Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk Recruitment 2020 : जानिए...

IBPS Clerk Recruitment 2020 : जानिए रिक्तियां, भर्ती प्रक्रिया, पात्रता मानदंड, परीक्षा तिथियां, ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, परीक्षा पैटर्न

 IBPS Clerk Recruitment 2020 : जानिए रिक्तियां, भर्ती प्रक्रिया, पात्रता मानदंड, परीक्षा तिथियां, ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, परीक्षा पैटर्न | Latest Hindi Banking jobs_2.1

IBPS Clerk 2020 Notification (Out): Online Application, Check IBPS Official Website Link, recruitment process, eligibility criteria, exam dates, apply online, exam pattern

IBPS Clerk 2020 Notification- Institute of Banking Personnel Selection ने IBPS Clerk Recruitment notification  2020  जारी कर दी है. IBPS ने  1 सितंबर को अपनी IBPS official website में IBPS clerk notification 2020 pdf जारी की थी. जिसके बाद 2 सितम्बर से ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. उम्मीदवारों को जल्द से जल्द ऑनलाइन आवेदन कर देना चाहिए. IBPS Clerk online apply 2020 करने की अंतिम तिथि  23 सितंबर 2020 है. उम्मीदवार बेसब्री से IBPS क्लर्क भर्ती 2020 नोटिफिकेशन की प्रतीक्षा कर रहे थे. IBPS क्लर्क 2020 भर्ती 2 चरणों में आयोजित की जाएगी – IBPS Clerk prelims 2020 और IBPS Clerk Mains 2020 परीक्षा. इस IBPS Recruitment 2020 Notification के साथ ही IBPS ने  IBPS Clerk exam date 2020 भी जारी कर दी है. इस लेख में इस भर्ती से सम्बंधित सभी जानकारियां मौजूद हैं. 
निम्न जानकारियां आप यहाँ प्राप्त कर सकते हैं –

IBPS Clerk 2020 Notification PDF Out : IBPS क्लर्क नोटिफिकेशन जारी 

 और वे सभी छात्र जो इस अवसर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, आधिकारिक आईबीपीएस क्लर्क 2020 अधिसूचना पीडीएफ को सीधे लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। नीचे दिए गए। IBPS क्लर्क 2020 अधिसूचना में भर्ती प्रक्रिया, पात्रता मानदंड, परीक्षा तिथियां, ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, परीक्षा पैटर्न और अन्य जानकारियां शामिल हैं, जिनका जिक्र हम यहाँ करेंगे. 

IBPS Clerk 2020 Notification- Download PDF

IBPS Notification 2020

Organisation IBPS
IBPS Official Website Link ibps.in
Post Clerk
Vacancy 1500+
IBPS Clerk 2020 Application Mode Online
Start Date of Online Application 02.09.2020
Last Date of Online Application 23.09.2020
Download of call letters for Pre- Exam Training* 17.11.2020 onwards
Conduct of Pre-Exam Training* 23.11.2020 to 28.11.2020
Recruitment Process Prelims + Main Exams
Education Eligibility Graduate on or
before 23.09.2020
Age Eligibility Minimum: 20 years Maximum: 28 years (As on 01.09.2020)
Online Examination – Preliminary 05.12.2020, 12.12.2020 and 13.12.2020

IBPS Clerk 2020 Apply Online: Direct Link

IBPS Clerk 2020 regsitration में उम्मीदवारों की मदद के लिए हम यहाँ direct link  उपलब्ध करा रहे हैं, जिससे उम्मीदवारों को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े. आपको बता दें कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया  2 सितंबर से शुरू होगा और 23 सितंबर 2020 आयोजित की जाएगी. जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते है, उन्हें अंतिम दिन की प्रतीक्षा नहीं करनी चाहिए. किसी भी तरह की server या technical समस्या से बचने के लिए जल्द से जल्द आवेदन कर दें. आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए IBPS Clerk 2020 online apply के डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें और आवेदन करें. 



Click here to Check IBPS Clerk Application Form 2020 Link 

IBPS Clerk 2020 Online Coaching for Prelims- Adda247

Bank Maha Pack (1 Year Validity

IBPS Clerk 2020 Application Fees : आवेदन शुल्क

IBPS क्लर्क अधिसूचना पीडीएफ में उल्लिखित IBPS Clerk Application Fees 2020 निम्नलिखित है, उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन विंडो क्लोज होने से पहले अपना आवेदन शुल्क जमा करना होगा.  फीस का भुगतान किए बिना आपका  IBPS Clerk 2020 online application स्वीकार्य नहीं किया जायेगा. 
For SC/ST/PWBD/EXSM candidates Rs. 175/- (inclusive of GST)
For all others Rs. 850 /- (inclusive of GST)

IBPS Clerk 2020 Exam Dates : परीक्षा तिथि

IBPS ने Pre-Exam Training (if feasible), प्रीलिम्स परीक्षा और मेंस परीक्षा आयोजित करने के लिए अस्थायी तिथियां जारी की हैं. IBPS ने अधिसूचना में उल्लेख किया है कि PET या प्री-exam ट्रेनिंग केवल उसी स्थिति में आयोजित की जाएगी अगर उसे आयोजित करना सुरक्षित और संभव हुआ.  IBPS क्लर्क परीक्षा तिथि 2020 नीचे दी गई है:

IBPS Clerk 2020 Events

IBPS Clerk 2020 Important Dates

IBPS Clerk 2020 Notification 1st September 2020
IBPS Clerk Online Application Form Link Starts On 2nd September 2020
Last Date to Apply Online for IBPS Clerk Exam 23rd September 2020
Payment of Application Fees Duration 2nd-23rd September 2020
Last Date for Printing Application 23rd September 2020
IBPS Clerk Prelims Examination 5th, 12th & 13th December 2020
IBPS Clerk Mains Examination 24th January, 2021

यह भी देखें – 

IBPS Clerk 2020 Participating Banks : भर्ती में भाग लेने वाले बैंक

निम्नलिखित IBPS क्लर्क 2020 भर्ती में भाग लेने वाले बैंकों की सूची है. लिपिक या क्लर्क स्तर की भर्ती प्रत्येक राज्य के लिए होती है और इस प्रकार चयनित उम्मीदवारों को उस विशेष राज्य में काम करना होगा. आप विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की जांच कर सकते हैं, 
  • Bank of Baroda
  • Canara Bank
  • Indian Overseas Bank
  • UCO Bank
  • Bank of India
  • Central Bank of India
  • Punjab National Bank
  • Union Bank of India
  • Bank of Maharashtra
  • Indian Bank
  • Punjab & Sind Bank

IBPS Clerk Vacancy 2020 : रिक्तियां 

इस वर्ष इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन ने  IBPS Clerk 2020-2021 recruitment के तहत1500+ रिक्तियों को जारी किया है, जबकि पिछले साल IBPS Clerk Vacancy 12075+ थी, 2020 में रिक्तियों की संख्या में भारी गिरावट आई है, जिसका कारण देश में चल रही महामारी है. फिर भी यह भर्ती महामारी के बीच बैंकिंग उम्मीदवारों के लिए एक बड़ा अवसर है, इसलिए आपको इसके लिए प्रयास अवश्य करना चाहिए. बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, इंडियन बैंक जैसे कई बैंकों ने IBPS Clerk 2020-2021 भर्ती के लिए अपनी रिक्तियों की सूचना नहीं दी है, इसलिए हम उम्मीद कर सकते हैं कि भविष्य में IBPS Clerk Vacancy 2020 की संख्या बढ़ सकती है.

State Number of Vacancies
Andaman & Nicobar Island 0
Andhra Pradesh 10
Arunachal Pradesh 01
Assam 16
Bihar 76
Chandigarh 06
Chhattisgarh 05
Dadra & Nagar Haveli and Daman & Diu 04
Delhi 67
Goa 17
Gujarat 119
Haryana 35
Himachal Pradesh 40
Jammu & Kashmir 05
Jharkhand 55
Karnataka 29
Kerala 32
Lakshadweep 2
Ladakh 0
Madhya Pradesh 75
Maharashtra 334
Manipur 02
Meghalaya 01
Mizoram 01
Nagaland 05
Odisha 43
Puducherry 03
Punjab 136
Rajasthan 48
Sikkim 01
Tamil Nadu 77
Telangana 20
Tripura 11
Uttar Pradesh 136
Uttarkhand 18
West Bengal 125
Total  1,555

IBPS Clerk 2020 Eligibility Criteria : पात्रता मापदंड 

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ने IBPS clerk fficial notification pdf में IBPS Clerk 2020 Eligibility Criteria यानी IBPS क्लर्क पात्रता मानदंड का उल्लेख किया है. IBPS क्लर्क 2020 भर्ती के लिए आवेदन सिर्फ वाही उम्मीदवार कर सकते हैं, जो IBPS द्वारा जारी किये गए पात्रता मापदंड को पूरा करते हैं. पात्रता मापदंड में निम् लिखित विषयों को शामिल किया गया है –  आयु, शिक्षा योग्यता, राष्ट्रीयता, कंप्यूटर साक्षरता और स्थानीय भाषा का ज्ञान. 

IBPS Clerk 2020 Age Criteria – आयु सीमा

IBPS Clerk 2020 के लिए आयु मापदंड 1 सितंबर 2020 के अनुसार निम्न है.

  • Minimum Age: 20 years
  • Maximum Age: 28 years

यानी एक उम्मीदवार का जन्म 02.09.1992 से पहले और 01.09.2000 के बाद न हुआ हो (दोनों तिथियां सम्मिलित हैं)

श्रेणी के अनुसार आयु में छूट भी है.

IBPS Clerk 2020 Education Qualification Criteria : शैक्षणिक योग्यता

IBPS क्लर्क 2020 शैक्षिक योग्यता मानदंड के अनुसार 23 सितंबर 2020 तक ग्रेजुएशन पूरी हो चुकी हो. केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से कम से कम ग्रेजुएशन या इसके समकक्ष कोई अन्य डिग्री हो. वाही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. 
Computer Literacy: कंप्यूटर सिस्टम में ऑपरेटिंग और कामकाज का सामान्य ज्ञान अनिवार्य है यानी उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर ऑपरेशंस / लैंग्वेज में सर्टिफिकेट / डिप्लोमा / डिग्री होनी चाहिए / हाई स्कूल / कॉलेज / इंस्टीट्यूट में से किसी एक विषय के रूप में कंप्यूटर / इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की पढ़ाई होनी चाहिए.
Proficiency in the Official Language : राज्य / केंद्र शासित प्रदेश की आधिकारिक भाषा में प्रवीणता (उम्मीदवारों को पता होना चाहिए कि राज्य / संघ राज्य क्षेत्र की आधिकारिक भाषा को कैसे पढ़ना / लिखना और बोलना है) जिसके लिए उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, होनी चाहिए. जिस क्षेत्र से आपने आवेदन किया है अगर आपको वह की क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान नहीं है तो आपको चयन प्रक्रिया से बाहर किया जा सकता है. 

IBPS Clerk 2020 Notification: Frequently Asked Questions

Q. IBPS ने IBPS क्लर्क 2020 अधिसूचना पीडीएफ कब जारी हुआ?
Ans.IBPS ने IBPS क्लर्क 2020 के लिए आधिकारिक भर्ती अधिसूचना 1 सितंबर 2020 को जारी कर दी है.

Q. मुझे IBPS Clerk 2020 नोटिफिकेशन पीडीएफ कहां से मिल सकता है?
Ans. आप आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर या यहां दिए गए लिंक के माध्यम से अधिसूचना की जांच कर सकते हैं

Q. IBPS क्लर्क 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत और अंतिम तिथि क्या है?
Ans. पात्र उम्मीदवार IBPS क्लर्क 2020 के लिए 2 सितंबर से 23 सितंबर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Q. आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार IBPS क्लर्क भर्ती के लिए प्रीलिम्स परीक्षा कब आयोजित होगी?
Ans. 05.12.2020, 12.12.2020 and 13.12.2020 


Q. IBPS क्लर्क 2020 भर्ती के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता क्या है?

Ans.उम्मीदवार के पास 23.09.2020 तक स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. राज्य / संघ राज्य क्षेत्र की राजभाषा में प्रवीणता भी आवश्यक है

Register here to recieve updates and study material for IBPS Clerk 2020 Recruitment