Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB Selection Process 2023: जानिए...

IBPS RRB Selection Process 2023: जानिए IBPS RRB में कैसे होता हैं सिलेक्शन, देखें PO, क्लर्क समेत अन्य पदों की पूरी चयन प्रक्रिया

IBPS RRB Selection Process 2023

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट @ibps.in पर जारी अधिसूचना PDF में  RRB सलेक्शन प्रोसेस 2023 की पूरी जानकारी दी है। IBPS RRB ऑफिस असिस्टेंट, ऑफिसर स्केल I, II, III की 8938 रिक्तियों के इच्छुक उम्मीदवारों को अपने आवेदन करने वाले पद के सलेक्शन प्रोसेस से अच्छी तरह वाकिफ होना चाहिए. इस आर्टिकल में, हमने प्रत्येक पद के लिए परीक्षा पैटर्न के साथ  RRB सलेक्शन प्रोसेस 2023 (IBPS RRB Selection Process 2023) पर जानकारी उपलब्ध कराई है.

IBPS RRB Selection Process For PO & Clerk

IBPS RRB सलेक्शन प्रोसेस 2023 (IBPS RRB Selection Process 2023) उस पद पर निर्भर करती है जिसमें उम्मीदवार रुचि रखता है. IBPS RRB ऑफिस असिस्टेंट (Multipurpose) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा क्लियर करनी होगी. IBPS RRB PO के लिए पूरी प्रक्रिया में प्रीलिम्स, मेंस और इन्टरव्यू शामिल हैं. ऑफिसर स्केल II, III के लिए IBPS RRB चयन प्रक्रिया में सिंगल ऑनलाइन परीक्षा और इन्टरव्यू शामिल होता है. उम्मीदवार नीचे दिए गए पद की विस्तृत IBPS RRB चयन प्रक्रिया 2023 (IBPS RRB Selection Process 2023) के माध्यम से जा सकते हैं.

IBPS RRB Selection Process: Overview

IBPS RRB सलेक्शन प्रोसेस 2023 की डिटेल्स निचे दिए गए हैं, जिसमें परीक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण बिंदु शामिल हैं-

IBPS RRB Selection Process Overview
Organization Institute of Banking Personnel Selection
Exam Name IBPS RRB Exam 2023
Post PO, Clerk, Officer Scale II, III,
Vacancies 8938
Category Bank Job
IBPS RRB Notification PDF 1 June 2023
Selection Process Prelims, Mains, Interview (Depend on the Post)
Official Website @ibps.in

IBPS RRB Selection Process 2023 For Clerk

IBPS RRB ऑफिस असिस्टेंट (Multipurpose) के लिए  RRB सलेक्शन प्रक्रिया में दो चरण शामिल हैं: प्रीलिम्स और मेंस| प्रीलिम्स परीक्षा में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण होने वाले और चयनित होने वाले उम्मीदवारों को मेंस परीक्षा में भाग लेने की अनुमति मिलती है । क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में उनका प्रोविजनल अलॉटमेंट  मेंस परीक्षा में उनके प्रदर्शन और RRB द्वारा रिपोर्ट की गई उपलब्ध रिक्तियों की संख्या के आधार पर होगा। IBPS RRB क्लर्क का पहला चरण निम्नलिखित पैटर्न पर आधारित होगा।

IBPS RRB Clerk Exam Pattern 2023 For Prelims Exam
Name Of The Section Number Of Questions Maximum Marks Time Duration
Reasoning 40 40 Composite Time Of 45 Minutes
Numerical Ability 40 40
Total 80 80

उम्मीदवार RRB सलेक्शन प्रोसेस 2023 के दूसरे चरण के लिए IBPS RRB क्लर्क परीक्षा पैटर्न नीचे दी गई तालिका में देख सकते हैं-

IBPS RRB Clerk Mains Exam Pattern 2023
Name Of The Section  Number Of Questions Marks Time Duration
Reasoning Ability 40 50 Composite Time Of 2 Hours
Numerical Ability 40 50
General Awareness 40 40
English/Hindi Language 40 40
Computer Knowledge 40 20
Total 200 200

adda247

IBPS RRB Selection Process 2023 For PO

PO के लिए  RRB सलेक्शन प्रोसेस में 3 चरण हैं: प्रीलिम्स, मेंस और इन्टरव्यू । ऑफिसर स्केल I के पद के लिए प्रीलिम्स परीक्षा को सफलतापूर्वक पास करने वाले और चयनित होने वाले उम्मीदवार मेंस परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे। मेंस परीक्षा से शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को फिर एक कॉमन इंटरव्यू में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। यह इन्टरव्यू  संबंधित प्राधिकारी के मार्गदर्शन में NABARD  और IBPS के सहयोग से नोडल क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों द्वारा आयोजित किया जाएगा। यहां, हमने प्रीलिम्स परीक्षा के लिए IBPS RRB PO परीक्षा पैटर्न पर जानकारी दी है-

IBPS RRB PO Exam Pattern 2023 For Prelims Exam
Name of the test No. of Questions Maximum Marks Duration
Reasoning 40 40 Composite time of 45 minutes
Quantitative Aptitude 40 40
Total 80 80

नीचे दी गई तालिका में, हमने   RRB सलेक्शन प्रोसेस2023 के दूसरे चरण के लिए IBPS RRB PO परीक्षा पैटर्न को प्रदर्शित किया है-

IBPS RRB PO Mains Exam Pattern 2023
Name of the Test No. of Questions Maximum Marks Duration
Reasoning Ability 40 50 Composite time of 120 minutes
Quantitative Aptitude 40 50
General Awareness 40 40
English Language* 40 40
Hindi Language* 40 40
Computer Knowledge 40 20
Total 200 200

IBPS RRB Selection Process For Officer Scale II, III

ऑफिसर स्केल  II (जनरलिस्ट और स्पेसिलिस्ट ) और स्केल III के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार सिंगल ऑनलाइन परीक्षा में भाग लेंगे। सिंगल ऑनलाइन परीक्षा से शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को फिर एक सामान्य इन्टरव्यू  में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। यह इन्टरव्यू  NABARD  और IBPS की सहायता से संबंधित प्राधिकरण के परामर्श से नोडल क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों द्वारा आयोजित किया जाएगा। IBPS RRB GBO के लिए सिंगल ऑनलाइन परीक्षा पैटर्न दी गई तालिका में प्रदान किया गया है।

IBPS RRB Exam Pattern 2023 For GBO
Sections Questions Marks Time Duration
Reasoning Ability 40 50 Composite Time Of 2 Hours
Quantitative Aptitude & Data Interpretation 40 50
Financial Awareness 40 40
English/Hindi 40 40
Computer Knowledge 40 20
Overall 200 200

 

IBPS RRB Trends
IBPS RRB Clerk Cut Off Trend of Last 5 Years (2018-2022)
IBPS RRB PO Prelims Cut Off Trend (2018-2022)
IBPS RRB Clerk Prelims Exam Analysis Trend (2018-2022)
IBPS RRB PO Prelims Exam Analysis Trend

adda247

Related Posts 
IBPS RRB PO Syllabus IBPS RRB Clerk Syllabus
IBPS RRB PO Salary IBPS RRB Clerk Salary
IBPS RRB PO Eligibility IBPS RRB Clerk Eligibility Criteria
IBPS RRB PO Cut Off IBPS RRB Clerk Cut Off
IBPS RRB PO Previous Year Papers  IBPS RRB Apply Online 2023
IBPS RRB Vacancy 2023 IBPS RRB Participating Banks 2023

 

Daily Vocabulary Words 1 June 2023: Improve Your Vocabulary_150.1

FAQs

मुझे RRB सलेक्शन प्रोसेस2023 कहां मिल सकती है?

RRB सलेक्शन प्रोसेस2023 पर दिए गए पोस्ट में विस्तार से चर्चा की गई है।

क्लर्क के लिए, IBPS RRB सलेक्शन प्रोसेस 2023 में क्या – क्या शामिल है?

क्लर्क के लिए RRB सलेक्शन प्रोसेस2023 में प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा शामिल है।

PO के लिए, IBPS RRB सलेक्शन प्रोसेस 2023 में क्या – क्या शामिल है?

PO के लिए RRB सलेक्शन प्रोसेस2023 में प्रीलिम्स, मेंस परीक्षा और इन्टरव्यू शामिल हैं।

ऑफिसर स्केल II, III के लिए IBPS RRB सलेक्शन प्रोसेस 2023 में क्या – क्या शामिल है?

ऑफिसर स्केल II, III के लिए RRB सलेक्शन प्रोसेस 2023 में सिंगल ऑनलाइन परीक्षा और इन्टरव्यू शामिल है।

IBPS RRB 2023 के लिए कुल कितनी रिक्तियां हैं?

IBPS RRB 2023 के लिए कुल रिक्तियां 8938 हैं।