IBPS RRB PO/Clerk Reasoning Quiz
एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं की एक इनपुट पंक्ति दी जाती है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है।
इनपुट— study tips strategies article week vocabulary
चरण I- article strategies study tips vocabulary week
चरण II- IO14 GV30 GW10 RK12 LI30 VV12
चरण III- 5 3 1 3 3 3
चरण IV- 15 9 3
उपर्युक्त व्यवस्था का अंतिम चरण, चरण IV है। उपरोक्त दिए गए चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये।
इनपुट: english current affairs based hindu thoughts
Q1. चरण II में, निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व दायें से तीसरा है?
(a) UR18
(b) ZV10
(c) FM 14
(d) MH14
(e) इनमें से कोई नहीं
L1 Difficulty 2
QTags Input-Output
Q2. चरण III में दायें छोर से तीसरी और चरण IV में बायें छोर से पहली संख्याओं का योग क्या होगा?
(a) 24
(b) 30
(c) 61
(d) 12
(e) इनमें से कोई नहीं
L1 Difficulty 2
QTags Input-Output
Q3. चरण II में ZV10 और SG24 के ठीक बीच में, निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व है?
(a) UR18
(b) RW10
(c) FM 14
(d) MH14
(e) इनमें से कोई नहीं
L1 Difficulty 2
QTags Input-Output
Q4. चरण IV में दायें छोर से दूसरी और चरण III में बायें छोर से तीसरी संख्याओं का गुणनफल क्या होगा?
(a) 5
(b) 8
(c) 2
(d) 11
(e) इनमें से कोई नहीं
L1 Difficulty 2
QTags Input-Output
Q5. अंतिम चरण में निम्नलिखित में से कौन-सा सभी अंकों का योग है?
(a) 17
(b) 35
(c) 29
(d) 46
(e) इनमें से कोई नहीं
L1 Difficulty 2
QTags Input-Output
Solutions (1-5):
In the given Input-Output question the logic is—
For step I- Words are arranged according to alphabetical order.
For Step II- For Letter- Reverse of the 2nd letter and the 2nd last letter.
For Number- If the total number of letters is even then it is multiplied with 3 and if it is odd then it is multiplied with 2.
For Step III- The digits of the numbers in the previous step are added.
For step IV- the first number is multiplied with last number, similarly 2nd number from left is multiplied with 2nd number from right.
INPUT— english current affairs based hindu thoughts
STEP I- affairs based current english hindu thoughts
STEP II- UI14 ZV10 FM 14 MH14 RW10 SG24
STEP III- 5 1 5 5 1 6
STEP IV- 30 1 25
S1. Ans. (d)
S2. Ans. (e)
S3. Ans. (d)
S4. Ans. (a)
S5. Ans. (e)
Directions (6-10): प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथन दिए गए हैं जिसके बाद कुछ निष्कर्ष दिये गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वो सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों को पढ़िए और फिर सभी तीनों कथनों को एक साथ लेते हुए निर्णय कीजिये कि दिया गया कौन-सा निष्कर्ष दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है। अपना उत्तर इस प्रकार दीजिये:
उत्तर दीजिये—
(a)यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b)यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है।
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं।
Solutions (6-10):
S6. Ans.(e)
Sol.
S7. Ans.(a)
Sol.
S8. Ans.(c)
Sol.
S9. Ans.(d)
Sol.
S10. Ans.(b)
Sol.
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और इन प्रश्नों का ध्यानपूर्वक उत्तर दीजिये।
आठ व्यक्ति, अर्थात- A, B, P, R, T, X, V और Z वृत्ताकार मेज के चारों ओर बैठे हैं और उन सभी का मुख मेज के अंदर की ओर है तथा उनमें से प्रत्येक विभिन्न संख्या पसंद करता है, अर्थात- 5, 7, 18, 8, 10, 16, 21 और 15, लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हो।
वह व्यक्ति, जिसे संख्या 21 पसंद है, A के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। V, T के विपरीत बैठा है। A का निकटतम पड़ोसी B के विपरीत बैठा है, जिसे वह संख्या पसंद है जो एक पूर्ण घन है। X, P के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है, जिसे वह संख्या पसंद है, जो 5 का गुणज है। A को संख्या 15 पसंद है और वह संख्या 18 को पसंद करने वाले व्यक्ति के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। P के निकटतम पड़ोसी को संख्या 8 पसंद है। T को संख्या 16 पसंद है और वह P के अगले स्थान पर बैठा है। V, Z के ठीक दायें बैठा है, जो R के विपरीत बैठा है। P जिस संख्या को पसंद करता है वह V द्वारा पसंद की जाने वाली संख्या से दोगुनी है।
Q11. यदि A से वामावर्त दिशा में गिना जाए, तो A और संख्या 16 पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य कितने व्यक्ति हैं?
(a) चार
(b) तीन
(c) दो
(d) पांच
(e) इनमें से कोई नहीं
L1 Difficulty 2
QTags Circular seating arrangement
Q12. T के दायें से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) A
(b) X
(c) R
(d) Z
(e) इनमें से कोई नहीं
L1 Difficulty 2
QTags Circular seating arrangement
Q13. वह व्यक्ति निम्नलिखित में से कौन सी संख्या पसंद करता है, जो संख्या 8 पसंद करने वाले व्यक्ति के विपरीत बैठा है?
(a) 8
(b) 7
(c) 15
(d) 21
(e) इनमें से कोई नहीं
L1 Difficulty 2
QTags Circular seating arrangement
Q14. निम्नलिखित में से चार किसी निश्चित प्रकार से समान हैं, तो निम्नलिखित में से कौन सा समान प्रारूप का अनुसरण नहीं करता है?
(a) X
(b) B
(c) P
(d) T
(e) Z
L1 Difficulty 2
QTags Circular seating arrangement
Q15. X के बाएं से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) R
(b) Z
(c) T
(d) A
(e) इनमें से कोई नहीं
L1 Difficulty 2
QTags Circular seating arrangement
Solutions (11-15):
Sol.
S11. Ans.(c)
S12. Ans.(d)
S13. Ans.(b)
S14. Ans.(a)
S15. Ans.(e)
You may also like to Read: