Latest Hindi Banking jobs   »   National Mountain Climbing Day 2022 in...

National Mountain Climbing Day 2022 in Hindi: जानिए क्यों मनाया जाता है नेशनल माउंटन क्लाइम्बिंग डे, पढ़े इतिहास और महत्व के बारे

National Mountain Climbing Day 2022 in Hindi: जानिए क्यों मनाया जाता है नेशनल माउंटन क्लाइम्बिंग डे, पढ़े इतिहास और महत्व के बारे | Latest Hindi Banking jobs_3.1


National Mountain Climbing Day 2022: हर साल 1 अगस्त को राष्ट्रीय पर्वतारोहण दिवस (National Mountain Climbing Day) मनाया जाता है. पर्वत वे भू-आकृतियाँ हैं जिनकी ऊँचाई उनके आसपास के क्षेत्र से कम से कम 1000 फीट (300 मीटर) या इसे अधिक होती है. राष्ट्र के लिए पहाड़ों का भौगोलिक महत्व है क्योंकि वे प्राकृतिक सीमाओं के रूप में कार्य करते हैं. प्रत्येक वर्ष लोगों को पर्वतारोहण के रोमांचकारी अनुभव से अवगत कराने के लिए राष्ट्रीय पर्वतारोहण दिवस (National Mountain Climbing Day) मनाया जाता है. नेशनल माउंटेन क्लाइंबिंग डे इस बात का प्रतीक है कि हमें अपने जीवन में एक बार पहाड़ पर चढ़ने का अनुभव होना चाहिए. बहुत से लोगों को पर्वतारोहण का साहसिक शौक होता है. इस लेख में, हमने राष्ट्रीय पर्वतारोहण दिवस 2022 (National Mountain Climbing Day 2022) के सभी पहलू जैसे इतिहास और महत्व पर चर्चा की है.



Important Days In August 2022

National Mountain Climbing Day 2022: History

राष्ट्रीय पर्वतारोहण दिवस पर्वतारोहियों बॉबी मैथ्यूज और जोश मैडिगन (Bobby Mathews and Josh Madigan) को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है. 1 अगस्त 2015 को, बूबी मैथ्यूज और जोश मैडिगन ने न्यूयॉर्क में स्थित एडिरोंडैक पर्वत की सभी 46 चोटियों पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की. वे 1 अगस्त को 46वें व्हाइट फेस माउंटेन चोटी पर चढ़ने में कायमाब हुए थे.

माउंट एवरेस्ट दुनिया का सबसे ऊंचा पर्वत है और कंचनजंगा भारत की सबसे ऊंची चोटी है. माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले पहले भारतीय अवतार सिंह चीमा वर्ष 1965 में थे. इससे पहले 15 विदेशियों ने अवतार सिंह से पहले ही माउंट एवरेस्ट की सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ने का मील का पत्थर हासिल कर लिया था. बछेंद्री पाल 30 साल की उम्र में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला बनीं. 2010 में 16 साल की उम्र में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय अर्जुन वाजपेयी थे. COVID-19 महामारी के दौरान लोगों को पर्वतारोहण के लिए प्रेरित करने के लिए उन्होंने हर घर में एवरेस्ट चैलेंज नामक चैलेंज शुरू किया गया था.

National Mountain Climbing Day 2022: Significance

पर्वतारोहण के लाभों के बारे में लोगो को जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय पर्वतारोहण दिवस मनाया (National Mountain Climbing Day) जाता है. बहुत से लोगों को पहाड़ पर चढ़ने का शौक होता है और इसे अपने शौक के तौर पर करते हैं. पर्वतारोहण के माध्यम से लोग प्रकृति की सुंदरता का आनंद ले सकते हैं. पर्वतारोहण के शारीरिक के साथ-साथ मानसिक लाभ भी होते हैं. पहाड़ पर चढ़ना हमारे शरीर के लिए एक अच्छा व्यायाम है क्योंकि यह हमारे शरीर को स्वस्थ और फिट रखता है. जब हम पहाड़ पर चढ़ते हैं तो हमारे रक्त की आरबीसी या लाल रक्त कोशिकाएं बढ़ जाती हैं. पर्वतारोहण के द्वारा व्यक्ति का मन मजबूत हो सकता है और शक्ति का निर्माण भी हो सकता है जो जीवन की कठिनाइयों को दूर करने में मदद करेगा. माउंटेन क्लाइम्बिंग डे पर लोगों को हाइकिंग, ट्रेकिंग, रॉक क्लाइम्बिंग आदि गतिविधियों के लिए प्रोत्साहित किया जाता है.

Bank Holidays In August 2022: जानें अगस्त महीने में किस-किस दिन बैंक रहेंगे बंद, देखें राज्यवार छुट्टियों की पूरी सूची


adda247

FAQs: National Mountain Climbing Day 2022

Q.1 राष्ट्रीय पर्वतारोहण दिवस 2022 कब मनाया जाता है?

Ans. राष्ट्रीय पर्वतारोहण दिवस 2022, 1 अगस्त 2022 को मनाया जाता है.

Q.2 राष्ट्रीय पर्वतारोहण दिवस 2022 क्यों मनाया जाता है?

Ans. राष्ट्रीय पर्वतारोहण दिवस 2022 पर्वतारोहियों बॉबी मैथ्यूज और जोश मैडिगन को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है.

International Friendship Day 2022, History & Significance_80.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *