Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS SO and IBPS Clerk Main...

IBPS SO and IBPS Clerk Main Exam on the same day- What Will Happen? (क्या होगा अगर IBPS SO और IBPS क्लर्क मेंस एक ही दिन हों? )

IBPS SO and IBPS Clerk Main Exam on the same day- What Will Happen? (क्या होगा अगर IBPS SO और IBPS क्लर्क मेंस एक ही दिन हों? ) | Latest Hindi Banking jobs_3.1


IBPS Clerk
2020:
IBPS ने हाल ही में, IBPS Clerk 2020 recruitment और IBPS PO 2020 recruitment के लिए online registration window re-open के लिए एक नोटिस जारी किया है. इससे उन सभी उम्मीदवारों को एक मौका मिलेगा जो इन परीक्षाओं में शामिल होना चाहते थे, पर कोरोना  के चलते ग्रेजुएशन फाइनल रिजल्ट में हुई देरी की वजह से पहले फॉर्म नहीं भर पाए थे.अब, वे सभी उम्मीदवार जो IBPS notification 2020 के तहत पहले आवेदन नहीं कर पाए थे , new notification के तहत आवेदन कर सकते है और इस भर्ती के तहत अपने सपनो को साकार कर सकते हैं.

IBPS ने उन सभी उम्मीदवारों को एक और मौका दे रहा है, जो इस साल इस एग्जाम में हिस्सा लेने से चूक गये थे. हम नीचे IBPS Clerk Exam 2020 से सम्बंधित important dates दे रहे हैं:


IBPS Clerk
2020 – Exam Dates

Events

Important
Exam Dates (Tentative)

IBPS Clerk Supplementary Notification

October 20, 2020

IBPS Clerk
Prelims

December 5,
12 & 13, 2020

IBPS Clerk Mains

January 24,
2021


IBPS SO 2020: अब IBPS SO की बात करें, तो हाल ही में, IBPS ने  28 अक्टूबर 2020 को सभी बड़े अखबारों में IBPS SO 2020 रिक्रूटमेंट से सम्बन्धित एक विज्ञापन जारी किया है. उस notification के अनुसार, IBPS,  6 specializations में स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स (specialist Officers) की भर्ती करेगा. यह भी कहा गया है कि IBPS जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पदों की संख्या और योग्यताओं के बारे में सभी जानकारी भी शेयर करेगा. Following are the important dates
for IBPS SO 2020
:

Events

Date

Online
Registration Start Date

02-11-2020

Online
Registration Last/End Date

23-11-2020

Preliminary
Exam Date

26-12-2020
and 27-12-2020

Main Exam
Date

24-01-2021

हमें स्टूडेंटस की ओर से बहुत सारी queries मिल रही हैं कि वे confused हैं कि अगर  IBPS Clerk और IBPS SO मेंस, दोनों की परीक्षा एक ही दिन 24 जनवरी 2021 को हैं, तो अब क्या होगा? ये दोनों मेंस परीक्षाएं clash कर रही हैं , तो स्टूडेंटस केवल एक ही बात जानना चाहते हैं – What will happen if both these exam clashes on the same
day?


IBPS SO and IBPS Clerk Mains on the same day? (क्या होगा अगर IBPS SO और  IBPS क्लर्क मेंस एक ही दिन हों? )

आईबीपीएस की ओर से दी गयी तारीखों के अनुसार, यह स्पष्ट है कि आईबीपीएस एसओ और आईबीपीएस क्लर्क ( IBPS SO and IBPS Clerk) दोनों के लिए मुख्य परीक्षा एक ही दिन होगी। लेकिन चिंता की बात नहीं है, क्योंकि Experts के अनुसार यह बहुत संभव है कि आईबीपीएस इन दोनों में से किसी एक परीक्षा की तारीख को किसी दूसरे दिन पर कर देगा। इसके अलावा, इससे पहले कभी भी IBPS ने एक ही दिन में अपनी दो परीक्षाओं का आयोजन नहीं किया है और इसकी संभावना अधिक है कि आईबीपीएस (IBPS) किसी एक परीक्षा की तारीख में बदलाव के बारे में एक अधिसूचना जारी करेगा। यह अलग-अलग Dates स्टूडेंट्स के लिए हेल्पफुल रहेंगी , क्योंकि इससे clash होने की दुविधा खत्म हो जायेगी।


लेकिन हम आपको सलाह देते हैं कि आप मेन्स परीक्षा की तारीख को लेकर  चिंतित होने के बजाए पहले आगामी प्रीलिम्स परीक्षा पर ध्यान केंद्रित करें। IBPS SO के लिए प्रीलिम्स की तारीख 26 और 27 दिसंबर 2020 है और IBPS क्लर्क के लिए प्रीलिम्स परीक्षा की तारीख 5, 12 और 13,  दिसंबर 2020 है। उम्मीदवारों को इस समय प्रीलिम्स के लिए अपने प्रीपरेशन को अच्छा करना होगा। इसके लिए आपको सिलेबस और परीक्षा पैटर्न के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। प्रीलिम्स परीक्षा के लिए IBPS SO और IBPS क्लर्क के लिए परीक्षा पैटर्न निम्नलिखित हैं: 


IBPS SO 2020 Exam Pattern:

S.No

Sections

No. of
Questions

Maximum Marks

Duration

1

English
Language

50

25

40 minutes

2

Reasoning

50

50

40 minutes

3

Quantitative
Aptitude

50

50

40 minutes

 

Total

150

125

120 minutes

to know more about the syllabus and the exam pattern and
other details about  IBPS SO, check the link below:

IBPS SO 2020: Check details  

IBPS Clerk 2020 Exam Pattern:

S.No

Section

No. of
Questions

Maximum Marks

 
Duration

1

English
Language

30

30

20 minutes

2

Quantitative
Aptitude

35

35

20 minutes

3

Reasoning
Ability

35

35

20 minutes

 

Total

100

100

60 minutes

to know more about the syllabus and the exam pattern and
other details about  IBPS Clerk 2020, check the link below:

 IBPS Clerk Syllabus & Exam Pattern 2020 : परीक्षा पैटर्न, प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा का विस्तृत सिलेबस 

read more,

IBPS PO Vacancy 2020 Increased: Check Additional IBPS PO
Vacancies

IBPS Clerk Preparation 2020: Preparation Tips &
Strategy for IBPS Clerk Prelims Exam

IBPS Clerk Recruitment 2020 : जानिए रिक्तियां, भर्ती प्रक्रिया, पात्रता मानदंड, परीक्षा पैटर्न

 

Click here to share your views

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *