरुआत की गई थी। भारत सरकार इसी की याद में हर वर्ष 7 अगस्त को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाता है। यह दिन बड़े पैमाने पर जनता के बीच हथकरघा उद्योग और सामाजिक-आर्थिक विकास में इसके योगदान के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए प्रतिवर्ष मनाया जाता है।
9 अगस्त: नागासाकी दिवस (Nagasaki Day)
नागासाकी दिवस (Nagasaki Day) 9 अगस्त को कहा जाता है। अमेरिका द्वारा 9 अगस्त,1945 को दक्षिणी जापान के बन्दरगाह नगर नागासाकी पर 11 बजकर, 1 मिनट पर 6.4 किलो. का प्लूटोनियम-239 वाला ‘फैट मैन’ नाम का बम गिराया गया था। इससे पहले 6 अगस्त को अमेरिका द्वारा ही जापान के हिरोशिमा शहर पर ‘लिटिल बॉय’ नाम का यूरेनियम बम गिराया जा चुका था। इससे लगभग एक लाख चालीस हज़ार लोग मारे गए थे।
12 अगस्त: अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस (International Youth Day)
अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस (International Youth Day or IYD) ’12 अगस्त’ को प्रतिवर्ष मनाया जाता है। किसी भी देश का युवा उस देश के विकास का सशक्त आधार होता है, लेकिन जब यही युवा अपने सामाजिक और राजनैतिक जिम्मेदारियों को भूलकर विलासिता के कार्यों में अपना समय नष्ट करता है, तब देश बर्बादी की ओर अग्रसर होने लगता है। पहली बार सन 2000 में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया था।
15 अगस्त: भारत का स्वतंत्रता दिवस (Independence day of India)
भारतीय स्वतंत्रता दिवस प्रतिवर्ष 15 अगस्त को मनाया जाता है। यह पूरे देश में धार्मिक रूप से श्रद्धापूर्वक मनाया जाता है। भारतीय स्वतंत्रता दिवस, राष्ट्रीय दिनों की सूची में जबरदस्त स्थान रखता है क्योंकि यह हर भारतीय को एक नई शुरुआत, नए युग की याद दिलाता है।
19 अगस्त: विश्व फोटोग्राफी दिवस (World Photography Day)
हर साल 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस उत्साह के साथ मनाया जाता है । यह दिवस उन लोगों के लिए खास महत्व रखता है जो किसी भी खूबसूरत चीज या नजारे को अपने कैमरे में कैद कर लेना पसंद करते हैं । विश्व फोटोग्राफी दिवस उन सभी फोटोग्राफर्स को समर्पित है। विश्व फोटोग्राफी दिवस कला, विज्ञान, शिल्प और फोटोग्राफी के इतिहास का एक वार्षिक, विश्वव्यापी उत्सव है।
20 अगस्त: सद्भावना दिवस (Sadbhavana Diwas)
सद्भावना दिवस भारत में प्रत्येक वर्ष ’20 अगस्त’ को मनाया जाता है। इसे ‘समरसता दिवस’ तथा ‘राजीव गाँधी अक्षय ऊर्जा दिवस’ के नाम से भी जाना जाता है। यह महत्त्वपूर्ण दिवस भारत के दिवंगत भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की स्मृति में मनाया जाता है। राजीव गाँधी सरकार का एकमात्र मिशन दूसरों के लिये अच्छी भावना रखना था। भारत के सभी धर्मों के बीच सामुदायिक समरसता, राष्ट्रीय एकता, शांति, प्यार और लगाव को लोगों में बढ़ावा देने के लिये यह दिवस हर साल ’20 अगस्त’ को काँग्रेस पार्टी द्वारा केक काटकर मनाया जाता है।
26 अगस्त: महिला समानता दिवस (Women’s Equality Day)
महिला समानता दिवस (अंग्रेज़ी: Women’s Equality Day, प्रत्येक वर्ष ’26 अगस्त’ को मनाया जाता है। न्यूजीलैंड दुनिया का पहला देश है, जिसने 1893 में ‘महिला समानता’ की शुरुवात की। अमरीका में ’26 अगस्त’, 1920 को 19वें संविधान संशोधन के माध्यम से पहली बार महिलाओं को मतदान का अधिकार मिला, जिसके चलते 26 अगस्त को महिला समानता दिवसमनाया जाता है।
29 अगस्त: राष्ट्रीय खेल दिवस (National Sports Day)
राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त को हॉकी के महान् खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती के दिन मनाया जाता है। दुनिया भर में ‘हॉकी के जादूगर’ के नाम से प्रसिद्ध भारत के महान् व कालजयी हॉकी खिलाड़ी ‘मेजर ध्यानचंद सिंह’ जिन्होंने भारत को ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक दिलवाया, उनके प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए उनके जन्मदिन 29 अगस्त को हर वर्ष भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है।
30 अगस्त: लघु उद्योग दिवस (Small Industry Day)
लघु उद्योग दिवस (Small Industry Day) प्रत्येक वर्ष ’30 अगस्त’ को मनाया जाता है। यह दिवस लघु उद्योगों को बढ़ावा देने और बेरोज़गारों को रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मनाया जाता है। भारत जैसे विकासशील देश में आर्थिक विकास के लिए लघु उद्योगों की महत्त्वपूर्ण भूमिका है।
Important Days 2022: माह-वार (Month Wise)
उम्मीदवार दी गई तालिका में माह-वार सभी महत्वपूर्ण दिनों और तिथियों को देख सकते हैं।
FAQs: Important Days In August 2022
Q1. विश्व युवा दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर: हर साल 12 अगस्त, 2022 को विश्व युवा दिवस मनाया जाता है।
Q2. अगस्त 2022 में कौन से महत्वपूर्ण दिन हैं?
उत्तर: उम्मीदवार उपरोक्त लेख में अगस्त 2022 के सभी महत्वपूर्ण राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दिनों को देख सकते हैं।
Recent Posts: