प्रिय पाठको,
नाम: निलेश तेज सिंह राव मोरोलिया
साक्षात्कार: RRB GENERAL BANKING OFFICER SCALE 2
स्थान: होटल वर्षा इन, औरंगाबाद
दिनांक: 17/01/17
समय: प्रातः 8:30
मैं होटल प्रातः 8:40 पर पहुँच गया. बायोमेट्रिक और दस्तावेज सत्यापन में करीब एक घंटा लग गया. मैं साक्षात्कार देने के लिए पंक्ति में सातवें स्थान पर खड़ा था. साक्षात्कार करीब 11:30 बजे शुरू हुआ. नीचे मैंने अपने साक्षात्कार के अनुभव आपसे साँझा किये है.
साक्षात्कार पैनल: एक महिला और पांच पुरुष थे. वह सभी सीनियर बैंक अधिकारी थे जोकि लगभग 50 की आयु के रहे होंगे.
मैंने सभी को गुड मोर्निंग कहा और उनमे जो महिला अधिकारी थी उन्होंने मुझे बैठने के लिए कहा.
व्यक्तिगत प्रश्न:
M1 (मैंने सोचा कि आयु में सबसे बड़े होने के कारण वह इस पैनल के अध्यक्ष होंगे और सबसे अधिक प्रश्न पूछेंगे ),
आपका नाम क्या है ?
सर, मेरा नाम निलेश तेज सिंह राव मोरोलिया है
M1: आप कहाँ से सम्बंधित है ?
Me: सर मैं नागपुर जिले के छोटे से गावं से सम्बंधित हूँ .
M1: नागपुर में कहाँ ?
Me: सर, तालुका कटोल
M1: अपने परिवार के बारें में बताइए ?
Me: सर, मेरे परिवार में छ: सदस्य है, पापा, मम्मी, बड़ा भाई और इनकी पत्नी और उनकी तीन साल की बेटी . मेरे पिता किसान है .
M1: बेटी ? बहुत अच्छी बात है
M1: अभी खेत में कौन सी फसल है ?
Me: सर, गेहू , चना
M1: आप खेत में जाते हो ?
हाँ सर जब भी वक़्त मिलता है मैं खेत जाना पसंद करता हूँ
M1: नागपुर का ऑरेंज बहुत फेमस है, आपके खेत में ऑरेंज की फसल होती है ?
Me: ऑरेंज तो नहीं पर मेरे खेत में मोसंबी है .
M1: इस साल कितने रुपये की मोसंबी हुई ?
Me: सर, 70000 की, इस बार विमुद्रीकरण की वजह से रेट गिर गए थे इसलिए इनकम कम हुई .
( मैंने जानकर विमुद्रीकरण शब्द का प्रयोग किया क्योकि मैनें इस संदर्भ में सभी तथ्य की जानकारी एकत्रित की थी . पर उन्होंने इस से सम्बंधित कोई प्रश्न नही पूछा)
M1: तो अभी कौन सा बहार चल रहा है ?
( मुझे याद नहीं था , जल्दी में बोल दिया )
Me: सर, विंटर बहार
(सभी हँसने लगे )
M3: ये कौनसा बहार होता है भाई ?
(आचानक मुझे याद आया )
Me: सर, अम्बिया बहार बोलते है उसे
M2: अम्बिया बहार क्यों बोलते है ?
Me: क्योकि सर इसी सीजन में आम के पदों का बाहर आता है, इसलिए अम्बिया बहार कहते है .
M1: आज कल क्या कर रहे हो ?
Me: मैं तिरुपति बैंक में क्लर्क(केशियर) के पद पर कार्य कर रहा हूँ .
Me: कितने साल से काम कर रहे हो ?
सर, 2 साल और 3 महीने से
सर, 2 साल और 3 महीने से
M1: किस तरह का काम करते हो TUCB में ?
Me: सर मैं अलग अलग तरह का काम करता हूँ जैसे cash, clearing, diposits, Rd/Fd, social schemes और सभी काउंटर पर काम करता हूँ बस लोन को छोड़कर .
M1: TUCB भी क्लीयरिंग में पार्टिसिपेट करती है ,?
Me: जी सर
M3: क्या यह लोकल बैंक है ?
Me: सर ऑपरेशनल एरिया बैंक है जिसके अंतर्गत नागपुर, वर्धा , चंद्रपुर और मुंबई आते है .
M1: इसका मुख्यालय कहाँ है ?
Me: सर नागपुर में
M1: औरंगाबाद में है क्या ब्रांच ?
Me: सर औरंगाबाद में ब्रांच थी, पर उस में लोस होने के कारण मॅनॅग्मेंट ने उसे बंद करने का फैसला किया .
M1: तुम्हारे बैंक का CD अनुपात कितना है ?
Me: माफ़ कीजिये सर मुझे याद नहीं है .
( मैं इसका आसानी से उत्तर दे सकता था मुझे बैंक द्वारा दिए गए ऋण और डिपाजिट का टोटल पता था, पर CD अनुपात का एक्चुअल कांसेप्ट याद नहीं आ रहा था )
M2: CD अनुपात क्या है ?
( मुझे से पूछे गए पिछले प्रश्न पर आधारित था , M1 ने कहाँ)
M1: जितना पता होगा उतना ही बताओ
Me: सर, CD अनुपात ऋण से सम्बंधित है . बैंक द्वारा दिए गए ऋण की दर है .
M1: कुछ हद तक सही है
( फिर उन्होंने पूरा कांसेप्ट बताया )
M2: प्राथमिक क्षेत्र के ऋण से क्या तात्पर्य है ?
Me: सर ,भारतीय रिजर्व बैंक ने यह सभी वाणिज्यिक बैंकों और निजी बैंकों के लिए अपने द्वारा दिए गए कुल ऋण का कुछ प्रतिशत प्राथमिक क्षेत्र अर्थात अर्थात 40% आरक्षित करने के लिए अनिवार्य किया है. प्राथमिक क्षेत्र के अंतर्गत कृषि और उस से संबंधित गतिविधियां, किसान, मजदूर और कारीगर, लघु और अति लघु उद्योगों आते हैं. इस क्षेत्र को बैंक द्वारा विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है .
M2:तिरुपति अर्बन कोआपरेटिव बैंक से पहले आप कहाँ काम करते थे ?
(मुझे कंपनी का पूरा नाम याद नहीं था और जल्दी में मैं बोलने में अटक गया और कहाँ )
सर, मैं कोआपरेटिव सोसाइटी में काम करता था .
M2: किस कोआपरेटिव सोसाइटी में?
(अब मैंने अपने दिमाग पर बल दिया और कहाँ )
Me: सर , समृद्ध जीवन मल्टीस्टेट मुल्टीपरपस कोआपरेटिव सोसाइटी में काम करता था.
M1: न्यूज़ पेपर में आया था कि समृद्ध जीवन में कुछ फ्रॉड हुआ था, क्या हुआ था वहाँ?
Me: सर , कोआपरेटिव सोसाइटी ऋण दे सकती है पर उन्हें सार्वजानिक क्षेत्र से डिपाजिट प्राप्त करने का अधिकार नहीं है. सेबी ने निदेशक को चेतावनी दी थी कि छोटे निवेशको और जनता से डिपाजिट प्राप्त करने का अधिकार नहीं है पर कंपनी यह काम जारी रखा . अब इसकी सीबीआई जांच हो रही है औरसीबीआई और इसका ओडिशा मेगा चिट फण्ड स्कैम के साथ जोड़ रही है. यह मामला अब चिट फण्ड बिजनेस के अंतर्गत चल रहा है . सेबी के अनुसार यह सोसाइटी उचित अधिकार न होने पर भी यह कार्य कर रही थी.
M1: अच्छा तो इसलिए आपने रिजाइन कर दिया ?
Me: नहीं सर , मैंने ये स्कैम से पहले ही रिजाइन कर दिया था . मैं हमेशा से बैंक सेक्टर में कम करना चाहता था और मैं लम्बे समय से बैंकिंग एग्जाम की तैयारी कर रहा हूँ . मैं सरकारी बैंक मैं ज्वाइन करना चाहता हूँ , इसके आलावा सर मेरे पास TUCB में कार्य करने का अवसर है . अपने स्किल और बैंकिंग क्षेत्र में एक्सपीरियंस के लिए मैंने SJMMCS से रिजाइन कर दिया और TUCB को ज्वाइन कर लिया .
( मुझे लगा कि वो पूछेंगे कि ,” तुम SJMMCS में एक ऑफिसर के पद पर काम कर रहे थे तो आपने TUCB में क्लर्क के पद पर क्यों ज्वाइन किया ?”
(मैं इस प्रश्न के लिए पहले से ही तैयार था पर उन्होंने नहीं पूछा)
M1: आपकी बैंक भी SJMMCS जैसे तो नहीं है ना?
Me: नहीं सर, यह ऐसी कंपनी नहीं है .
M1: आप RRB में जोकि ग्रामीण क्षेत्र में काम करने जा रहे है , आप किसानो की किस प्रकार सहायता करेंगे ?
Me: सर गावं से संबंधित होने के कारण मैं ग्रामीण लोगो के विचारो से भलीभांति परिचित हूँ. उनकी समस्याओ को मैं अच्छी तरह समझाता हूँ ( M1 बीच में दखल देते हुए कहाँ )
M1: किस तरह की प्रॉब्लम फेस करनी पढ़ती है रूरल एरिया में ?
Me: आमतौर पर उनके पास खरीफ़ और रबी की फसल बोने के समय धन नहीं होता है तो वह साहूकारों से धन ऋण लेते है, जिसका वह भारी ब्याज वसूल करते है. यदि सुखा पद जाए तो जो इन्वेस्ट किया हो वो भी वापस नहीं मिलता. इस केस में वह आत्म-हत्या करने के लिए मजबूर हो जाते है .
M1: अगर सुखा पड़ जाये, और किसान लोन वापस करने में असमर्थ है तो बैंकर होने के नाते आप क्या करेंगें?
Me: एक बैंकर होने के नाते, मैं कोशिश करूँगा कि जो भी योजना सरकार द्वारा कृषि और किसानो के लिए शुरू की गयी है जो किसानो तक पहुचे ताकि किसानो को साहुकारो के पास न जाना पड़े .
RRBs एक विशेष प्रयोजन से शुरू किया गया बैंक है जोकि ग्रामीण अर्थव्यवस्था के विकास और किसानो के उद्धार के लिए स्थापित किया गया है, तो यह मेरी जिम्मेदारी है कि सूखे के समय किसानो को ऋण चुकाने के लिए अधिक समय दे सकूँ और साहुकारो से किसानो के शोषण होने से रोक सकूँ .
M3: कौन से योजना सरकार द्वारा किसानो के लिए शुरू की गयी है ?
Me: आर्या(ARYA)( Attracting Rural Youth towards Agriculture),प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, साइल हेल्थ कार्ड (Soil Health Card), परम्परागत कृषि विकास योजना , मूल्य स्थिरीकरण योजना, कृषि डाक योजना .
M1+L1 : आपसे बात करके अच्छा लगा, अब आप जा सकते है, आल द बेस्ट .
यह साक्षात्कार 15 मिनट तक चला . केवल पैनल के प्रमुख ही उत्साही प्रतीत हुए और उन्होंने ही सबसे अधिक प्रश्न पूछे . प्रमुख द्वारा महिला सदस्य से प्रश्न पूछने के लिए कहाँ गया पर उन्होंने प्रश्न नहीं पूछा .
सभी का धन्यवाद .
I Hope this would be helpful for those who are having interview in the near future.
GIVE YOUR BEST