Latest Hindi Banking jobs   »   सक्सेस स्टोरी: आशुतोष शुक्ला (SBI क्लर्क)

सक्सेस स्टोरी: आशुतोष शुक्ला (SBI क्लर्क)

सक्सेस स्टोरी: आशुतोष शुक्ला (SBI क्लर्क) | Latest Hindi Banking jobs_2.1
नमस्कार मैं हूँ आशुतोष शुक्ला, मैं bankersadda का एक दैनिक पाठक हूँ.मैंने अपनी ग्रेजुएशन 2014 में मैकेनिकल इंजीनियरिंग से पूरी की थी लेकिन मेरे कॉलेज द्वारा मुझे नौकरी प्राप्त नहीं हो सकी क्यूंकि मेरी अंतिम परीक्षाओं के दौरान मैं बीमार हो गया था, लेकिन वो कहते हैं न कि जो होता है अच्छे के लिए होता है, तो मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ, इसके बाद मैंने बैंकिंग कि परीक्षाओं की तैयारी की शुरुआत की मेरी यात्रा में कई ऐसे मुकाम आये जिनसे मैं बहुत निराश हुआ लेकिन ये मुकाम मुझे मेरी मंजिल प्राप्त करने से नहीं रोक पाए.

मैंने बहुत सी परीक्षाएं दी जैसे:
सक्सेस स्टोरी: आशुतोष शुक्ला (SBI क्लर्क) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

*Rrb po 2014 रिटन क्लियर नहीं हुआ
*Ibps po 2014 क्लियर नहीं हुआ
*Sbi po 2015 प्री क्लियर नहीं हुआ (19 अंक)
*Lic ado क्लियर नहीं हुआ
*Rrb po 2015 इंटरव्यू के लिए क्लियर नहीं हुआ – 96 अंक
*Ibps po 2015 क्लियर नहीं हुआ 62 अंक
*Ibps clerk 2015 फाइनल लिस्ट में नाम नहीं आया अंक=137,कट-ऑफ=148
*Lic aao क्लियर नहीं हुआ अंक=223, कट-ऑफ=255
*Sbi po 2016 अंतिम लिस्ट में नाम नहीं आया मेन्स में 107 अंक इंटरव्यू में 22 अंक 
*Sbi clerk सिलेक्टेड
*Ibps 2017 इंटरव्यू के लिए चयनित
*Rrb po2017 इंटरव्यू के लिए चयनित

तो अंत में मेरा sbi clerk और ibps po और rrb po इंटरव्यू के लिए चयन हुआ. यह केवल BANKERSADDA की साइट और ADDA247 एप्प की सहायता से संभव हो पाया. मेरी रीजनिंग और गणित काफी अच्छी है क्यूंकि मेरा गणित का बैकग्राउंड है लेकिन मेरी अंग्रेजी इतनी अच्छी नहीं थी लेकिन bankersadda की सहायता से मैं सभी परीक्षाओं में अंग्रेजी के वर्ग में सफल हो गया.

विद्यार्थियों के लिए सुझाव~

रीजनिंग के लिए अभ्यास कीजिये और रीजनिंग का कोई शॉर्टकट नहीं है. adda एप्प से टेस्ट सीरीजों को हल कीजिये और प्रश्नों को हल कीजिये.
*गणित के लिए अपनी गणना की गति बढ़ाइए, शुरुआत में अंकगणित के स्थान पर डाटा व्याख्या और सरलीकरण हल कीजिये क्योंकि अंकगणित हल करने में कम से कम 1 से 1.5 मिनट का समय लागत है.
*अंग्रेजी के लिए, BA की क्विज और वोकैब पढ़िए. sbi po डिसक्रिपटिव में मुझे adda की सहायता से 35 अंक प्राप्त हुए. मैंने BA की साइट से अनुच्छेद और पत्र के पैटर्न का अनुसरण किया.
*कंप्यूटर के लिए, मैं दृढ़ता से यह सुझाव दूंगा की आप पहले एक या दो बार कंप्यूटर कैप्सूल पढ़िए और adda पर कम से कम 100 क्विज हल करें ऐसा करने से आप 1500 प्रश्नों को हल करेंगे जो की बहुत से भी अधिक है. कृपया किताबों में समय नष्ट ना करें. केवल एक बार कैप्सूल पढ़िए और अधिक से अधिक क्विज करिए.
*और अंत में सामान्य जागरूकता के भाग के लिए मैंने केवल bankersadda के पॉवरकैप्सूल और करंट अफेयर्स का अध्ययन किया जो की पर्याप्त है. एक बार ध्यानपूर्वक कैप्सूल का अध्ययन कीजिये और महत्वपूर्ण चिन्हों को अंकित कीजिये जिनका आप 6 या 7 बार आरंभ से अध्ययन कर सकें, शुरू में यह कठिन लगता है, लेकिन बाद में यह याद रखना आसान हो जाता है.
~और अंत में बैंकिंग का चयन इस पर निर्भर नहीं की आप कौन से प्रश्न का चयन करते हैं बल्कि यह इस पर निर्भर है कि आप कौन सा प्रश्न छोड़ते हैं, तो प्रश्नों के चयन में समझदारी दिखाइये.
~bankersadda और इसकी टीम का बहुत बहुत धन्यवाद.

शांत हु तो ये न समझो की समुन्दर में रवानी ही नही|

जिस दिन उठूंगा उठूंगा तूफ़ान बनकर अभी तो हमने उठने की ठानी ही नही||

भवदीय-
आशुतोष शुक्ला

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *