IBPS RRB की अधिसूचना जारी की जा चुकी है. ऐसे में आपकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए हम आपके लिए हिंदी की प्रश्नोतरी लाये है. आपनी तैयारी को तेज करते हुए अपनी सफलता सुनिश्चित कीजिये…
निर्देश (1-5) : नीचे कुछ वाक्यांश या शब्द समूह दिए गए हैं और उसके बाद पांच ऐसे शब्द दिए गए हैं जो एक ही शब्द में वाक्यांश का या उस शब्द समूह का अर्थ प्रकट करते हैं. आपको पता लगाना है कि वह शब्द कौन-सा है जो वाक्यांश का सही अर्थ प्रकट करता है. उस विकल्प की संख्या ही आपका उत्तर है.
Q1. एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना या ले जाना
(a) खिसका हुआ
(b) उखड़ा हुआ
(c) स्थानच्युत
(d) विस्थापित
(e) स्थानांतरित
Q2. इंद्रियों को जीतने वाला
(a) अजातशत्रु
(b) इंद्रस्वामी
(c) जितेंद्रिय
(d) मुमुक्षु
(e) साधु
Q3. एक ही कोख से जन्म लेने वाला
(a) संतति
(b) जातक
(c) आत्मज
(d) सहोदर
(e) बच्चा
Q4. अपनी इच्छा से चलने वाला
(a) स्वेच्छाचारी
(b) स्वच्छंद
(c) अराजक
(d) स्वेच्छक
(e) इच्छाधारी
Q5. जो हर हाल में हो ही जाए
(a) होनहार
(b) अवश्यंभावी
(c) भाग
(d) तत्पर
(e) त्वरित
निर्देश (6-10) : नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक रिक्त स्थान छूटा हुआ है और उसके नीचे पांच शब्द सुझाए गए हैं. इनमें से कोई एक उस रिक्त स्थान पर रख देने से वह वाक्य एक अर्थपूर्ण वाक्य बन जाता है. सही शब्द ज्ञात कर उसको उत्तर के रूप में अंकित कीजिए. दिए गए शब्दों में से सर्वाधिक उपयुक्त का चयन करना है.
Q6. सुनसान जंगल में …………. धुंध के बीच वो खंडहर भुतहा इमारत जैसा लग रहा था?
(a) बर्फानी
(b) बादली
(c) घनी
(d) डरावनी
(e) मधुर
Q7. भारत में खेती और खेतिहर दोनों संकट के ……….. से गुजर रहे हैं.
(a) व्यवधान
(b) रोग
(c) निदान
(d) मजे
(e) दौर
Q8. एक व्यक्ति ने कहा कि पूरा परिवार ………. काम करता है तो भी महीने की कमाई पूरी नहीं पड़ती.
(a) बैठ कर
(b) जोत कर
(c) जुटा कर
(d) मिल कर
(e) सटा कर
Q9. आज पूरी दुनिया में आजादी और ………. के लिए आंदोलन चल रहे हैं.
(a) गुलामी
(b) लोकतंत्र
(c) राजतंत्र
(d) तानाशाही
(e) बदनामी
Q10. पिछले कुछ ……….. में भ्रष्टाचार एक अहम मुद्दे के तौर पर उभरा है.
(a) वर्षों
(b) पलों
(c) युगों
(d) देशों
(e) राज्यों
निर्देश (11-15) : नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में शब्दों का एक समूह या कोई वाक्यांश मोटे अक्षरों में लिखा गया है. वाक्य के नीचे (a), (b), (c), या (d) विकल्प दिए गए हैं. इनमें से उस विकल्प का चयन कीजिए जो कि वाक्य में मोटे अक्षरों वाले भाग की जगह ले ले. अगर कोई विकल्प उस मोटे अक्षरों वाले भाग की जगह नहीं ले सकता हो तो उत्तर (e) दीजिए अर्थात् ‘संशोधन आवश्यक नहीं’.
Q11. बहुत से लोगों की गिर उठ जाने के बाद ही आंखें खुलती हैं.
(a) तोड़ फोड़ के बाद
(b) सबक सिखाने उपरांत
(c) अपनी ढफली बजाने के बाद
(d) ठोकर खाने के बाद
(e) संशोधन आवश्यक नहीं
Q12. अच्छे आदमियों को अपने मुँह मियाँ लड्डू बनना शोभा नहीं देता.
(a) अपने दांत निपोरना
(b) अपने मुंह मियां मिट्ठू बनना
(c) अपनी खाल खींचना
(d) अपने सुर में सुर मिलाना
(e) संशोधन आवश्यक नहीं
Q13. युवकों को अपने पैरों पर चल कर ही विवाह करना चाहिए.
(a) अपनी इच्छा शक्ति से
(b) अपना डेरा जमा कर
(c) अपने पैरों पर खडे़ होन पर
(d) अपना घर बसा कर
(e) संशोधन आवश्यक नहीं
Q14. मेरा दोस्त अचानक बाजार में मिल गया, कहने लगा तुम तो यार दूज के चांद हो गए हो.
(a) ईद के चांद हो गए हो
(b) खा खा कर गोलगप्पा हो गए हो
(c) किस मिट्टी के बने हो
(d) सूखकर कांटा हो गए हो
(e) संशोधन आवश्यक नहीं
Q15. मैंने उसके मुँह पर सच सच कह दिया, तो वह मुझे आंख दिखाने लगा.
(a) मारने लगा
(b) नीचा दिखाने लगा
(c) गोपनीय बात बताने लगा
(d) मक्कारी पर उतर आया
(e) संशोधन आवश्यक नहीं
- सपनो की उड़ान: Ummul khair(उम्मुल खैर)
- How Hindi Language can help you to score in IBPS RRB 2017 ?
- एक लक्ष्य होना जरुरी – सपने सच करने के लिए आपको सपने देखने होंगे
- ख़ुद को दें एक नयी शुरुआत
- अब नहीं तो कब???
- IBPS RRB 2017 के लिए हिंदी की प्रश्नोतरी